Affiliate Blog Kaise Banaye और बिना एडसेंस के पैसे कमाए? आज 75% Blogger ऐसे हैं जिनके ब्लॉग पर Google Adsense का Approvel नही मिलता है जिसमें शायद मैं भी हूँ इस पोस्ट को लिखने का मेरा आइडिया कहाँ आया जब मैं Google Adsense को अप्लाई किया और वो रिजेक्ट हो गया है।
तब मैने सोचा मैं बिना Google Adsense के ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकता हूँ जिसमें मुझे बहुत से तरीके मिले जिसमें एक ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका मिला वो है Affiliate Marketing जो किसी भी Adsense से आपको चार गुना ज्यादा पैसे कमा के दे सकता है।
लेकिन एक ब्लॉग पर आप सभी कटेगरी में Affiliate Marketing नही कर सकते है उसके लिए आपको Affiliate Marketing की कुछ खास कटेगरी को सेलेक्ट करना होता है और उसी से रिलेटेड आपको अपना Blog बनाना होता है।
अब Affiliate Blog क्या होता है, “Affiliate Marketing Ke Liye Blog/Website Kaise Banaye” जाते है, Affiliate Blog बनाने के लिए क्या चाहिए और आप Affiliate Blog से पैसे कैसे कमाए सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
दोस्तो एक Affiliate ब्लॉग बनाने का और एक साधारण ब्लॉग बनाने का तरीका तो बिल्कुल सेम एक ही जैसे है मैने Blog Kaise Banaye की पोस्ट में भी बताया है लेकिन एक Affiliate ब्लॉग में आपको ध्यान देना है अपनी Blog Topic को लेकर और अपने Domain को लेकर।
आप चाहे Free Blogger पर ब्लॉग बनाए, WordPress पर ब्लॉग बनाए या किसी प्लेटफार्म पर Blog बनाए सभी का ब्लॉग बनाने का तरीका सेम होगा बस आपको Affiliate Blog के लिए Affiliate Neche सेलेक्ट करना होगा।
अब Affiliate Blog बनाने के लिए आप किस तरह की Neche और किस तरह के डोमन नेम Buy करेंगे उसका तरीका तो मै नीचे बताउंगा लेकिन उससे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि Affiliate Blog होता क्या है।
Table of Contents
Affiliate ब्लॉग क्या है?
एक Affiliate Blog और एक साधारण ब्लॉग दोनो सेम होते है एक जैसे दिखते है एक जैसे बनाए जाते है बस फर्क इतना है एक साधारण ब्लॉग की अपनी Neche होती और Affiliate Blog की Affiliate Neche होती है।
जैसे कोई ब्लॉग है जो बायोग्राफी लिखता है तो वो किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी देता है लेकिन एक Affiliate ब्लॉग पर सिर्फ किसी प्रोडक्ट के बारे में लिखा जाता है।
जैसे मान लो आप Affiliate ब्लॉग के लिए आप Mobile Phone की गटेगरी चुनते हैं तो आपको मोबाइल की पूरी जानकारी लिखनी होगी कि इस मोबाइल में क्या खास है किस तरह आप इसका उपयोग कर सकते है उसका कीमत क्या है और कहाँ से खरीदना है।
अब आप इसमें पैसे कैसे कमायेंगे वो चीजे मै बाद में बताउंगा लेकिन इतना तो आप समझ गये होगे Affiliate Blog क्या है और उस पर क्या लिखा जाता है अब जानते है सबसे मुख्य काम Niche सेलेक्शन के बारे में।
ब्लॉगिंग का मतलब क्या होता है | Blogging Meaning in Hindi
Affiliate Blog के लिए Topic कौन सा चुने?
Affiliate Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blog Topic चयन करना है कि आप किस प्रोडक्ट के बारे में लिखेंगे और उस प्रोडक्ट की मार्केट में कितनी मांग है।
क्योकि अगर आपने ऐसे प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लिया जिसके बारे में ना कोई सर्च करता है ना कोई पढ़ना चाहता है और ना कोई खरीदना चाहता है तो यहाँ पर आपका टाइट वेस्ट होगा।
अगर आप ज्यादा हाई सेलिंग प्रोडक्ट भी सेलेक्ट कर लेंते तो भी आपको दिक्कत होने वाली है क्योकि हाई सेलिंग प्रोडक्ट पर पहले से कितनी वेबसाइट काम करती है उनके ऊपर रैंक करना भी आपके लिए आसान नही होगा।
इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना होगा पहले देखना होगा कौन प्रोडक्ट के कीवर्ड है जिसका सर्च वैल्यूम अच्छा है और कीवर्ड Difficulty कम है तो आइए देखते हैं कुछ कीवर्ड रिसर्च के बारें में।
ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आता है
Affiliate Blog के लिए Keywords Research कैसे करें?
चाहे Affiliate Blog हो या कोई साधारण ब्लॉग कीवर्ड रिसर्च एक जरूरी पार्ट है जिससे ये पता चलता कि किस Keywords पर कितना सर्च वैल्यूम है और उसकी Difficulty कीतनी है साथ उस कीवर्ड पर कौन सी वेबसाइट रैंक है जिससे आपको पता चलता है आप उस कीवर्ड पर काम कर पाओगे या नही।
इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत से Keywords Research Tools मिल जायेगे जिससे आप आसानी Keywords Research कर सकते है इन Keywords Research Tools में बहुत से Tools फ्री है और बहुत से Paid है जिनके लिए आपको पैसे देने होगे
एक नये ब्लॉगर के लिए कोई Keywords Research Tools लेना आसान नही होता है क्योकि इसके चार्ज 100$/माह से ज्यादा होते हैं
लेकिन फिर भी बहुक Tools हैं जिनको आप फ्री में उपयोग कर सकते हैं जैसे में – Ubersuggest, Wordtracker, Semrush, Semscoop इनके अलावा सबसे बड़ा Tool खुद Google है जिसका आप उपयोग कर सकते है अब इनका उपयोग कैसे करना है इसके लिए आप ये पोस्ट Keyword Research पढ़ लिजिए।
Affiliate Blog के लिए Domain कौन सा Buy करें?
अब मैं मान के चलता हूँ आपने कीवर्ड रिसर्च कर लिया और एक Niche आपने सेलेक्ट कर लिया अब आता है सबसे जरूरी पार्ट Domain Name Registration जिसके लिए आपको बहुत सी डोमेन रजिस्टार कंपनी मिल जायेगी जहाँ से आप डोमेन खरीद सकते हो जिसकी कीमत 500 – 700 रूपये तक होगी।
लेकिन डोमेन खरीदने से पहले दो चीजे आपके लिए जानना जरूरी है
1. अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको होस्टिंग की जरूरत होगी और बहुत सी होस्टिंग कंपनी ऐसी हैं जो आपको Hosting खरीदने पर Domain फ्री में देती है तो आपको डोमेन में पैसे वेस्ट करने की जरूत नही है मै हमेशा WordPress पर ब्लॉग बनाने की बात क्यो करता हूँ इसके लिए जरा ये पोस्ट पढ़ लेना।
2. आपको Domain ऐसा Buy करना है जिसमें आपकी Niche से रिलेटेड कोई कीवर्ड हो जैसे मै कोई उदाहरण दूँ आपको Mobile के उपर लिखना है तो आपके डोमेन में Mobile जरूर आना चाहिए।
लेकिन आप ऐसी गलती भी मत कर देना कि किसी ब्रांड का नाम Use कर लेना नही तो आपको जुर्माना भी देना पढ़ सकता है जैसे – Apple, Somsung ये सब एक Brand है लेकिन Mobile कोई Brand नही है
अब आती है सबसे मुख्य Hosting इसके बारे में भी थोड़ा जान लेते है
Affiliate Blog के लिए Hosting कौन सी खरीदें?
होस्टिंग आपके ब्लॉग नीव होती है जिसपर पूरा ब्लॉग का भार होता है इसलिए आपको एक अच्छी होस्टिंग लेनी चाहिए, मैं यहाँ 4 होस्टिंग कंपनियो के नाम लुंगा जो आज के समय की बेस्ट होस्टिंग कंपनी में से एक है।
लेकिन मेरी हमेशा राय होती है Hostinger जो एक नये ब्लॉगर के लिए कम पैसे मिल जायेगी जिसका उपयोग करना भी सभी होस्टिंग कंपनियो से आसान है इसके डाटा सर्वर भी हर देश में मिल जायेंग।
इससे भी बेस्ट होस्टिंग है A2 Hosting, Greengeek लेकिन ये दोनो Hostinger से दो गुना महंगी है जो एक नये ब्लॉगर के किसी काम की नही है।
लेकिन Hostinger की होस्टिंग आप खरीदते है तो आपको Domain, ssl, के साथ बहुत फ्री में फिल जायेगा जो एक WordPress Blog के लिए जरूरी होता है।
अब ये होस्टिंग कैसे खरीदते है उसके लिए मेरी ये पोस्ट Hostinger Se Hosting Kaise Kharide पढ़े ये तो बात हो गयी डोमेन होस्टिंग की अब बात आती है ब्लॉग बनाने की।
ब्लूहोस्ट से होस्टिंग कैसे खरीदें
Affiliate Blog Kaise Banaye
WordPress पर ब्लॉग बनाने का एक ही तरीका होता है चाहें आप Affiliate Blog बनाए या कोई साधारण ब्लॉग बनाये सभी में तरीका एक है आपके ब्लॉग बनाने का तरीका जानना है तो मेरी ये पोस्ट पढ़े इसमें WordPress मोबाइल से ब्लॉग बनाने का पूरा तरीका Step By Step बताया है।
अब मैं बात करूंगा Affiliate Blog के लिए जरूरी Theme & Plugins के बारे में।
Affiliate Blog के लिए Theme और Plugins कौन से Install करें?
दोस्तो जब भी Theme और Plugins का नाम आता है Blog की Loading Speed ध्यान में आती है एक Blog की Loading Speed में Hosting, Theme और Plugin का बहुत बढ़ा रोल होता है।
अगर आप होस्टिंगर की होस्टिंग खरीदते हैं तो होस्टिंग में समस्या नही आयेगी अब बात आती है Theme की तो आप को ज्यादा हैवी Theme नही उपयोग करना है।
जो Theme ज्यादा कलर फूल होती है ऐसी Theme आपकी स्पीड कम कर देती है मै Theme के लिए दो ही नाम लूँगा।
- Generate Press
- Astra
मेरे ब्लॉग पर अभी Generate Press Theme आप मेरे से अच्छा डिजाइन कर सकते हो इस Generate Press के साथ आप जैसा चाहो वैसा बना सकते हो Loading Speed में कोई दिक्कत नही आयेगी।
अब बात आती है प्लगिंन तो एक साधारण Wordprss ब्लॉग और एक Affiliate ब्लॉग के लिए प्लगिंन अलग – अलग होती है खासकर के कुछ प्लगिंन जैसे मैं यहाँ कुछ के नाम बताता हूँ जो Affiliate ब्लॉग के लिए जरूरी है।
- Easy Table Of Contents
- Elementor
- Pretty Link Blogger Edition
- Rank Math SEO
- Stackable
- Tablepress
- Get AAWP (For Amazon Affiliate Blog)
Affiliate Blog के लिए कौन-सा Affiliate Program Join करें?
Affiliate Program Join करने के लिए आज इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनिया है जिसके Affiliate Program को आप फ्री में join कर सकते है जिसमें Amazon, Flipkart जैसी बड़ी कंपनियो के साथ और भी बहुत सी कंपनी है जिनके आप Affiliate Program को Join कर सकते हैं।
लेकिन ये Affiliate Program Join करना और प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने का काम आपको ब्लॉग बनाने के पहले करना है ऐसा न हो कि आप ब्लॉग बना लें बाद में प्रमोट करने के लिए प्रोडक्ट ही ना मिले
आपको कुछ 10 – 15 प्रोडक्ट पहले सेलेक्ट करना है कि ब्लॉग बनाने के बाद आप इसके Review लिख पाओ लेकिन मैं जो Affiliate Program Join की बात करूंगा वो इस प्रकार है
- ShareASale
- VCommission
- Impact
इसमें आपको बहुत से प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिन्हे आप अपने ब्लॉग पर Promote कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
ब्लॉगिंग करने के फायदे क्या हैं
Affiliate Blog के लिए Content कैसे बनाये?
दोस्तो बहुत Affiliate Blog ऐसे होते है जिसपर सिर्फ व सिर्फ प्रोडक्ट डाले जाते है जैसे Amazon और FlipKart की साइट पर दिखते है सेम वही से कापी करते हैं और अपने ब्लॉग पर डाल देते है जो गलत भी नही कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट कापी करने की पूरी छूट देती है।
लेकिन ऐसे ब्लॉग पर Google सर्च से कोई ट्रॉफिक नही आता है अपने ब्लॉग को Google सर्च से ट्रॉफिक लाने के लिए आपको Product के Reviews Content की तरह लिखने होगे।
और उसके नीचे प्रोडक्ट के लिंक देने हैं, जो Google सर्च में आयेगा जिससे आपको ट्रॉफिक भी मिलेगा और प्रोडक्ट भी सेल होंगे जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
इसके अलावा ऐसे Affiliate Blog पर आप Google Adsense का Approvel भी ले सकते हो और इसके भी पैसे कमा सकते हो।
ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे
FAQs –
क्या मुझे एफिलिएट मार्केटिंग के लिए 2024 में ब्लॉग बनाना चाहिए?
जी हाँ जरूर बनाना चाहिए क्योकि ब्लॉग और Youtube Channel से ही सबसे ज्यादा अफिलिएट मार्केटिंग की जाती है।
एफिलिएट मार्केटर के रूप में आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
Affiliate Marketing करके पैसा कमाने की कोई लिमिट नही है इससे आप लॉखो – करोड़ो रूपये की भी कमाई कर सकते है और ब्लॉग, यूट्यूब चैनल के जरिये फ्री में कर सकते है।
Affiliate ब्लॉग बनाने का कितना खर्च आता है?
अफिलिएट ब्लॉग बनाने का खर्च प्लेटफार्म के ऊपर डिपेंड करेंगा कि किस प्लेटफार्म पर आप अपना अफिलिएट ब्लॉग बनाते है अगर आप Blogger पर बनाते है तो सिर्फ़ डोमेन का खर्च और WordPress पर होस्टिंग और डोमेन का खर्च जो 3500 रूपये कम से कम होगा।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?
- WordPress/Blogger Post Me Table Of Contents Kaise Add Kare?
- Ezoic क्या है और Ezoic से Approvel कैसे करे?
- Blogging से पैसे कैसे कमाए?
Conclusion: Affiliate ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तो ये थी कुछ जानकारी Affiliate Blog बनाने के लेकर जिसमें मैने एक ब्लॉग बनाने से लेकर पैसे कमाने के सभी तरीके विस्तार से बताया है जिससे आप अपने Affiliate Blog Kaise Banaye से Blogging की शुरूआत कर सकते हो।
दोस्तो Affiliate Marketing से पैसे कमाना सबके लिए आसान नही होता है लेकिन एक ब्लॉगर के लिए ये बहुत आसान हो जाता है बस आपको Content पर ध्यान देना है उसे Google में रैंक करना है जिसके लिए आपको Blog का Seo करना बहुत जरूरी है।
आशा है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिससे आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर अब भी आपके मन में Affiliate ब्लॉग कैसे बनाये का कोई सवाल सुझाव हो कमेंट करके जरूर बताए।
और हाँ इस पोस्ट को लिखने में मेहनत लगती है आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp और Telegram या दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।