Groww App क्या है कैसे यूज करे, चार्जेस, कितना सेफ, पूरा ग्रोव एप रिव्यू हिंदी में

Groww App Review in Hindi: अगर आप Stock Market में निवेश करने में रूचि रखते हैं तो आपको Groww App के बारे में जानकारी लेनी चाहिए कि Groww App क्या है? और इसका उपयोग करके अपने पैसो को Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में Invest कैसे किया जाता है।

आज के समय में Groww App स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए बिल्कुल सही प्लेटफार्म है जो काफी Easy Interface के साथ बिल्कुल Safe भी है और इसमें कोई Account Open करने का Charge भी नही लगता है।

इसलिए आज की पोस्ट में हम Groww App Review in Hindi करने वाले है जहाँ आपको Groww App की पूरी Details हिंदी में देने वाले है कि Groww App कैसे काम करता है? और इसमें निवेश करके पैसे कैसे कमाए जाते है।

वैसे तो यह Groww App एक टोटली रियल पैसे कमाने वाला Apps Investment Platform है जहाँ आप अपने पैसो को Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में Invest कर सकते है और इससे अच्छा रिटर्न कमा सकते है।

लेकिन आज के समय Groww App का बहुत से लोगो ने Use किया है खास करके वो लोग जिनको स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड की कोई जानकारी नही है फिर उन लोगो ने इसका उपयोग किया या तो Investment को सीखने के लिए या Groww App में Refer And Earn के जरिए 100 रूपये कमाने के लिए।

तो अगर आप Interested है और जानना चाहते है कि Groww App क्या है इसका Use कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Groww App संबंधी पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो आइए सबसे पहले जानते है कि Groww App के बारे में जानते है।

Table of Contents

Groww App Review in Hindi

App NameGroww App – Stock Market, Mutual Fund, Fixed Deposit
App Download1 करोड़ से ज्यादा
App Sizeडिवाइस के हिसाब से 20 से 40 Mb
Ratings4.5 स्टार
Groww App Review5 लॉख +
सेवाएंStock Market, Mutual Fund और Fixed Deposit
Groww App Downloadफ्री में यहाँ डॉउनलोड करे
एकाउंट ओपनिंग बोनस100 रूपये मिलेगा
रेफरल कमीशन100 रूपये मिलेगा

Groww App Details in Hindi

ग्रोव एप्प क्या है (What is Groww App in Hindi)

Groww App एक टोटली Investmet Application है जिससे आप Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में अपने पैसो Invest कर सकते है यह एक Online Stock Market Trading Mobile App है जो पूरी तरह Safe और Secure है।

इस Groww App की खासियत है कि यह आपको घर बैठे मोबाइल से ही Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits जैसे कई बेहतरीन सर्विस में निवेश करने की सुविधा देता है जिसमें एकाउंट बनाने से लेकर निवेश करने तक टोटली फ्री है जिसका आपको एक रूपये भी नही देना है।

अगर आप इन चीजो में Invest करने में रूचि रखते है तो यह Groww App आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है जिससे आप न सिर्फ इन चीजो मे निवेश कर सकते है बल्कि Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits किसी की पूरी जानकारी रख सकते है कि किस Stock में कितनी गिरावत आयी या उछाल आया।

इस Groww App से आप अपना घर बैठे ट्रेडिंग एकाउंट ओपन कर सकते है और अपने Groww App Trading Account को भी पूरी तरह मैनेज कर सकते है जहाँ आपको इन सभी कार्यो के लिए बीच में बिचौलिये की जरूरत नही होगी जो यह पूरी तरह सुरक्षित है जिससे बड़े – बडे लोग इस Groww App से निवेश करते है।

बहुत से लोगो को आज भी शेयर मार्केट के बारे में जानकारी नही है कि शेयर मार्केट क्या है और इसमे निवेश क्यो किया जाता है तो उदाहरण के लिए आप बैंक पैसे जमा करते है जहाँ बैंक आपको 2 से 4% ब्याज देता है उसी प्रकार आप शेयर मार्केट में पैसे जमा करते है जहाँ आपको ज्यादा ब्याज मिलता है जो 15% से भी ज्यादा होता है क्योकि यहाँ Stock के उतार चड़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है।

अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करने में कोई रूचि नही है तब भी इस Groww App का Use कर सकते है क्योकि इससे हर एक रेफरल के भी 100 रूपये मिलते है जो आप चाहे तो बैंक में Withdraw करे या शेयर मार्केट लगाकर इसके बारे सीख सकते है समझ सकते है जहाँ आपका एक भी रूपये अपनी जेब से नही लगेगा।

वैसे तो यह Groww App उन्ही लोगो के लिए है जो अपने पैसे को निवेश करके पैसे से पैसा कमाना चाहते है क्योकि Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits ही वो तरीका है जहाँ आपको अपने पैसे पर रिटर्न मिलता है आज अपने देश के जितने भी पैसे वाले अमीर लोग है वो इन्ही प्लेटफार्म का उपयोग करके पैसे से पैसा कमाते है।

Groww App कैसे काम करता है?

जैसा कि आप Groww App के बारे में समझ चुके है कि यह एक Investment App है जिसके जरिए आप Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में अपना पैसा Invest कर सकते है जहाँ आपको Stock Market के उतार – चड़ाव (Up/Down) के हिसाब से रिटर्न मिलता है।

जिसके लिए आपको सबसे पहले यह Groww App अपने मोबाइल फोन डॉउनलोड करना होता है और इसका एकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जैसे – Aadhaar Card, Pan Card, Bank Account आदि।

जब आपका एकाउंट Groww App में बन जाता है तो आपको 100 रुपये रेफरल कमीशन मिलता है जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है या इस पैसे को Groww App में Invest भी कर सकते है।

Groww App में ज्यादा पैसे निवेश करने के लिए आपको अपने बैंक एकाउंट से Groww App में पैसे Add करने होते है फिर उस पैसे को आप जहाँ चाहे स्टॉक मार्केट म्यूच्युअल फण्ड या FD में निवेश कर सकते है जहाँ आपको शेयर मार्केट के उतार – चड़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है।

जैसे – अगर आपने स्टॉक मार्केट म्यूच्युअल फण्ड या FD में आपने कुछ रूपये निवेश किया तो इस समय जो Price चल रहा होगा उस Price पर आप निवेश करते है और कुछ समय में या कुछ दिन, मनीनो या साल में उसका Price बढ़ जाता है तो जितना बढ़ेगा उतना आपका फायदा रिटर्न होता है।

लेकिन यह काम थोड़ा रिस्की भी है जैसे – आज आपने निवेश किया उसके बाद शेयर का Price कम हो जाये तो यहाँ पर आपको फायदे के बजाय नुकसान भी हो जाता है।

इसीलिए अगर आप Groww App में निवेश करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको इसके बारें में बेहतर समझना चाहिए कि Groww App कैसे Use करना है और इसमें निवेश करने का सही तरीका क्या है।

Groww App किस देश का है?

बहुत से लोग किसी App पर भरोसा करने से पहले ये जानना चाहते है कि यह App किस देश का है क्योकि यही से उनको भरोसा होता है वैसे भी बहुत सी App बाहरी देशो की भी होती है लेकिन यह Groww App अपने India में बनाई गयी App है जिसका हेडक्वाटर बंगलौर कर्नाटका भारत में स्थित है।

Groww App के संसथापक India के ही है जहाँ इस Groww App को Nextbillion Technology के द्वारा बनाया गया है मतलब इस Groww App में बाहरी देश का कोई हाथ नही यह पूरी तरह भारतीय App है।

ग्रोव एप्प चार्जेस क्या है (Groww App Charges in Hindi)

