कोड ##002# क्या है इसका उपयोग क्या है | ##002# Code Meaning in Hindi?

आज की पोस्ट में हम ##002# Code Meaning in Hindi के बारे में बात करेंगे कि यह USSD Code ##002# क्या है यह किस काम आता है अर्थात इसका उपयोग क्या है जहाँ हम इस USSD Code ##002# को Use करने और इसके फायदे और नुक्सान की पूरी जानकारी देंगे।

आप अक्सर अपने मोबाइल नंबर का बैलेंस देखने, वैलिडिटी चेक करने, नेट बैलेंस चेंक करने जैसे तमाम काम के लिए अलग – अलग USSD Code का Use करते है जिससे आपका बिना इंटरनेट और बिना कोई समय गवाये जल्दी से आपका काम हो जाता है क्योकि यह कार्य बहुत आसान होता है

तो यह USSD Code ##002# क्या है यह Sim Card की Call Forwarding सेटिंग को रोकने के लिए होता है जिसको हम Call Divert के नाम से भी जानते है तो इसको आप आसान भाषा में यह समझे कि यह USSD Code ##002# किसी भी सिम कार्ड की Call Forwarding/Call Diverting सेटिग को बंद करने के लिए है।

अब बहुत लोगो के मन में यह सवाल आ सकता है कि Call Forwarding/Call Diverting होता है या यह क्यो किया जाता है या इसके फायदे/नुकसान क्या है तो इसके लिए मैं यहाँ टाइम वेस्ट नही करूंगा क्यो इसके लिए मैने यह Call Forwarding Meaning in Hindi पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर आप अपने सभी सवालो के जवाब पा सकते है।

तो आइए अब हम इस USSD Code ##002# के बारे में जानते है कि इस कोड का उपयोग कब और कैसे किया जाता है और इसके फायदे और नुकसान क्या हो सकते है।

##002# Code Meaning in Hindi

इस कोड ##002# का एक ही मतलब है कि यह कोड आपकी Call Forwarding सर्विस को बंद करने के काम आता है जब आपके नंबर पर कोई भी Call Forwarding सर्विस चालू होती है तो इस कोड ##002# को मात्र अपने नंबर से डायल करने से ही आपकी सभी Call Forwarding सर्विस Deactivate हो जाती है।

जब आप अपने नंबर पर जाने अनजाने कोई भी Call Forwarding सर्विस Activate कर लेते है तो आपकी Call आपके नंबर पर ना आकर दूसरे नंबर पर जाने लगती है बहुत से लोग इस Call Forwarding को अपने फायदे के लिए उपयोग करते है लेकिन कुछ लोगो के सिम कार्ड में यह अनजाने में किसी गलती की वजह से चालू हो जाती है जिससे वह काफी परेशान हो जाते है।

क्योकि जब आपके नंबर पर Call Forwarding सर्विस Activate रहती है तो आपकी सभी कॉल आपके पास नही आती है बल्कि वह किसी दूसरेे नंबर पर जाती है और जब वह व्यक्ति उस काल को उठाता है तो आपके नंबर का बैंलेस भी कटता है।

इसी लिए यह USSD Code ##002# Call Forwarding  को रोकने के लिए बनाया गया है तो अगर आपके नंबर पर कोई भी Call Forwarding Activate है तो इस USSD Code ##002# को अपने नंबर से डायल करे आपकी सभी Call Forwarding सुविधा बंद हो जायेगी।

##002# Code Use कैसे करे

बहुत से ऐसे लोग है जिनके नंबर पर Call Forwarding की सर्विस चालू होती है लेकिन उन्हे इसकी जानकारी नही होती है तो इसे जानने का एक सिम्पल तरीका है कि मोबाइल फोन को बंद कर दीजिए और दूसरे किसी नंबर से अपने नंबर पर काल कीजिए।

अगर आपके नंबर पर कोई भी Call Forwarding सेटिंग चालू होगी तो आपका फोन बंद भी रहेगा तो वह स्विच ऑफ नही बतायेगा बल्कि आपके नंबर पर कॉल लग जायेगी जो दूसरे नंबर पर Forward होकर जायेगी और अगर Call Forwarding सेटिंग चालू नही होगी तो आपका फोन स्विच ऑफ बतायेगा।

अगर आपका फोन इस तरह स्विच ऑफ बताता है तो कुछ भी करन् की जरूरत नही है लेकिन अगर कॉल लग जाती है तो इसका मतलब है आपके नंबर पर Call Forwarding सेटिंग चालू है जिसको बंद करना पड़ेगा।

तो इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल के Dial Call में जाना है और यह कोड ##002# लिखकर इसे डायल करना है बस आपकी Call Forwarding Deactivate हो जायेगी।

##002# Code उपयोग करने के फायदे और नुकसान क्या है?

बहुत से लोग पुछते है इस ##002# कोड को डायल करने का कोई नुकसान भी है तो इसका कोई नुकसान नही होता है इसे आप जितनी बार चाहे अपने मोबाइल से डायल कर सकते है Call Forwarding लगी हो या ना लगी हो, लगी होगी तो Deactivate हो जायेगी नही लगी होगी तो भी कोई नुकसान नही होगा।

क्योकि इसे डायल करने से ना तो पैसे लगते है और ना ही मोबाइल फोन को कोई नुकसान होता है तो इस तरह आप समझ गये होगे कि यह कोड ##002# सिर्फ Call Forwarding को हटाने के लिए है बाकी इस Ussd कोड ##002# का दूसरा कोई उपयोग नही है।

FAQs –

कोड ##002# से क्या होता है

यह एक Call Forwarding हटाने का USSD कोड है जिसे आप मोबाइल में डायल करके अपने सिम कार्ड पर लगी सभी कॉल फॉरवर्डिंग को हटा सकते है

##002# कोड Use करने का कोई चार्ज लगता है

जी नही यह पूरी तरह फ्री है जिसे आप कई बार Use करेंगे तो भी आपको कोई चार्ज नही देना होगा

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – USSD Code ##002# Kya Hai Meaning in Hindi

तो इस तरह आप ##002# Code के बारे में अच्छी तरह समझ चुके होगे कि Code ##002# क्या है और इसका क्या उपयोग है जहाँ आप इस USSD Code ##002# का उपयोग करके अपने नंबर की Call Forwarding को बंद कर सकते है और अपने नुकसान से बच सकते है।

आशा करता हूँ ये जानकारी ##002# Code Meaning in Hindi आपके लिए उपयोगी रहा होगा ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे और कोई समस्या या सूझाव हो तो कमेंट कीजिए आपकी पूरी तरह सहायता की जायेगी धन्यवाद ।।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment