आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ घर बैठे अपने मोबाइल से Aadhaar Card बैंक में लिंक है की नहीं कैसे देखें बहुत आसानी से चेक कर सकते है जिसमें मैं आपको तीन तरीके बताऊँगा जो बिल्कुल सरल है और आपके लिए फायदे मंद साबित होगे।
आज के समय में बैंक एकाउंट को आधार से जोड़ना बहुत जरूरी है अगर आप ऐसा नही करते है बहुत सी दिक्कते आ सकती है जैसे लेन-देन में दिक्कत, सरकारी योजनाओ में दिक्कत यहाँ तक कि आपका अकाउंट फ्रीज (बंद) भी हो सकता है इसीलिए सरकार ने भी बार-बार बैंक अकाउंट में आधार लिंक करने को कहा है तो आइए अब जानते इसके तीनो प्रोसेस को।
Table of Contents
Aadhaar Card Bank Me Link Hai Ki Nahi Kaise Dekhe
आगे का प्रोसेस बताने से पहले एक बात अस्पष्ट बता देना चाहुँगा कि जो तरीका मै बताऊँगा उसमें आधार otp की जरूरत पड़ेगी इसके लिए जरूरी है कि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो इसके बिना आप ये प्रोसेस पूरा नही कर पायेंगे।
Aadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट से कैसे चेक करें?
सबसे पहले आप को आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आप किसी Browser में सर्च करें uidai.gov.in ।
1. अब ऊपर लेफ्ट साइड में थ्री डॉट पर कि्लक करे और My Aadhaar में Aadhaar Services पर कि्लक करें।
2. अब थोड़ा नीचे आयें और Aadhaar Linking Status में Check Aadhaar Bank Linking Status पर कि्लक करें।
3. अब इसमें 12 अंको का आधार नम्बर डालें और नीचे Security Code डालें और Send Otp पर कि्लक करें।
4. जो मोबाइल नंबर आधार में लिंक होगा उस पर otp जायेगा वो otp डालें और login पर कि्लक करें।
5. अब नया इंटरफेस खुलेगा जिसमें आप देख सकते है आपका आधार कौन-कौन से बैक में लिंक है उस बैंक का नाम दिख जायेगा।
mAadhaar app से कैसे चेक करें?
1. इसके लिए सबसे पहले Play Store में जायें और mAadhaar App Install करें।
mAadhaar App Download कैसे करे?
2. अब mAadhaar App को Open करे जहाँ कुछ App के बारे में बताया जायेगा उसे Skip पर कि्लक करें और फिर I Consent पर कि्लक करें।
3. अब language सेलेक्ट करें और Continue पर कि्लक करें।
4. अब कोई मोबाइल नंबर डालें Next करें।
5. अब उस मोबाइल नंबर एक otp गया वो डालकर Submit कर दें अभी आप एप्स में लॉगइन हुए हैं।
6. Next स्टेप में Register my Aadhar पर कि्लक करें।
7. अब यहाँ 4 अंको का पासवर्ड सेट करें।
8. अपना आधार नम्बर डालें नीचे Security Captcha डालें और Request otp पर कि्लक करें।
9. अब otp डालें और Verify पर करें अब आपका पूर आधार खुल जायेगा।
10. अब नीचे Aadhaar Linking Status पर कि्लक करें।
11. अब फिर से आधार नम्बर डाले नीचे Security Captcha डालकर Request otp पर कि्लक करें।
12. अब otp डालकर Verify करें।
अब यहाँ आपके आधार से जो भी बैक लिंक होगा देख सकते है तो इस तरह आप चेक कर सकते है आधार कार्ड बैंक में लिंक है या नही
कीपैड मोबाइल और बिना नेट कनेक्शन कैसे चेक करें?
mAadhaar वाला प्रोसेस बहुत लम्बा हो गया अब ये सबसे शार्ट तरीका है।
आप अपना कोई भी फोन कीपैड या स्मार्ट फोन लें लेकिन Sim Card वही होगा जो आधार से लिंक है उसमें डायल करें *99*99*1# इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालकर सबमिट करे और सबमिट कि्लक करते ही आधार की बैंक से लिंक होने की जानकारी सामने स्किन पर आ जाएगी।
दोस्तो ये सबसे आसान तरीका है लेकिन ये प्रोसेस कभी काम करता है कभी नही करता है।
FAQs –
आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट लिंक है कैसे पता करें?
जब आप लिंकिंग स्टेट्स चेक करेंगे आपको सभी बैंको की लिस्ट दिख जायेगी जो आपके आधार से लिंक है जिसका पूरा तरीका मैने इस पोस्ट में बिस्तार से बताया है
अगर आधार किसी बैंक से लिंक नही है तो क्या करे
इसके लिए आप अपने बैंक में जा सकते है और आधार लिंक करा सकते है या फिर Netbanking, Mobile Banking से भी यह कार्य कर सकते है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती है –
निष्कर्ष :- Aadhaar Card बैंक में लिंक है की नहीं कैसे देखें
दोस्तो ये थी बैंक में आधार लिंक चेक करने की जिसमें आप ने जाना आधार की ऑफिशियल वेबसाइट से कैसे चेक करें, Maadhar App से कैसे चेक करें और कीपैड मोबाईल से बिना नेट कैसे चेक करें, तो इस तरह आप भी चेक करें अगर नही लिंंक है तो लिंंक करायें।
तो मैं उमीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी Aadhaar Card Bank Me Link Hai Ki Nahi Kaise Dekhe जो आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी कुछ भी समझ न आया हो या कोई संदेह हो कमेंट में पूछ सकते है।
ऐसी ही जानकारी के लिए हमें Instagram पर फॉलो करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook Whatsapp सभी सोशल मीडिया पर शेयर करें ।।