जैसा कि मैने आपको बताया है Groww App में एकाउंट बनाने और इससे निवेश करने तक आपको कोई चार्ज नही देना है जो काफी हद तक सही भी है लेकिन Groww App में भी कई तरह के चार्ज है जो आपको देने ही होगे जो आपको जानना काफी जरूरी है।

इंटरनेट पर आपको बहुत से लोग मिलेगे जो बताते है कि इसमें कोई चार्ज नही लगता हो जो विल्कुल गलत है क्योकि उन लोगो को किसी तरह आपको ज्वाइन करवाना है।

जैसे ही आप Groww App ज्वाइन करेंगे उन लोगो को 100 रूपये मिलते है इसलिए वो लोग ऐसा बोलते है कि Groww App में चार्ज नही लगता है आइए मैं बताता हूँ Groww App में कितने चार्जेस लगते है।

1. AMC Charge – Groww App का पहला चार्ज है AMC चार्ज अर्थात Annual Maintenance Charge जो 300 रूपये वाषिक होता है

2. ट्रांनजेक्शन चार्ज – यह वह चार्ज है जब आप कोई शेयर खरीदते है या बेचते है जो करीब 0.00325% होता है

3. कोरियर चार्ज – कोई भी कोरियर मगवाने पर आपको 80 से 100 रूपये देने होगे

4. GST Charge – यह शेयर पर लगने वाला चार्ज है जो 18% होता है।

5. अन्य चार्ज – इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी इक्विटी डिलेवरी पर 00.015% और इंट्रा डे पर 0.03.% चार्ज निर्धारित है इसके अलाव भी Groww App के कुछ हिडेन चार्ज हो सकते है जिसकी जानकारी पहले से न दी गयी हो।

क्या Groww App Safe है?

अगर आप Groww App में निवेश करना चाहते है तो आपके के लिए ये जानना जरूरी है कि क्या Groww App सेफ है या नही, तो अगर आप किसी App के बारे में जानना चाहते है कि वो App सही है मतलब सेफ है तो इसका सबसे बेहतर तरीका है उस App पर मिलने वाले रिव्यू और उसकी रेटिंग।

क्योकि ये Ratings और Reviews उन Users की होती है जो इस App को Use कर चुके होते है जिनको उस App के बारे बेहतर जानकारी होती है जहाँ तक Groww App का सवाल है तो इस App को Play Store पर 4.3 की रेटिंग मिली हुई है और इस App के प्रति लोगो के रिव्यू भी काफी अच्छे है जहाँ हम कह सकते है कि यह Groww App बिल्कुल सेफ है।

यहाँ तक की मैं खुद इस Groww App को Use करता हूँ और सिर्फ रेफर एण्ड अर्न करके 1200 रूपये तक कमाया भी है जिसमें 600 रूपये अपने बैंक में ट्रांसफर कर लिया है और 600 इसी Groww App में Invest कर दिया।

लेकिन अभी तक मुझे कोई चार्ज नही देना पड़ा और इस App से कोई दिक्कत भी नही आयी है इसलिए मैं खुद कहता हूँ ये Groww App काफी सेफ है आप इसका Use कर सकते है।

यह तो रहा Groww App के भरोसे की बात कि Groww App कितना Safe है आइए इसी भरोसे में इसके Customer Care (सपोर्ट) के बारे में जान लेते है कि कोई दिक्कत आने पर आपको हेल्फ कैसे मिल सकती है।

Groww App का Customer Care Number क्या है?

Groww App का Customer Care Number +91-9108800604 है जिसपर आप सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक आप इस नंबर पर Call करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

या Groww App का ज्यादा जानकारी के लिए आप Groww App की वेबसाइट https://groww.in/ पर भी जा सकते है जहाँ आपको Groww App की ज्यादा जानकारी मिल सकती है वैसे भी खुद Groww App में एक हेल्फ और सपोर्ट का ऑप्शन मिलता है इससे भी आप किसी तरह की Groww App संबंधी जानकारी ले सकते है।

Groww App कैसे Use करे

Groww App को Use करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जिसके बाद बाद Groww App को प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके इसमें अपना एकाउंट बना सकते है और Groww App का Use कर सकते है।

तो आइए सबसे पहले हम में लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में जानते है फिर हम Groww App को Download करके इसमें एकाउंट बनाने और इसे Use करने के तरीके जानेंगे।

Groww App में एकाउंट बनाने के लिए जरूरी Documents क्या है?

Groww App का उपयोग करने के लिए आपको Groww App में एकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको Documents आवश्यकता होती है तभी आप Groww App में एकाउंट बना पाते है।

तो आइए Groww App के बारे मे जानने के बाद इसमें एकाउंट बनाने के जरूरी Documents के बारे में भी जान लेते है कि Documents कौन – कौन से है।

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Bank Account
  • Mobile Number जो आपके आधार कार्ड और बैंक एकाउंट से लिंक हो
  • Email Id
  • एक सेल्फी मतलब आपकी फोटो
  • सिंगनेचर करने की जरूरत होगी

अगर आपके पास ये सभी Documents मौजूद है तो आप Groww App को Download करके Groww App में एकाउंट बना सकते है और Groww App का उपयोग कर सकते है।

जिसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड अपलोड करने की आवश्यता नही है बस आपको आधार Otp डालने की जरूरत होगी और आपका एकाउंट पूरी तरह बन जायेगा तो आइए सबसे पहले Groww App को Download कैसे करे का तरीका जानते है।

Groww App Download कैसे करे?

Groww App का Use करने के लिए आपको सबसे पहले Groww App अपने मोबाइल फोन में डॉउनलोड करना होगा।

Groww App को Download करने का तरीका काफी आसान है क्योकि यह Groww App Play Store पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे बहुत आसानी से डॉउनलोड कर सकते है।

इसके लिए आप अपना प्लेस्टोर Open करे और सर्चबार में टाइप करे Groww App और सर्च करे इतना करते ही ये Groww App आपके सामने आ जायेगी जहाँ बस आपको Install ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद ये Groww App खुद डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल फोन Install हो जायेगी।

लेकिन अगर आप प्लेस्टोर से डायरेक्ट इस तरह सर्च करके Groww App को Download करेंगे तो आपको रेफरल का 100 नही मिलेगा लेकिन अगर हमारे रेफरल लिंक या किसी दुसरे रेफरल लिंक से इस Groww App को डॉउनलोड करेंगे आपको 100 रूपये Account बनाने के बाद मिल जायेगा।

इस लिए आप मेरे रेफरल लिंक Use करे और यहाँ से Groww App Download करें और 100 रूपये का फायदा पाये तो आइए अब Groww App का एकाउंट बनाने का तरीका जानते है।

Groww App Download कैसे करे?

Groww App में Account कैसे बनाये?

Groww App को रेफरल लिंक के जरिए डॉउनलोड करने के बाद Groww App में Account बनाना बहुत आसानी के साथ बना सकते है और इसका उपयोग कर सकते है तो आइए अब जानते है कि Groww App में एकाउंट बनाने अर्थात Sign Up करने का तरीका क्या है।

1. Email Id से Groww App Sign Up करे?

Groww App में Signup करने के लिए सबसे पहले आपको Groww App Open करना है जहाँ आपको Continue With Google का एक ऑप्शन दिखाई देगा और उसके नीचे Continue With Other Email का भी एक ऑप्शन दिखाई देगा जैसे आपको चित्र में दिखाया गया है।

यहाँ आप इन दोनो ही ऑप्शन से Groww App Signup कर सकते है अगर आपके मोबाइल फोन में कोई Email Id है तो आप Continue With Google पर कि्लक करे जहाँ आपको अपनी Email Id दिखाई देगी जिसपर आपको कि्लक करना है और आप Groww App में Signup हो जायेगे।

अगर आपके मोबाइल फोन कोई Email Id Add नही है तो Continue With Other Email पर कि्लक करें जिसके बाद आपको कोई Email id डालनी होगी और उसका पासवर्ड डालना होगा तो आप Groww App में Signup हो जायेगें।

2. Mobile Number Verify करे

जब आप Email Id से Signup पूरा करके अपने पेज पर जाते है वहाँ आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है जहाँ आपना मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे यहाँ आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक एकाउंट के साथ लिंक है।

तो सबसे पहले अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डाले और Send Otp पर कि्लक करे जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp Send किया जाता है तो वह Otp डालें और अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।

3. Pan Number Verify करे

Groww App में मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद अपने पेज पर आपसे आपका Pan Number मागा जायेगा जहाँ आपको अपना पैन कार्ड वेरिफाई करना करना।

तो दिये गये गये Box में अपना Pan नंबर डालें जैसे ही आप Pan नंबर डालेंगे उसके नीचे आपको अपना नाम दिखाई देगा और उसके Create Account का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है

4. Aadhaar Number Verify करे

इस तरह अपना पैन नंबर वेरिफाई करने के बाद अब आपको अपना आधार वेरिफाई करना जहाँ इस स्टेप में आपको Proceed To Aadhar Esign का एक ऑप्शन दिखाई देगा इसी पर आपको कि्लक करना है।

अब यहाँ बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना और Send Otp पर कि्लक करना है अब आपके मोबाइल नंबर 6 अंको का एक Opt send किया जायेंगा तो वह Otp डाले और अपना आधार वेरिफाई करें।

5. Signature Verify करे

अगला स्टेप Signature Verify करने का है आधार वेरिफाई करने के बाद जैसे ही आप अगले पेज पर पहुँचते है आपको मोबाइल में ही Signature करने का ऑप्शन दिखाई देता है।

यहाँ पर बस आपको अपनी अंगुली से अपना Signature करना है मतलब बस आपको अपना नाम लिखकर सेव करना है तो आपका Signature Verify हो जायेगा।

6. Digilocker Documents For KYC

यहाँ तक सभी स्टेप पूरा करने के बाद Digilocker Documents For KYC करना हा जोकि यह भी एक kyc का ही पार्ट है जहाँ आप अपने एकाउंट को सिक्योर बना सकते है।

तो सिंगनेचर वेरिवाई के बाद अगले पेज पर Digilocker Documents For KYC का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है इसके बाद फिर से आधार नंबर डालना होगा जहाँ Otp send किया जायेगा वो otp यहाँ भर सबमीट कर देना है।

7. जरूरी जानकारी भरे

यहाँ तक Groww App के जरूरी स्टेप पूरा करने के बाद अब आपको अपने बारे में कुछ जानकारी भरनी है जैसे – Gender भरना होगा, Marital Status भरना होगा, अपनी Income बताना होगा, Trading Experience बताना होगा और अपना एक फोटो Upload करना होगा तो सभी कुछ अपना सही से भरें और सेव ऑप्शन पर कि्लक करें।

अब आपका Groww App में एकाउंट कैसे बनाए का प्रोसेस पूरा हो चुका है लेकिन आपका यह एकाउंट तुरंत Open नही होता है इतने करने के बाद 24 से 48 घण्टे Wait करना होगा तब आपका एकाउंट पूरी तरह एक्टीवेट होता है जहाँ आपको 100 रूपये रेफरल का मिल भी जाता है।

अब अगर आप निवेश करने को इच्छुक है तो इस 100 को भी स्टॉक मार्केट, म्यूचल फण्ड और FD में निवेश कर सकते है या इस पैसे को आप बैंक में Withdraw भी कर सकते है और इसके अलवा आप और पैसे Groww App में Add करके उसको भी निवेश कर सकते है।

Groww App में निवेश (Invest) कैसे करे?

Groww App के जरिए Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में Invest करना काफी आसान है मैं यहाँ आपको Stock Market में निवेश करने लिए Stock खरीदने का तरीका बताता हूँ।

जिससे आप आसानी के साथ Groww App में Invest कर सकते है तो आइए अगले स्टेप में जानते है कि Groww App में निवेश अर्थात Invest कैसे किया जाता है।

Groww App में निवेश (Invest) कैसे करे?

1. Open Groww App

जब आपका Groww App में पूरी तरह एकाउंट एक्टीवेट हो जाता है तब आपको उस Groww App को ओपन करना है जहाँ आपको नीचे में Stock, Mutual Fund और Fixed Deposits का तीन ऑप्शन दिखाई देगा जैसा आपको चित्र में दिखाया गया है।

यहाँ पर आपको सामने Stock, Mutual Fund का ऑप्शन दिखाई दे रहा है जबकि Fixed Deposits का ऑप्शन More पर कि्लक करने पर दिखाई देगा।

2. Investment ऑप्शन चुने

यहाँ से आप Stock, Mutual Fund और Fixed Deposits जिस किसी में भी आप निवेश करना चाहते उस ऑप्शन को आपको सलेक्ट करना मैं यहाँ Stock Buy करूंगा तो मै Stock को सलेक्ट करूंगा जो बाई डिफाल्ट इसी पर सेलेक्ट भी रहता है।

3. Invest के लिए कंपनी चुने

जैसे ही आप Stock पर कि्लक करते है Stock में निवेश करने के लिए बहुत सी कंपनी यहाँ दिखाई देती है और ऊपर में आपको All Stock का एक ऑप्शन दिखाई देता है जिसपर आप कि्लक करके और भी Stock कंपनी के बारे में देख सकते है।

यहाँ से आपको जिस भी कंपनी में निवेश करना है उस कंपनी पर कि्लक करे अगर आप जिस कंपनी में निवेश करना करना चाहते है वह नही दिखाई दे रही है तो ऊपर एक सर्चबार दिया गया है जहाँ आप किसी कंपनी को डॉयरेक्ट सर्च भी कर सकते है।

तो इस Groww App में आप जिस भी कंपनी के Stock Buy करना चाहते है उसपर कि्लक करें।

4. Stock Buy करे

जैसे ही किसी कंपनी के Stock पर कि्लक करते है उस Stock की पूरी जानकारी यहाँ दिखाई जाती है कि वह Stock कितने रूपये का है उसका पिछला रिकार्ड क्या है और वह स्टॉक कितना ऊपर नीचे चल रहा है।

उसके नीचे आपको उस स्टॉक को Buy करने के लिए Buy और Sell दो ऑप्शन दिखाई देता जहाँ आपको Buy पर कि्लक करना है।

अगले पेज पर आपको Stock Buy करने के भी कुछ ऑप्शन मिलते है जो इस प्रकार से है।

Type – यहाँ टाइप में आप किस तरह का Stock buy करना चाहते है यहाँ आपको Intraday और Delivery दो ऑप्शन मिलते है यहाँ से कोई अपने हिसाब से सलेक्ट करें।

Stock – यहाँ से आपको नंबर देना है कि कितना स्टॉक आप Buy करना चाहते जैसे में एक करना चाहता हूँ तो एक लिखूंगा।

Price – इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते है Market और Limit मिलते है जहाँ आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।

उसके नीचे आपको अपने Groww App का बैंलेस दिखाई देता है और Buy का ऑप्शन भी अगर आपके Groww App में पर्याप्त बैंलेंस है तो आप Buy पर कि्लक करके आसानी से उस Stock को Buy कर सकते है।

लेकिन अगर आपके Groww App में बैंलेस नही है या कम है तो आपको Buy की जगह Add Money का ऑप्शन दिखाई देगा मतलब आपको पहले पैसे add करने होगे तभी ये Stock Buy कर सकते है।

जिसके लिए आप इसी Add Money के ऑप्शन पर कि्लक कर आसानी से Groww App में पैसे Add कर सकते हो और अपने Stock खरीदने का प्रोसेस पूरा कर सकते है तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Groww App में Invest मतलब निवेश कैसे किया जाता है।

Groww App से (Stock) शेयर कैसे खरीद?

Groww App से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप Groww App से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसमें पैसे कमाने के दो तरीके सबसे बेस्ट मिलेगा पहला – इसमें आप अपने पैसे को इनवेस्ट करके पैसे से पैसा कमा सकते है और दूसरा रेफरल करके पैसे कमा सकते है।

जहाँ तक निवेश करके ऑनलाइन पैसे कमाने का सवाल है तो मैने आपको पहले ही बताया है कि इस App से आप स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड और FD में निवेश कर सकते है जहाँ आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है।

वही रेफर एण्ड अर्न में बस आपको अपने Groww App के रेफरल लिंक को लोगो तक शेयर करना और लोगो को इस रेफरल लिंक से ज्वाइन करवाना है जो भी आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके Groww App Download करेगा और उसका एकाउंट बनायेगा तो उसको भी 100 रूपये मिलेग और आपको भी 100 रूपये मिलेगा।

Groww App से पैसे कैसे Withdraw करे?

Groww App से पैसे निकालना (Withdraw करना) काफी आसान है खास करके Groww App के Wallet से पैसे निकालना इसके लिए बस आपको अपने Groww App को Open करना है और अपनी प्रोफाइल फोटो पर कि्लक करना है।

जिसके बाद आपको अपने Groww App का Wallet दिखाई देगा और Wallet में जो भी पैसा होगा बह भी दिखाई देगा आपको इसी Wallet पर कि्लक करना है जिसके बाद आपके सामने Withdraw का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।

अब आपको इस Withdraw क ऑप्शन पर कि्लक करना है फिर आपको Amount डालना है और फाइनल Withdraw पर कि्लक करना है यहाँ आप एक रुपये से लेकर कोई भी बड़ा Amount Withdraw कर सकते है लेकिन यह Amount 24 Hours में आपके बैंक एकाउंट में पहुँचेगा।

लेकिन अगर आप Groww App में Invest किये गये पैसे को Withdraw करना चाहते है तो Invest किये गये पैसे को पहले Groww App के Wallet में Withdraw करना होगा फिर आप उस पैसे को बैंक में भेज पायेंगे जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है।

Groww App Wikipedia in Hindi

Groww App की ज्यादा जानकारी के लिए आप Wikipedia पर जा सकते है जहाँ आपको Groww App की और भी जानकारी मिल सकती है।

FAQs –

Groww App में क्या होता है?

Groww App एक Investment Application है जिसके जरिए Stock, Mutual Funds, Fixed Deposit में निवेश किया जाता है और पैसे से पैसे कमाए जाते है।

Groww App कितना सुरक्षित (Safe) है?

Groww App 100% सेफ है अगर आप Investmet में रूचि रखते है तो इस Groww App का Use कर सकते है लेकिन शेयर मार्केट में कोई भी पैसा लगाने से पहले आपको शेयर मार्केट के कार्य करने के तरीके को समझना चाहिए।

निष्कर्ष – Groww App क्या है इसका Use कैसे करे हिंदी में

तो दोस्तो ये थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Groww App Review in Hindi के बारे में जिसमें आपने जाना Groww App किस देश का है, इसके Charges क्या है, इसे कैसे Download करना है और यह Groww App कितना सेफ है साथ ही इसे Use करने और इससे पैसे कमाने के सभी तरीके आप समझ चुके है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Groww App Kya Hai Review in Hindi? आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जो आपको पसंद भी आयी होगी जिससे आप बेहतर ढंग से समझ पाये होगे कि ग्रोव ऐप उपयोग कैसे किया जाता है जिससे आप इसका बेहतर से बेहतर उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Groww App के बारे में जाने और इसका उपयोग कर सके अगर अब भी आपके मन में ग्रोव अप्प क्या है से संबंधित कोई प्रश्न है कमेंट में पूछ सकते है या इस पोस्ट के बारे में अपनी कोई राय दे सकते है।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment