Call Waiting Meaning in Hindi । कॉल वेटिंग क्या है

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Call Waiting Meaning in Hindi अर्थात Call Waiting क्या है और Call Waiting कैसे सेट करे? के तरीके के बारे में क्योकि आज भी बहुत से लोगो को नही पता है कि Call Waiting किसे कहते है, कैसे किया जाता है और इसके फायदे क्या हैं?

Call Waiting एक English शब्द है आप चाहे भले ही Call Waiting का मतलब नही जानते हो लेकिन अगर आप पढ़े लिखे है तो Call Waiting का हिंदी जरूर जानते होगे क्योकि इसके हिंदी में ही Call Waiting का मतलब भी छुपा हुआ है।

जैसे Call Waiting दो शब्द से मिलकर बना है Call और Waiting, जहाँ Call का मतलब किसी को फोन काल करने से है और Waiting का मतलब होता है प्रतिक्षा करना या इंतजार करना अर्थात किसी के फोन काल का प्रतिक्षा करना ही Call Waiting कहलाता है।

जब आप अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहे होते है उसकी समय कोई अन्य व्यक्ति अपके उसी नंबर Call करता है जिससे आप बात कर रहे होते है तो यह दूसरी की गयी Call ही Call Waiting कहलाती है लेकिन यह दूसरी काल एक ही मोबाइल नंबर तभी जा सकती है जब आपके मोबाइल फोन में Call Waiting की Setting On रहेगी।

तो आज की पोस्ट में हम यही जानेगे कि Call Waiting Meaning in Hindi अर्थात कॉल वेटिंग क्या है और कॉल वेटिंग कैसे सेट करे जहाँ मैं आपको Call Waiting Activate करने और Deactivate की पूरी जानकारी के साथ Call Waiting के फायदे और नुकसान की भी पूरी जानकारी दूँगा तो आइए सबसे पहले जानते है कि Call Waiting होता क्या है?

कॉल वेटिंग क्या है (What is Call Waiting in Hindi)

जब आप किसी नंबर पर Call करते है और काल जैसे ही कनेक्ट होती है तो सबसे पहले उस नंबर पर रिंग जाती है फिर वह व्यक्ति काल Receive करता है और आप दोनो बात करते है जो काल करने की एक सिम्पल प्रकृया है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी ब्यक्ति को काल करते है तो आपकी Call Waiting में चली जाती है और आपको बताया जाता है कि आप प्रतिक्षा करे क्योकि वह व्यक्ति दूसरी काल पर व्यस्त है जिसे आप काल कर रहे है और यही कॉल वेटिंग कहलाता है

यहाँ पर आपकी काल उस व्यक्ति के नंबर जाती तो है लेकिन क्योकि वह व्यक्ति दूसरी किसी काल पर पहले से व्यस्त है इसलिए आपकी काल को वेटिंग में रख दिया जाता है ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति चाहे तो यह दूसरी काल भी उठा सकता है यहाँ पर उस व्यक्ति की मर्जी है कि पहली काल से बात करे या दूसरी काल से बात करे या फिर दोनो से बात करे।

इसको आसान भाषा में यह समझ लिजिए जब आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हो और कोई तीसरा व्यक्ति उसी समय आपके नंबर पर काल करे तो वह काल भी आपके नंबर पर आये तो यही क्रिया ही काल वेटिंग कहलाती है।

लेकिन इसके लिए भी आपके मोबाइल फोन में Call Waiting सर्विस Activate होनी चाहिए तभी आप किसी व्यक्ति से बात करते समय किसी तीसरे व्यक्ति की काल को उसी मोबाइल फोन में Receive कर सकते है।

तो इस तरह आप Call Waiting क्या है के बारे में समझ गये होगे आइए अब हम कुछ और उदाहरण के साथ Call Waiting का Meaning in Hindi जानते है फिर हम इस Call Waiting को Activate और Deactivate के बारे में जानेंगे कि कॉल वेटिंग कैसे सेट करे।

Call Waiting Meaning in Hindi?

Call Waiting का आसान सा मतलब अर्थात Meaning in Hindi है कॉल का प्रतिक्षा करना जब हम एक ही मोबाइल नंबर पर एक ही समय में 2 Incoming Call आने की परमीशन देते है तो यह क्रिया ही कॉल वेटिंग कहलाती है।

इसको बेहतर से समझने के लिए आप अपने मोबाइल में इस तरह से समझिए कि जब आप अपने किसी मोबाइल किसी से बात कर रहे होते है उसी समय उसी नंबर पर दूसरी काल भी आ जाती है और यही काल को हम Call Waiting कहते है।

लेकिन यह दूसरी काल तभी आपके मोबाइल फोन में आ सकती है जब आपके सिम कार्ड में Call Waiting सर्विस एक्टीवेट होगी अगर आपको सिम कार्ड में Call Waiting Activate नही है तब बात करते समय यह दूसरी काल आपके मोबाइल पर नही आयेगी।

इस Call Waiting सुविधा को Activate करने के लिए भी आपको कोई पैसे नही देने होते है बल्कि यह Call Waiting सर्विस आज कल सभी सिम कार्ड में आटोमेटिक रूप से On ही होती है लेकिन आप इसको चाहे तो अपनी मर्जी मुताबित ऑन/ऑफ कर सकते है अपनी सुविधा अनुसार।

वैसे इस Call Waiting का कोई नुकसान नही है बल्कि फायदा ही है लेकिन यह फायदा नुकसान आपकी सोच पर निर्भर करता है अगर आप यह सोचते है कि आपकी कोई भी काल मिस ना हो तो यह फायदेमंद है लेकिन अगर आप यह चाहते है कि बात करते समय कोई डिस्टर्ब ना करे तो इस काल वेटिंग से आपको नुकसान है।

कॉल वेटिंग कैसे काम करता है?

जब आप किसी नंबर की Call Waiting सर्विस ऑन करते है तो किसी से कॉल पर बात करते समय आपके नंबर पर दूसरी कॉल आती है तो वह कॉल “Call Waiting” में रहती है आप चाहे तो दूसरी कॉल पर भी बात कर सकते है या कॉनफ्रेंस करके दोनो नंबर पर बात कर सकते है

उदाहरण के अगर आप अपनी बीबी से बात कर रहे हो उसी समय आपके पिता जी आपको कॉल करते है तो वह कॉल भी आपके नंबर पर आयेगी लेकिन वह कॉल वेटिंग में होगी आप चाहे तो अपनी बीबी के नंबर को होल्ड करके अपने पिता जी से बात कर सकते है या कॉनफ्रेंस करके पिता जी और बीबी दोनो से एक साथ बात कर सकते है

यहाँ पर टोटल आपके पास कंट्रोल है कि आप किस स बात करना चाहते है आप चाहे तो पिता जी की कॉल नही भी उठा सकते है या बीबी की कॉल बोल्ड करके पिता से बात भी कर सकते है लेकिन बात आपकी बीबी को सुनाई नही देगी लेकिन अगर आप बीबी और पिता जी की कॉल कॉनफ्रेंस करते है आप तीनो की बात सभी को सुनाई देगी

कॉल वेटिंग और नंबर बिजी में क्या अंतर है?

Call Waiting और Busy Number में आप अंतर इस प्रकार समझ सकते है कि Call Waiting में कॉल पर बात करते समय आपके नंबर कोई भी कॉल कर सकता है और वह कॉल आपके नंबर आती है लेकिन वह वेटिंग में रहती है और कॉल करने वाले व्यक्ति को नंबर बिज़ी तो बताता है लेकिन प्रतिक्षा करने को बोलता है

लेकिन Busy Number में जब आप कॉल पर बात करते है उस समय आपके नंबर पर कोई भी कॉल करता है तो आपका नंबर Busy बताता है और आपके नंबर पर कॉल आती भी नही है यहाँ कॉल करने वाले व्यक्ति को आपका नंबर बिज़ी बताता है लेकिन कुछ समय बाद कॉल करने को बोलता है

I Am Waiting For Your Call Meaning in Hindi?

I Am Waiting For Your Call का मतलब है मैं तुम्हारी कॉल की प्रतिक्षा कर रह हूँ, या मैं आपकी कॉल का प्रतिक्षा कर हूँ, जब आप किसी व्यक्ति को कॉल करते है और वह व्यक्ति किसी दूसरी कॉल व्यस्त होता है तो आपकी कॉल वेटिंग रहती है जहाँ आपको प्रतिक्षा करनी होती है।

यहाँ तक आप Call Waiting क्या है को बेहतर समझ चुके होगे कि Call Waiting का Meaning in Hindi क्या है आइए अब जानते है कि Call Waiting को कैसे सेट करे करीके के बारे में

Call Waiting कैसे सेट करे?

अपने सिम कार्ड में काल वेटिंग सेट करने के लिए भी आपको दो विकल्प मिलते है पहला Ussd Code के जरिए और दुसरा Call Setting के जरिए तो आइए हम इन दोनो ही तरीको से Call Waiting को Activate और Deactivate करने के तरीके जानते है।

1. Ussd Code के जरिए

Ussd Code के जरिए Call Waiting को Enable या Disable करना बहुत ही आसाना होता है अगर आपको यह पता नही है कि Ussd Code क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए यह एक तरह का नंबर होता है जिसे अपने सिम कार्ड से मात्र डायल करने पर Call Waiting Enable या Disable हो जाता है।

हाँ यहाँ पर Call Waiting Enable और Call Waiting Disable का Ussd Code अलग – अलग होता है जो आपको पता होना चाहिए यह Ussd Code ठीक उसी प्रकार होता है जिस तरह का Code आप अपने मोबाइल नंबर जानने, बैेलेंस जानने के लिए करते है तो आइए हम उन दोनो Ussd Code के बारे में बताते है जिससे आप अपने नंबर पर Call Waiting Enable या Disable कर सकते है।

अगर आप अपने मोबाइल नंबर का Call Waiting Status Check करना चाहते है कि मोबाइल नंबर पर काल वेटिंग एक्टीवेट है या नही तो इसके लिए यह Ussd Code डायल करे।

*#43#

अब अगर आपको मोबाइल नंबर पर Call Waiting Activate नही है तो इसे Activate करने के लिए यह Ussd Code डायल करे

*43#

अब अगर आप किसी कारण इस Call Waiting को Deactivate करना करना चाहते तो इसके लिए यह Ussd Code डायल करे

#43#

यह सभी Ussd Code के जरिए आपने नंबर पर Call Waiting को बहुत आसानी से Activate या Deactivate और इसका स्टेटस भी चेक कर सकते है बस यह Ussd Code आपको उसी नंबर से डायल करना है जिस नंबर पर आप काल वेटिंग शुरू या बंद करना चाहते है।

2. Call Setting से

अगर आपको यह Ussd Code पता ना हो तो आप बिना Ussd Code के भी अपने मोबाइल के Call Setting में जाकर इस Call Waiting को चालू या बंद कर सकते है और इसका Status भी देख सकते है जिसका तरीका निम्न इस प्रकार है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Setting में जाकर Call Setting ढूँढना है फिर Call Waiting Setting में जाना है कीपैड मोबाइल में आपको यह सेटिंग ढूँढना पड़ सकता है लेकिन Android Mobile में आप सेटिंग में जाकर Call Waiting लिखकर सर्च कर सकते है जहाँ आपको यह सेटिंग आसानी से मिल जायेगी।

Step 2. अब आपको इस Call Waiting Setting पर कि्लक करना है जसके बाद आपको अपने मोबाइल में लगे दोनो सिम कार्ड दिखाई देगा आप जिस सिम कार्ड पर Call Waiting शुरू करना चाहते है उस सिम कार्ड पर कि्लक करे।

Step 3. जैसे ही आप किसी सिम कार्ड पर कि्लक करेंगे आपके सामने On/Off करने का एक बटन दिखाई देगा जिसको आप On करके Call Waiting Activate कर सकते है या इसे Off करके Call Waiting Deactivate कर सकते है।

यह तरीका मेरे हिसाब से ज्यादा बेहतर है जहाँ आपको कोई Ussd Code याद रखने की जरूरत नही है तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Call Waiting क्या होता है और इसे कैसे सेट किया जाता है और Call Waiting Meaning in Hindi क्या है आइए अब जानते है कि इस Call Waiting को On रखने के फायदे क्या है।

Call Waiting को On करने के फायदे क्या है?

Call Waiting को Activate रखने से आपको एक नही कई तरह का फायदा होता है यू समझ लिजिए कि आपके लिए आपके मोबाइल पर आने वाली काल कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण है तो यह Call Waiting की उतना ही जरूरी है जिसके फायदे कुछ निम्न इस प्रकार है।

1. काल वेटिंग का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि जब आप किसी Call पर Busy रहते है और कोई अन्य व्यक्ति काल करता है तो उसकी काल भी आपके मोबाइल पर आ जाती है ऐसे में आप पहले वाले व्यक्ति की काल को होल्ड करके दूसरे व्यक्ति से भी बात कर सकते है या फिर कॉनफ्रेंस करके दोनो व्यक्ति से बात कर सकते है।

2. कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी व्यक्ति को काल करे और वह व्यक्ति किसी तीसरे व्यक्ति से बात करना चाहते है तो आप इस दूसरे व्यक्ति की Call Hold करके तीसरे व्यक्ति को काल कर सकते है और फिर इन दोनो काल को कॉनफ्रेंस कर सकते है जहाँ आप तीनो ही एक दूसरे से बात कर सकते है दोस्तो यह दोनो ही कार्य बिना Call Waiting On किये संभव नही है।

3. अगर आप यह सोचे कि आपके मोबाइल में Call Waiting Activate ना और आप कई बाहर गये हो जहाँ अपने किसी दोस्ट से Call पर व्यस्त हो अचानक उसी समय आपके घर कोई गंभीर समस्या आ जाये जहाँ आपकी जरूरत हो और आपके घर वाले आपको Call करे तो ऐसी स्थिति में वह काल आपके पास नही आयेगी और आपके घर वालो को आपकी मोबाइल Busy बतायेगी।

अब आप सोचे आपके घर का क्या होगा इसीलिए Call Waiting को हमेशा Activate करके रखना चाहिए और यही सब सबसे बड़े फायदे है Call Waiting On करने आशा करता हूँ आप समझ गये होगे कि मैं Call Waiting Meaning in Hindi के बारे में क्या कहना चाहता था।

FAQs –

Call waiting service was enabled meaning in Hindi?

Call Waiting Enabled का मतलब है कि आपके मोबाइल नंबर पर कॉल वेटिंग चालू है जब आप कॉल वेटिंग चालू कर लेते है तो इसी को हम Call Waiting Enabled करना कहते है।

Call Waiting disable Meaning in Hindi?

Call Waiting Disable का मतलब कॉल वेटिंग को बंद करना है जब आप कॉल वेटिंग सर्विस बंद करते है तो वही Call Waiting Disable करना होता है।

 I am waiting meaning in hindi?

I Am Waiting मतलब मैं प्रतिक्षा कर रहा हूँ जब आप किसी को कॉल करते है और वह व्यक्ति दूसरी किसी कॉल पर Busy होता है तो आपकी कॉल वेटिंग में रख दी जाती है I Am Waiting करना कहते है।

कॉल वेटिंग का मतलब क्या है

Call Waiting मतलब मोबाइल पर बात करने की एक ऐसी सेटिंग होती है जिसके जरिए आप किसी से बात करते समय किसी दूसरी इनकमिंग कॉल को आने की परमीशन देते है क्योकि आप एक कॉल पर बात कर रहे तो दूसरी Incoming Call Waiting (प्रतिक्षा) में रहती है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Call Waiting Meaning in Hindi 

तो दोस्तो यह थी कुछ खास जानकारी Call Waiting के बारे में जहाँ आपने जाना कॉल वेटिंग क्या है और कॉल वेटिंग कैसे सेट करे जहाँ हमने आपको Call Waiting Activate करने, इसे Deactivate करने और इसके फायदे नुकसान के साथ काल वेटिंग की पूरी जानकारी दिया है।

उमीद करता हूँ ये जानकारी Call Waiting Meaning in Hindi आपको अच्छी तरह समझ में आ गया होगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में Call Waiting को On करके किसी से बात करते हुए भी किसी और Call को भी Recive कर सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, Quora, Koo App और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Call Waiting के बारे में समझ सके साथ ही कोई समस्या या सुझाव हो तो कनमेंट में लिखे आपकी पूरी हेल्प की जायेगी।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment