फेसबुक एकाउंट की आईडी कैसे बनाये 2024 – 9 आसान स्टेप

आज की पोस्ट में हम Facebook Account Ki Id Kaise Banaye के तरीके जानेंगे जिससे कि आप Facebook पर अपना खुद का एक नया Facebook Account अर्थात Facebook Ki Id बना सके और आप Facebook का आसान से Use कर सके।

इंटरनेट पर फेसबुक सबसे फेमस और सबसे पापुलर सोशल मीडिया है जहाँ हर एक इंटरनेट User के आने की चाहत होती है जिससे वह फेसबुक पर अपना खुद का एकाउंट आईडी बनाकर अपनी फोटो, वीडियो, स्टोरी आदि फेसबुक शेयर कर सके और इसका उपयोग करके फेसबुक से पैसे भी कमा सके।

वैसे तो अधिकतर लोग Facebook पर मनोरंजन के लिए आते है, टाइम पास करने के लिए आते है लेकिन बहुत से लोग फेसबुक का उपयोग जानकारी आदान – प्रदान करने के लिए करते है जिससे उनका ज्ञान बढ़ता है और वह ज्यादा लोगो के साथ कनेक्ट हो पाते है जिससे उनको ज्यादा लोग जानते है और वह इंटरनेट पर पापुलर भी हो जाते है।

इसीलिए आज के समय में शायद ही कोई इंटरनेट User होगा जो Facebook का Use ना करता हो आप किसी बड़े अमीर व्यक्ति की बात करे या गरीब की, लड़को की बात करे या बुढो की अगर वह व्यक्ति इंटरनेट Use करता है तो वह Facebook भी Use करता है।

लेकिन यहाँ बहुत से नये लोग जो Facebook Use करना चाहते है उन्हे Facebook पर Account कैसे बनाये इसका तरीका पता नही है और वो Facebook की आईडी कैसे बनाये का तरीका खोज रहे तो यह पोस्ट उन्ही के लिए है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।

फेसबुक क्या होता है?

Facebook एक App और Social Media Website है जो कि इंटरनेट के एक पॉपुलर सोशल मीडिया में से एक है जिसका उपयोग दुनियाँ 80% से ज्यादा इंटरनेट User करते है जिसमें कुछ लोग फेसबुक से मनोरंजन, टाइम पास करते है और कुछ लोग फेसबुक का सही Use करके अपने लिए बिजनेस बिल्ड करते है और इससे पैसे भी कमाते है।

Facebook एक मात्र ऐसा सोशल मीडिया है जिसमें आपको चैट करने से लेकर, फ्रेंड बनाने, फोटो, वीडियो, टेस्ट आदि शेयर करने, ग्रूप, पेज बनाने, Facebook Watch और Facebook Ads Use करने का विकल्प मिलता है जो इनती सुविधा आपको दुसरे किसी सोशल मीडिया पर नही मिलती है।

फेसबुक की शुरूआत 2004 में हुई थी और आज फेसबुक का उपयोग करोड़ो लोग करते है यहाँ Facebook App और Website के अलावा भी फेसबुक के बहुत से प्रोडक्ट है जिसमें Instagram, Facebook Messenger, Facebook Ads आदि जिसका लोग अपनी जरूरत के हिसाब से Use करते है।

Facebook Account Ki ID Kaise Banaye

Facebook पर एकाउंट बनाना या Facebook आईडी बनाना एक बात होती है यह ऐसा प्रोसेस है जहाँ पर आप Facebook पर जाकर अपनी जानकारी देकर अपने नाम से Facebook पर एकाउंट बनाते है जो काफी आसान तपीका है जो कुछ इस प्रकार से आप फेसबुक एकाउंट की आईडी बना सकते है।

Step 1. फेसबुक की वेबसाइट पर जाये

Facebook पर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक की वेबसाइट पर जाना है जिसके लिए आप किसी Web Browser या Google में www.facebook.com सर्च करे जिसके बाद आप फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Step 2. नया अकाउंट बनाएँ पर कि्लक करे

ऊपर आप जैसा चित्र में देख पा रहे है यह फेसबुक में लॉगइन करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है क्योकि आपके पास पहले से एकाउंट नही है तो आप यहाँ लॉगइन नही कर सकते है यहाँ पर आपको सबसे पहले एकाउंट बनाना है जिसके लिए आपको “नया एकाउंट बनाएँ” के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 3. अपना पूरा नाम डाले

जब आप Create New Account के ऑप्शन पर कि्लक करते है तो Facebok पर एकाउंट आईडी बनाने के लिए आपका नाम क्या है वह भरना होता है जिसके लिए आपको दो बाँक्स दिखाई देगा यहाँ पहले बॉक्स में अपना First Name नाम लिखे और दूसरे में अपना Surname (टाइटल नाम) लिखे और नीचे Next पर कि्लक करे।

Step 4. अपना Date Of Birth डाले

जब आप नाम डालकर अपने स्टेप में जाते है यहाँ पर आपको अपना Date Of Birth (जन्मतिथि) डालना है यहाँ आपको पहले बाक्स में जन्म तारीक डालना है दूसरे में जन्म महीना सेलेक्ट करना है और तीसरे में जन्म का वर्ष सेलेक्ट करना है और नीचे दिये गये ऑप्शन Next पर कि्लक करना है।

Step 5. Email Id या मोबाइल नंबर से Signup करे

जब आप इस स्टेप में आते है यहाँ आपके पास दो विकल्प है कि आप मोबाइल नंबर या Email Id किस चीज से Facebook पर Signup करना चाहते है।

अगर आप मोबाइल नंबर से Facebook SignUp करना चाहते है तो यहाँ पर अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डाले और ओके पर कि्लक करे।

अगर आप Email Id से Facebook SignUp करना चाहते है तो सबसे पहले आपको “ईमेल से साइन अप करें’ पर कि्लक करना है फिर अपना Email Id डालना है फिर ओके पर कि्लक करना है।

Step 6. अपना लिंग (महिला/पुरूष) सेलेक्ट करे

जब आप इतना कार्य कर लेते है इस अगले स्टेप में आपको अपना लिंग सेलेक्ट करना है कि आप महिला है या पुरूष उस ऑप्शन पर टिक लगाये और फिर नीचे ओके पर कि्लक करे।

Step 7. फेसबुक एकाउंट आईडी का पासवर्ड बनाये

जैसे ही आप इतना कार्य कर लेते है अब आपको पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दिखाई देता है तो यहाँ पर कोई ऐसा पासवर्ड बनाये जो किसी को पता ना हो यहाँ पर आप 6 अंक या इससे ज्यादा का कोई पासवर्ड बना सकते है तो इस बॉक्स में एक पासवर्ड डाले और नीचे “साइन अप करें” के ऑप्शन पर कि्लक करे।

Step 8. Email Id/मोबाइल नंबर का Otp डाले

जैसे ही आप Sign up पर कि्लक करते है आपके दिये गये Email id या मोबाइल नंबर पर एक Otp सेंड होता है वह OTP आपको डालना होगा और OTP वेरीफाई करना होगा।

Step 9. आपका फेसबुक एकाउंट आईडी बन चुका है

जैसे ही OTP वेरिफाई कर लेगे आपका फेसबुक एकाउंट भी बन चुका होगा लेकिन यहाँ पर कुछ और भी ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको फ्रोफाइल फोटो लगाने, फेंड रिक्वेट भेजने आदि का ऑप्शन मिलेगा आप चाहे तो यह सभी कार्य यही पूरा कर सकते है या फिर इसको Skip करके सभी को हटा सकते है जिसके बाद आप अपने Facebook Account में लॉगइन हो जायेगे।

FAQs –

Q. Facebook पर एकाउंट आईडी बनाने के लिए किन चीजो की जरूरत है?

Ans – किसी चीज की नही अगर आप इंटरनेट Use करते है तो आपके पास सभी चीजे है और आप मोबाइल या किसी डिवाइस से फेसबुक पर फ्री में एकाउंट बना सकते है।

मोबाइल से फेसबुक एकाउंट की आईडी कैसे बनाये?

जो तरीका मैने इस पोस्ट में बताया है उससे मोबाइल से भी Facebook Account की Id बनाई जा सकती है या आप Facebook App डॉउनलोड करके भी मोबाइल से फेसबुक एकाउंट की आईडी बना सकते है

Q. फेसबुक पर एकाउंट आईडी कौन बना सकता है?

Ans – दुनियाँ का कोई भी व्यक्ति फेसबुक पर एकाउंट बना सकता है जिसकी उम्र 18 साल + होगी।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – फेसबुक एकाउंट की आईडी कैसे बनाये

तो दोस्तो यह थी कुछ जानकारी Facebok Account मतलब Facebook Ki Id बनाने के बारे में जिसमें हमने वेब ब्राउजर और Facebook App का Use करके Facebook Account Ki Id Kaise Banaye तरीके के बारे में बताया है जिससे आप आसानी के साथ Facebook का एकाउंट बना सके।

आशा करता हूँ ये जानकारी फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये या फेसबुक की आईडी कैसे बनाये आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको Facebook Account बनाने सबसे आसान तरीका मिल गाया होगा जिसकी मदद से आप आसानी से Facebook Ki Id बनाकर उसे Use कर सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में लिख सकते है।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment