क्या आपके पास भी Panjab National Bank का एकाउंट है और आप PNB Net Banking Kaise Activate Kare? का तरीका खोज रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए हो सकती है।
जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप बिना बैंक जाये, कैसे घर बैठे PNB का Net Banking कैसे शुरू कर सकते है Net Banking आज सबके लिए जरूरी है इसके बिना आज के समय में आपका बहुत से रूक सकता है।
खास करके इस लॉकडाउन के समय में जब बैंक काफी बंद रहते है करोना की महामारी से, अगर बैंक खुलता भी है तो कोरोना की महामारी की वजह से आप बैक भी नही जा सकते है अगर विवषता आप जाते है तो बिमारी पकड़ने के ज्यादा चांस है।
ऐसे में एक ही बिकल्प बचता है कि आप अपने बैकिंग के सभी काम Net Banking से करे ताकि कोरोना से बचे रहें।
नेट बैकिंग से कोई भी काम करने के लिए सबसे पहले आपको Net Banking Activate करना पड़ता है तब आप उसमें अपने बैक के सभी काम घर बैठे कर सकते है मै आपको भरोसा दिलाता हूँ कि इस पोस्ट PNB Internet Banking Kaise Activate Kare? को पढ़ने के बाद आप अपना नेट बैंकिंग बहुत आसानी से शुरू कर सकते है।
Table of Contents
PNB Net Banking क्या है?
Enternet Banking बैंक द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसका उपयोग करके आप अपने बैक एकाउंट की सभी जानकारी,बैक के कोई भी काम घर बैठे आसानी से कर सकते है इसमें आपको बैक जाने की जरूरत नही होती है।
Enternet Banking एक ऐसा सिस्टम है जिसमें आपको पूरी पावर होती है कि अपने बैंक खाते में कुछ भी कर सके अब वो चाहे एकाउंट बैलेंस देखना हो, मीनी स्टेटमेंट देखना हो, पूरा पासबुक देखना हो, Pnb Mobile Banking शुरू करना हो।
किसी को पैसे भेजने हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो, कोई बिल भरना हो, FD करना हो, RD करना हो, या फिर इन FD – RD को तोड़ना हो, KYC करना हो, आधार लिंकिग स्टेटस देेेेखना हो, मतलब कुछ करना हो आप अपने Enternet Banking से कर सकते हैै।
लेकिन इसके लिए आपके पास अपने Panjab National Bank का Enternet Banking Activate होना चाहिए जहाँ आपको आपको एक Username और Password मिलता है जिसकी मदद से आप अपने Pnb Account में Login कर सकते है और अपने बैंकिंग के कोई भी कार्य कर सकते है
अपने Panjab National Bank Account का Panjab National Bank का Enternet Banking Activate करने का सिर्फ दो ही तरीका होता है पहला या अपने बैंक ब्रांच में जाये और वहाँ Enternet Banking रजिस्टर कराये या दूसरा खुद Enternet Banking Activate करे Online जो आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ
इस तरह से आप समझ गये होगे कि Pnb Enternet Banking क्या है तो आइए अब जानते है कि Pnb Enternet Banking कैसे शुरू करे तरीके के बारे में कि Pnb Enternet Banking कैसे Activate किया जाता है
PNB Net Banking Kaise Activate Kare
PNB Net Banking शुरू करने के लिए आपके पास कुछ चीजो का होना जरूरी है इसके बिना आप PNB Net Banking Activate नही कर सकते है तो आइए सबसे पहले जानते है PNB Net Banking शुरू करने के लिए क्या चाहिए
1. आपके बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए
2. आपके बैंक खाते के साथ लिंक ATMCard/Debit Card आपके पास होना चाहिए
3. आपका Pnb बैंक पासबुक आपके पास होना चाहिए
आप बिना ATMCard/Debit Card के भी Enternet Banking शुरू कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको अपने बैंक से Enternet Banking की Kit लेनी पड़ेगी।
जिसमें आपका User Name और Password होता है जिससे आप सीधा अपने खाते में login हो पायेंगे इसमें आपको Enternet Banking रजिस्टेशन नही करना पढ़ेगा।
तो आइए अब जानते है बिना बैंक जाये घर बैठे PNB Net Banking Kaise Activate Kare का पूरा तरीका विस्तार से जिससे आप आसानी से PNB का नेट बैकिंग स्टार्ट कर सके।
PNB Net Banking Registration Kaise Kare
दोस्तो Pnb Net Banking शुरू करना काफी आसान है इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है।
Step 1. PNB की वेबसाइट पर जाये
बिना बैक जायें PNB Net Banking शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Panjab National Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या इस लिंक पर कि्लक करके भी आप इस साइट पर जा सकते है।
Step 2. Internet Banking या Corporate Internet सेलेक्ट करे
लिंक पर कि्लक करते ही PNB की site आपके सामने खुल जायेगी जिसमें दो ऑप्शन दिखेगा Retail Internet Banking और Corporate Internet Banking अगर आप का एकाउंट सेविंग है तो Retail Internet Banking पर कि्लक करें।
Step 3. New User पर कि्लक करे
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें Internet Banking login का पूरा ऑप्शन होगा उसी में आपको New User का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आप कि्लक करना है।
Step 4. अपने Pnb बैक एकाउंट की जानकारी भरे
अब New User पर कि्लक करते ही अगले पेज पर आपको अपना एकाउंट नंबर डालना है तो इसमें अपना Account Number डालें फिर नीचे Registration For Both Internet & Mobile Banking को टीक करें और Verify पर Click करें।
Step 5. Type Of Facility चुने और OTP वेरिफाई कर
अब अगले पेज पर आपको Type Of Facility में View And Transaction टीक लगाये और नीचे One Time Password डालना है जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर गया है One Time Password डालने के बाद Continue पर Click करना है।
Step 6. अपने Atm Card की जानकारी भरे
