Call Forwarding Meaning in Hindi – कॉल फॉरवर्डिंग क्या है

आज की पोस्ट में आप जानेंगे Call Forwarding क्या है, Call Forwarding Meaning in Hindi क्या होता है और एक नंबर को दूसरे नंबर पर कैसे Call Forward करते है या Call Divert कैसे करते है यदि आप Call Forwarding कैसे करें का तरीका ढूँढ रहे हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है।

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप के घर में दो मोबाइल फोन हो और एक खराब हो जाता है ऐसे में आपके पास दो ही विकल्प है या तो उस मोबाइल का Sim Card दूसरे मोबाइल में डालो या उस Sim Card को दूसरे नंबर पर Call Forward कर दो।

अब वो Sim Card मोबाइल से बाहर भी रहेगा तो भी उसपे आने वाली सभी काल जिस नंबर पर Forward करेंगे उस पर आने लगेगी और आप बात भी कर पायेंगे यही Meaning Of Call Forwarding in Hindi होता है।

आमतौर पर आज के समय में कुछ मोबाइल फोन को छोड़कर सभी मोबाइल फोन में दो Sim Card लगाने के ऑप्शन होते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो 3,4 या उससे भी ज्यादा अपने पास Sim Card रखते है।

ऐसे में आप चाहे तो अपने सभी Sim Card ऐसे ही Call Forward करके सभी Sim Card नंबर को चालू रख सकते है तो आइए जानते है Call Forwarding का मतलब क्या है

Call Forwarding क्या है?

किसी मोबाइल नंबर की incoming calls को दूसरे मोबाइल नंबर पर भेजने (Transfer) करने के प्रकिृया (Process) को Call Forwarding कहते है जिसका हिंदी में मतलब होता है कॉल अग्रेषित करना या कॉल आगे भेजना, Call Forward को Call Divert के नाम से भी जानते है ये दोनो एक ही है।

इसको अगर आसान भाषा में समझे तो मान लो आपके पास Airtel और Vodafone दो नंबर है अब Airtel नंबर पर जो Incoming Call आती है उसे आप चाहे तो Vodafone नंबर पर (Tranfer) भेज सकते है यही कॉल फारवर्डिंग होता है।

यह एक Incoming Call Switching System है जिसके द्वारा किसी नंबर की Incoming Call को एक मोबाइल नंबर से किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर transfer किया जाता है।

एक बार किसी मोबाइल नंबर की Call Forwarding Setup होने के बाद वो मोबाइल नंबर मोबाइल में चालू हो या बंद हो, वो नंबर मोबाइल में लगा हो या मोबाइल से बाहर हो हर परिस्थिति में उसकी सभी काल दूसरे नंबर पर Forward हो जाती है आपकी Call Forwarding Erase के अनुसार जैसी आप सेटिंग करते है।

Call Forwarding से क्या होता है?

Call Forwarding करने से आपके मोबाइल नंबर पर आने वाली Incoming Call Forward होकर दूसरे नंबर पर चली जाती है जिस नंबर पर आप Call Forwarding सेट करते हैं।

उदाहरण के लिए आपके पास कोई मोबाइल नंबर +91223456790 और आपने इस नंबर में किसी दूसरे का नंबर लगाकर Call Forwarding सेट कर दिया तो आपके इस नंबर +91223456790 पर आने वाली दूसरे नंबर पर जाने लगेगी।

यहाँ पर आपके नंबर की सभी Incoming Call दूसरे नंबर पर जा सकती है या फिर कुछ लिमिटेड कॉल ही फारवर्ड होकर जा सकती है जिसका निर्णय आप खुद Call Forwarding सेट करते समय करते है और उसी के आधार पर आपके नंबर की कॉल भी फॉरवर्ड होती है।

यहाँ पर जब आपके नंबर की Incoming Call Forward होकर दूसरे नंबर पर जाती है वह व्यक्ति भी इस Call को रिसीव कर सकता है और Call पर बात भी कर सकता है लेकिन इस प्रकृया में आपके नंबर का बैंसेस कटता है यहाँ पर जितना बात होगी उतना आपका बैंलेंस कटेगा अगर अनलिमिटेड वैलिडिटी पैक रिचार्ज नही होगा तब।

यहाँ तक आप समझ गये होगे कि Call Forwarding मतलब क्या होता है आइए अब जानते है कि कॉल फॉरवर्डिंग क्यो किया जाता है इसके कारण क्या हैं।

Call Forwarding कैसे पता करे?