अब अपले पेज पर आपको अपने ATM Card का नंबर और ATM pin डालना है सब सही से भरने के बाद Continue पर Click करना है।
Step 7. अपका User Id मिल चुका है उसे सेव करे
जैसे ही इतना करते है आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपक User Id होगा इसे आप कही नोट करके रख लें ये आपको login के समय काम आयेगा और नीचे Continue पर कि्लक करें।
Step 8. अपने Netbanking का पासवर्ड बनाये
अब अगले पेज पर आपको Password सेट करना है जिससे आप PNB Net Banking में लॉगइन कर पायेंगे, Password आपको ऐसा लिखना है जिसमें कुछ अक्षर, कुछ अंक और कुछ निशान जैसे (Abcdef5667@#$%) जो 8 से 20 अंको के बीच होना चाहिए।
आपको दोनों जगह Password और Retype Password में Enter करना है और Continue पर कि्लक करना है।
Step 9. अपने Netbanking Transaction Password बनाये
अब अगले पेज पर आपको एक और पासवर्ड सेट करना है जो आपका Transaction Password होगा वही Password दुबारा न डाले वैसा ही दूसरा Password डालें यहाँ पर भी दोनों जगह पर डालना है Password और Retype Password में और Continue पर कि्लक करें।
Step 10 अपने Netbanking Reset SMS Password बनाये
अब अगले पेज पर आपको एक और Password सेट करना है जो Reset SMS Password होगा जो चार अंको का होगा जो आपको login Password बदलने के काम आयेगा यहाँ भी दोनों जगह Password और Retype Password में डालना है सिर्फ 4 अंको का।
Step 11. Pnb Bank की Terms & Condition को स्वीकार करे
अब नीचे आपको Accept The Terms & Condition के Check box को टिक लगाना है और Continue Button पर कि्लक करें।
Step 12. आपका Pnb Netbanking Activate हो चुका है
इस तरह आपका PNB Net Banking Activation Complete हो जायेगा जिसका एक मैसेंज भी आपके स्कीन पर Successful Registration का दिखाया जायेगा।
अब आप नीचे Go To Login Page पर कि्लक करके Login Page पेज पर जाकर अपना Username और Password देकर login कर सकते है और यहाँ से अपना बैकिंग का कोई भी कार्य कर सकते है
इस तरह से आप बहुत आसानी से घर बैठे अपने PNB Bank का Internet Banking शुरू कर सकते है तो आइए अब Internet Banking से अपने एकाउंट में लॉगइन करने का तरीका भी जान लेते है
PNB Net Banking Login Kaise Kare
PNB Internet Banking में Login करना काफी सरल है Login करने के लिए आप Computer, Laptop या Smartphone किसी का उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको Official Website पर जाना होगा और login ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
जैसे ही आप login पेज पर पहुचेंगे अपना User Id डानला है और Continue पर कि्लक करना है फिर आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा Password डालकर Login पर कि्लक कर देना है इस तरह आप PNB Internet Banking पर Login हो जायेंगे अब आपको जो करना है वो कर सकते है।
PNB Net Banking Se Reward Kaise Kamaye
PNB Net Banking Use करने का एक फायदा ये भी कि आप जब कभी अपने Net Banking से किसी को पैसे भेजते है तो आपको कुछ Reward मिलते हैं।
अगर आप 100 रूपये भेजते है तो 1 Point मिलता है 1000 भेंजे तो 10 Point मिलता है 4 Point एक रूपये होता है Point को रूपयो में बदलने के लिए आपको Enternet Banking में PNB Reward Service का एक ऑप्शन मिल जायेगा।
या फिर आप डाइरेक्ट google में PNB Rewardz सर्च कर कर सकते है लेकिन इसमें आपको Login करना पढ़ेगा तो इस आप PNB Net Banking से पैसे भी कमा सकते है।
FAQs –
PNB में नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
Pnb Net Banking चालू करने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस हमने इस पोस्ट बताया है जिससे आप आसानी के साथ घर बैठे पीएबी नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है।
पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?
यह कार्य आप मुुश्किल से 15 से 20 मिनट में कर सकते है अगर आप ऊपर बताये तरीके को सही से फॉलो करते है।
बिना डेबिट कार्ड के पीएनबी मोबाइल बैंकिंग कैसे सक्रिय करें?
बिना Atm/Dedit Card के नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना होगा और वहीँ से नेट बैंकिंग किट लेना होगा तभी आप शुरू कर पायेगे।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Blogger Vs WordPress in Hindi
- अपने Blog को Google Search Console में कैसे Add करे
- Blogger.com Kya Hai? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?
निष्कर्ष – पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें
तो दोस्तो ये था आज का हमारा लेख जिसमें हमने आपको PNB Net Banking Kaise Shuru Kare की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है आशा करता हूँ ये लेख आपके लाभकारी होगा जो आपको पसंद आया होगा अगर आप चाहते है ऐसी ही नई – नई जानकारियाँ आपको हमेंशा मिलती रहें तो पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सभी सोशल मीडिया पर शेयर करें।
आपको आज का हमारा ये लेख PNB Net Banking Kaise Activate Kare कैसा लगा कमेंट में अपनी राय जरूर दें मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा अगर आपको इस प्रोसेस How To Use PNB Net Banking In Hindi मे कोई भी दिक्कत आती है आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर पर्शनल मैसेज भी कर सकते रिप्लाई आपको जरूर मिलेगा साथ ही हमारे सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करके हमारा उत्साह बड़ा सकते है Manoj K Ideas को पढ़ने के लिए धन्यवाद।।