Call Forwarding क्यो करें?

Call Forwarding करना कोई जरूरी कार्य नही है जो आपको करना अनिवार्य पड़े बल्कि यह Call सेटिंग का एक फीचर है जो आपको अपने नंबर की इनकमिंग काल को दूलरे नंबर पर Forward करने की सुविधा देता है जो किसी के लिए काफी हेल्प फूल हो सकता है।

उदाहरण के लिए मान लिजिए आप दो कही जा रहे हो और आपका मोबाइल खराब हो जाये तो आप अपने सिम कार्ड में Call Forwarding On कर सकते है अपने मित्र के नंबर पर जिससे आपको नंबर की सभी काल आपने मित्र के नंबर पर जाने लगेगी और आप उसके मोबाइल से बात भी कर सकते है।

कई बार ऐसा भी होता है कि आपके पास एक ही मोबाइल हो और सिमकार्ड एक से ज्यादा 2,3,4 हो तो आप सभी सिमकार्ड को एक ही नंबर पर Call Forwarding कर सकते है बस इस तरह आप Call Forwarding सुविधा का उपयोग कर सकते है।

Phone Call को दूसरे Phone पर Transfer कैसे करें?

किसी Phone Call को दूसरे Phone पर Transfer करने के लिए सभी मोबाइल फोन की सेटिंग में Call Forward या Call Divert का Feature होता है बस आपको Setting मे जाकर उस Feature को On करना होता है।

इसके अलावा सभी Sim card कम्पनी भी अपने ग्राहको को कुछ कोड Provoid करती है जिसे अपने नंबर से सिर्फ डायल करना होता है और आपका Call Forward या Call Divert शुरू हो जाता है तो आइए जानते है एक-एक करके दोनो Feature के बारे में।

Call Forward/Divert कैसे करे?

किसी मोबाइल में कॉल फारवर्डिंग करना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको दो विकल्प भी मिलता है जिसमें आप मोबाइल की कॉल सेटिंग के जरिये और USSD Code के जरिए Call Forwarding कर सकते है तो चलिए जानते है किसी मोबाइल या किसी सिम कार्ड में Call Forwarding कैसे करे

Method 1 – फोन की कॉल सेटिंग से

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Call Setting में जाना होगा Android Mobile में Call Dialer में आप जायेंगे ऊपर Three Dot पर कि्लक करके Call Setting Open करें या यह कॉल सेटिंग मोबाइल की सेटिंग में भी हो सकती है।

Call Setting Open करने पर आपको Sim सेलेक्ट करना होगा अगर मोबाइल में दो Sim Card लगे हो तो अन्यथा आपको Call Forwarding का Option मिल जाता है जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

अब आप को Call Forwarding पर कि्लक करना है Call Forwarding पर कि्लक करते ही आपको चार ऑप्शन दिखाई देगा कुछ इस तरह से, जोकि यह Call Forwarding Erase (कॉल फॉरवर्डिंग कंडीशन सेटिंग) है कि आप किस तरह की Call Forwarding करना चाहते है तो सबसे पहले हम इसके बारे में समझते है।

1. Allways Forward

इस Option को Choose करने का मतलब है कि आपकी सभी Incoming Call दूसरे Number पर Transfer करना चाहते है अब आप के पहले Number को कोई काल नही आयेगी।

2. When Busy

इस Option का मतलब है जब आप कही Busy हो, किसी से बात हो रही हो और उसी नंबर में किसी दूसरे की Call आये तो उस काल को किसी दुसरे नंबर पर Forward कर सकते हो।

3. When Unanswered

जब हमारा फोन कही रखा हुआ होता है जब हम Call Recive नही कर पाते है इस ऑपशन के चालू होने पर जब काल आयेगी आप Call Recive नही करेंगे तो वो Call Forward होकर दूसरे नंबर पर चली जायेगी।

4. When Unreachable

कभी – कभी हमारे फोन में नेटवर्क नही होता है, मोबाइल बंद होता है या सिम कार्ड  मोबाइल में नही लगा होता है इस परिस्थि में आप की incoming call दूसरे नंबर पर Forward की जाती है।

इसका सिम्पल सा मतलब है आपका सिम कार्ड चालू है तो उसी नंबर पर काल आयेगी किसी बजह से बंद या नेटवर्क नही है तो दूसरे नंबर पर जायेगी।

आप जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और नीचे जिस नंबर पर आप Call Forward करना चाहते है वो नंबर यहाँ Enter करें उसके बाद Turn On Button पर Click कर देना है।

अब आपकी Incoming call दूसरे नंबर पर Forward हो जायेगी उस नंबर पर जो नंबर आप यहाँ इंटर करके Call Forwarding को On करेंगे, ये तो पहला तरीका हो गया आइए अब दूसरे तरीके के बारे में जानते है।

Method 2 – USSD Code से

Method 2 में कुछ Code के जरिये आप किसी नंबर को Call Forwarding कर सकते है इसके लिए सभी कम्पनियो की अलग – अलग कोड है तो आइए जानते है एक – एक करके सभी Sim के Code और उसके उपयेग के बारे में।

1. Jio

इसके लिए आप जिस Jio Number को Forward करना चाहते है उस नंबर से आपको डायल करना है *401*<10 digit number>

ये 10 digit number वो दूसरा नंबर होगा जिसपर आप अपना Jio Number को Forward करना चाहते है।

2. Airtel

Airtel में Call Forward करने के दो कोड है (**002*10 digit number) और (**21*10 digit number) इसको अपने Airtel नंबर से डायल करे 10 digit number की जगह आपको Forwarded नंबर डालना है।

3. Vodafone

ऊपर जो प्रोसेस मैने Jio और Airtel के लिए बताया है वही इसमें भी है बस कोड चेंज हो जायेगा ( **67*10 digit number# )

Company SimAlways ForwardWhen BusyWhen UnansweredWhen Unreachable
Jio*401*<10 digit number*405*<10 digit number*403*<10 digit number>*409*<10 digit number>
Airtel**21*<Mo .No>#**67* <Mo .No>#**61* <Mo .No>#**62* <Mo .No>#
VI
**21*<Mobile number>
**67*<Mobile number>**62*<Mobile number>**62*<Mobile number>
नोट - आप जिस नंबर को दूसरे नंबर पर Forward करेंगे उस नंबर में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए मान लो आप Airtel को Vodafone पर Forward कर रहे है तो Airtel में बैलेंस होना चाहिए। जब Airtel की काल Forward होकर Vodafone पर जायेगी तब आप का Airtel का बैलेंस कटेगा जितना बात करेंगे उतना बैलेंस कटेगा अगर आप के Airtel में अनलिमिटेड पैक लिया है तो कोई बैलेंस नही कटेगा।

Call Forward/Divert कैसे हटाए?

Call Forwarding जितना लाभदायक है उतना ही नुकसान देह भी हो सकता है अगर आप इसको सही से Use ना करे क्योकि जब काल Forward / Divert होकर दूसरे नंबर पर जाती है तो आपके नंबर का बैंलेस भी कटता है इसलिए इस फीचर को Use करने के बाद बंद करना भी अति आवश्यक है।

तो आइए अब हम जानते है इस Forwarded काल को किस तरह हटा सकते है अर्थात बंद कर सकते है जिससे आपके नंबर की काल दूसरे नंबर पर ना जाये तो इसके लिए भी आपको दो विकल्प मिलते है वही दोनो विकल्प जो आपने Call Divert करने के लिए Use किया था।

Method 1 – फोन की कॉल सेटिंग से

जिस तरह मैने आपको Forwarding शुरू करने का तरीका बताया उसी तरह आपको इसे बंद भी करना होगा जिसके लिए आप फिर से उसी Call Forwarding सेटिंग में जाना होगा और जो ऑप्शन आपने On किया है बस उसे Off कर देना है।

मैने आपको ऊपर Forwarding सेटिंग में जाने का पूरा तरीका बताया है जहाँ आपने मोबाइल नंबर डालकर Call Forwarding सेटिंग On किया है बस उसे Off कर देना यहाँ से ये नंबर Delete करने की भी आवश्यकता नही है।

बस सेटिंग Off करते ही Call Forwarding बंद हो जायेगा अर्थात Call Forwarding हट जायेगी और आपके नंबर पर Call पुन: आने लगेगी जिसके लिए आप यह पोस्ट Call Forwarding कैसे हटाये भी पढ़ सकते है।

Method 2 – USSD Code से

यह तरीका काफी सिम्पल है उसी तरह जैसे आपने Ussd Code डायल करके Call Forwarding शुरू किया है उसी तरह आप Ussd Code डायल करके Call Forwarding बंद भी कर सकते है।

बस इसके लिए Call Forwarding Deactivate Code याद रखने की आवश्यकता होगी क्योकि Call Forwarding Deactivation Code और Activation Code अलग – अलग होता है।

Call Forwarding Deactivate Code : ##002#

इसके लिए बस आपको अपने उस नंबर से ##002# डायल करना है जिस नंबर पर Call Forwarding लगी है जैसे आप इतना डायल करेंगे आपकी Call Forwarding हट जायेगी जो सभी सिमकार्ड के लिए एक ही Ussd Code ##002# होता है।

Call Forwarding के फायदे

Call Forwarding मतलब जानने के बाद इसके फायदे है इसके कुछ नुकसान भी जानते है ताकि आप कॉल फारवर्डिंग को अच्छे से समझ सके इसलिए हम इसके फायदे जानते है जो इस प्रकार है

  • Call Forwarding का सबसे बड़ा फायदा है कि आप नंबर को किसी समय दूसरे नंबर पर Forwarding कर सकते है जब फोन की बैटरी लो हो या फोन खराब हो जाये।
  • अगर आप 1 या 2 से ज्यादा सिम कार्ड रखते है और आपके पास एक ही मोबाइल फोन है तो सभी सिम को एक ही नंबर कॉल फॉरवर्डिंग करके रख सकते है जिससे सभी नंबर की कॉल एक ही फोन पर आ जायेगी
  • अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को किसी और व्यक्ति से बात कराना चाहते है Call Forwarding करके कर सकते है वो भी बिना नंबर दिये
  • इसके अलावा भी Call Forwarding के कई फायदे है जो आप इसको एक बार कर इसके बारे में और बेहतर समझ सकते है
  • इस काल Call Forwarding में भी आपको चार विकल्प मिलते है जो अलग – अगल कंडीशन में Use होते है जिसमें सबसे बेहतर जिसकी मदद से आपके मोबाइल में नेटवर्क ना होने पर अपनी काल को दूसरे नंबर पर Forward कर सकते है।

Call Forwarding के नुकसान

जिस तरह Call Forwarding के फायदे उसी प्रकार इसके कुछ नुकसान भी है जिसको आप बिना जाने अगर करते है तो कई प्रकार के नुकसान होगे जो इस प्रकार है

  • Call Forwarding का सबसे बढ़ा नुकसान कि Call Forwarding में सिम का बैंलेस कटता है जिस नंबर पर आप Call Forwarding सर्विस Active करते है
  • अगर आप किसी नंबर पर Call Forwarding लगाकर भूल जाते है तो आपकी सारी गोपनीय बाते दूसरे व्यक्ति को पता चल सकती है क्योकि सभी कॉल आपकी दूसरी नंबर पर जायेगी
  • इसके अलावा भी कई नुकसान है जिस प्रकार की Call Forwarding आप करेंगे उसके हिसाब से कुछ नुकसान होगा

FAQs –

कॉल फॉरवर्डिंग का मतलब क्या होता है?

Call Forwording मतलब अपने मोबाइल नंबर पर आने वाली कॉल को दूसरे नंबर पर फारवर्ड या डायवर्ट करना जिससे आपके नंबर पर आने वाली दूसरे नंबर पर चली जाती है जिसकी चार कंडीशन है कि आप किस तरह Call Forwording करना चाहते है

क्या कॉल फॉरवर्डिंग में पैसे खर्च होते हैं?

जी हाँ, Call Forwording का चार्ज लगता है आप जिस नंबर पर में Call Forwording चालू करेंगे उसमें पैसा करेंगा जब Call Forwording के दौरान बात होगी

मेरा कॉल फॉरवर्डिंग क्यों हो रहा है?

इसके कई कारण हो सकते है जैसे सिम में पैलेस ना हो, Call Forwording सेटिंग सही ना हो आदि

कॉल फॉरवर्ड हटाने के लिए क्या करें?

बस Call Forwarding Deactivate Code – ##002# डॉयल करे या सेटिंग में जाकर इसे हटा सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Call Forwarding Meaning in Hindi

तो दोस्तो ये था आज का लेख जिसमें आपने जाना Call Forwarding क्या है इसे कैसे करे और हटाए आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए हेल्प फुल रही होगी जिससे आपको कुछ सीखने को मिला होगा।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो से साथ सोशल मीडिया पर शेयर करेंं अगर कोई समस्या सुधाव हो कमेंट में जरूर बताए Manoj K Ideas ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment