Dmpl कंपनी क्या है, प्रोडक्ट और बिजनेस की पूरी जानकारी

यदि आप MLM कंपनी में जुड़ने की सोच रहे है तो Dmpl Company आपके लिए ही है, यह Dmpl Company एक Network Markting Company है, जो लोगो को जोड़ने का काम करती है और अपने Product को sell करवाती है और Product को sell करने पर अपने कस्टमर को पैसे Pay करती है,

तो यदि आप MLM Dmpl Company में जुड़कर पैसे कमाना चाहते है तो पहले आप Dmpl Company के बारे में इस लेख में पढ़ ले, जैसे की Dmpl Company Kya Hai ? Dmpl Company Ka Malik Kaun Hai ? DMPL Income Plan क्या है ? Dmpl Company Joining Fees कितनी है आदि यह सब पढ़ने के बाद आप DMPL कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं फैसला करे,

Dmpl Company Kya Hai

Dmpl का पूरा नाम Dreky Marketing Pvt Ltd होता है लेकिन Dreky Marketing Pvt Ltd Company को Short में Dmpl कहते है, यह Dmpl कंपनी एक Network मार्कटिंग करने बाली कंपनी है इस कंपनी में नए नए लोग जुड़ सकते है और दुसरो को जोड़कर Dmpl कंपनी के Product Sell करके पैसे कमा सकते है, Dmpl कंपनी से पैसे कमाने के लिए आपको किया करना होगा उससे पहले आप Dmpl Company Ka Malik Kaun Hai यह पढ़े,

NameDreky Marketing Pvt Ltd
Incorporation Date8th December, 2021
Product CategoriesHealth Care
Head OfficeDurg, Chhattisgarh
Emaildrekymarketing@gmail.com
Websitedreky.in.net

Dmpl Company Ka Malik Kaun Hai

जब हम किसी Company को ज्वाइन करते है तो पहले मालिक कौन है यह पता लगाते है, इसलिए Dmpl Company में जुड़ने से पहले आप Dmpl Company Ka Malik Kaun Hai यह जरूर जाने Dmpl Company के तीन पार्टनर है एक कीयूरभूषण साहू दूसरा विनोद कुमार तीसरा सौरभ कुमार साहू है यही तीनो Dmpl कम्पनी के मालिक है,

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Dmpl Company Kaha Ki Hai

किसी कम्पनी में जुड़ने से पहले कंपनी कहा की है यह भी जरूर जान लेना चाहिए। अगर बात करे की Dmpl Company Kaha Ki Hai तो Dmpl Company भारत देश की है और यह Dmpl Company भारत के महाराष्ट्र राज्य में ठाणे में स्थित है,

DMPL Income Plan In Hindi

जब कोई व्यक्ति DMPL कंपनी को ज्वाइन करता है तो वह DMPL कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है, डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद DMPL कंपनी अपने DMPL डिस्ट्रीब्यूटर को इनकम करने के पांच विकल्प उपलब्ध करती है,

  1. Direct Income
  2. Silver Matching Bonus Income
  3. Gold Matching Bonus Income
  4. Award & Reward Bonus Income
  5. Repurchase Bonus Income

अब आप DMPL कंपनी के इनकम करने बाले पांच प्रकार के बारे में विस्तार से पढ़िए।

1. Direct Income

Dmpl Company मैं जोड़ने के बाद डायरेक्ट इनकम करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ अपने नीचे नए लोगों को जोड़ना है और Dmpl Company के प्रोडक्ट को बेचना है यदि आप एक व्यक्ति को Dmpl Company के प्रोडक्ट को बेच देते हो तो आपको एक बंदे के जोड़ने पर 338 रुपए की इनकम होगी इसी तरह से यदि आप डायरेक्ट 10 लोगों को अपने नीचे जोड़ देते हैं तो आपको 3380 रुपए की इनकम होगी

Blogging से पैसे कैसे कमाए

2. Silver Matching Bonus Income

Silver Matching Bonus की Income तब होगी जब आप अपने नीचे अपनी एक टीम का जोड़ा तैयार करेंगे जैसे की आपने अपने नीचे एक व्यक्ति को जोड़ा और उस व्यक्ति ने नीचे और एक व्यक्ति को जॉइनिंग करवाई तो आपको Silver Matching Bonus Income प्राप्त होगी। लेकिन पहले डायरेक्ट इनकम में आपको एक व्यक्ति जोड़ने पर 338 रूपए प्राप्त होंगे परन्तु Silver Matching Bonus Income में आपको कम Bonus प्राप्त होगा।

3. Gold Matching Bonus Income

जब आपने अपने नीचे एक टीम बनाई और उस टीम ने और एक टीम बनाई और तीसरी टीम में कोई यदि Gold Rank हासिल करता है तब आपको Gold Matching Bonus Income होगी। और जितने आपके टीम का कोई मेंबर Gold Rank हासिल करेगा उतनी बार आपको Gold Matching Income होगी।

4. Award & Reward Bonus की Income

यह Award & Reward Bonus आपके Performance पर मिलता है जितना जायदा अच्छा आप Performance करते है उतना ज्यादा आपको Reward Bonus प्राप्त होगा। Award & Reward Bonus की Income करने के लिए आपको अपनी अछि रैंक हासिल करनी होगा और रैंक आपकी तब बढ़ेगी जब आप अपने नीचे लोगो को जोइंनिंग करवायेंगे। तो अब आप कौन सी रैंक पर कितना बोनस प्राप्त होगा यह टेबल में देखे,

Sr. No.RANKGOLD BV
Matching
FUNDAMOUNT (Rs.)
1.1 – Star3 ; 3WATCHएक हजार
2.2 – Star5 ; 5Bagतीन हजार
3.3 – Star10 ; 10India Tourपांच हजार
4.PEARL EX.25 ; 25LED TVदस हजार
5.EMERALD50 ; 50Mobileबीस हजार
6.RUBY100 ; 100LAPTOPचालीस हजार
7.PLATINUM250 ; 250FOREIGN Tripअस्सी हजार
8.DIAMOND500 ; 500BIKEएक लाख
9.DOUBLE DAIMOND842 ; 842Goldतीन लाख
10.TRIPLE DIAMOND2500 ;2500Carपांच लाख
11.ROYAL DIAMOND5000 ; 5000Landदस लाख
12.CROWN DIAMOND10000 ; 10000Houseबीस लाख
13.PRESIDENT25000 ; 25000MERCEDES GLSपचास लाख
14.CROWN PRESIDENT50000 ; 50000BUNGALOWएक करोड़

5. Repurchase Bonus Income

Dmpl कंपनी में ज्वाइनिंग लेते समयआपको तीन प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन यदि आपके टीम का कोई मेंबर दोबारा से उसी प्रोडक्ट को Repurchase करता है तो उसमें से आपको कमीशन प्राप्त होता है और इसी को Repurchase Bonus Income कहते हैं,

पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे

Dmpl Company Products Name

जैसे की आपने ऊपर पढ़ा है की Dmpl कंपनी 5 प्रकार के प्रोडक्ट सेल करती है, और इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट हेल्थ से जुड़े है यदि आप इन Dmpl Company के Products का नाम जानना चाहते है तो आप Dmpl Products List को पढ़े,

Dmpl Products List

  • Well Detox 
  • Cells Care 24
  • Sea Buckthron
  • Alka Quick Drop
  • Immuno Booster

Dmpl Company Profile In Hindi

यदि आप Dmpl कंपनी की प्रोफाइल देखना चाहते हैं तो Dmpl की ऑफिशियल dreky.in.net Website पर जाएं और वेबसाइट पर जाने के बाद आप Dreky Marketing Pvt Ltd कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और Dmpl की प्रोफाइल भी देख सकते हैं,

Dmpl Work From Home Kya Hai In Hindi

Dmpl Company में Work From Home का भी विकल्प उपलब्ध है आप Dmpl Company को ज्वाइन करके Dmpl Company के प्रोडक्ट को Work From Home काम करके sell कर सकते है और पैसे कमा सकते है जैसे की आप Dmpl Company में Work From Home करने के लिए आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते है व्हाट्सप्प पर लोगो से बात करके आप Dmpl कंपनी में Work From Home कर सकते है और पैसे कमा सकते है और व्हाट्सप्प के साथ फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, आदि का भी सहारा आप ले सकते है,

Dmpl Company Real or Fake

Dmpl Company Real है या Fake इसकी बात करे तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की Dmpl Company एक दम Real है क्यंकि यह Dreky Marketing Pvt Ltd में Registered है, इस कंपनी के पास वह सभी दस्तावेज है जो एक कंपनी के पास होना चाहिए आप यदि Dreky Marketing Pvt Ltd कंपनी के दस्तावेज देखना चाहते है तो आप Dmpl Company की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

DMPL कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं

DMPL कंपनी से जुड़कर आप सोचते है की महीने के लाखो रूपए आने लगेंगे तो आपकी सोच एक दम गलत है यह DMPL कंपनी एक मार्कटिंग कंपनी है जब आप इस कंपनी में जुड़ जायँगे उसके बाद आपको अपने नीचे भी लोगो को जोड़ना होगा उसके बाद आपकी कमाई होगी।

तो यह सब जानने के बाद DMPL कंपनी से जुड़ना चाहिए या नहीं आपको खुद फैसला करना है, हम इसके बारे में आपको नहीं कह सकते है, यदि आप DMPL कंपनी में जुड़ कर अपनी एक 100 लोगो की अलग टीम बना सकते है तो आप DMPL कंपनी में जुड़े,

लेकिन एक बात और जान ले की dmpl ज्यादा पुरानी नहीं है, और मुख बात यह है की dmpl कंपनी के पास ज्यादा प्रोडक्ट भी नहीं है इसमें आपको सिर्फ 3 प्रोडक्ट मिलेंगे उनको आपको sell करने पर पैसे मिलेंगे।

Google Question Hub क्या है इसका उपयोग कैसे करे

Dmpl Company Joining Fees

गूगल और यूट्यूब पर रिसर्च करके पता चला है की Dmpl Company की Joining Fees 3000 रूपए है आपको इस फीस को Dmpl Company में Joining लेते समय देना होता है और इस कंपनी की Joining Fees देने के बाद आपको तीन प्रोडक्ट मिलते है जिनको आप खुद इस्तेमाल कर सकते है, परन्तु जो DMPL कंपनी की dreky.in.net ऑफिसियल वेबसाइट है इस वेबसाइट के डिस्क्लेमर में लिखा है की

हमारी कंपनी किसी भी प्रकार की निवेश योजना या चिटफंड योजना में शामिल नहीं है।

जिसका मतलब है की Dmpl Company की Joining Fees 000 है लेकिन इसके आपको ज्वाइन करते समय प्रोडक्ट खरीदने होंगे और प्रोडक्ट को ही आपकी आगे सेल करने होते है,

DMPL Network Markting Company Me Kaise Judhe

आपने इस लेख में DMPL कंपनी के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर ली है अब यदि आप DMPL Network Markting Company को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो DMPL कंपनी में ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको DMPL कंपनी में जो पहले से ज्वाइन हो रखा है

उस बंदे से आपको बात करनी है और बोलना है कि मुझे DMPL कंपनी में ज्वाइन होना है, उसके बाद वह बंदा आपसे 3000 रूपए लेगा और आपको DMPL कंपनी में जोड़ लेगा यदि आपको अपने आसपास कोई भी DMPL कंपनी का बंदा नहीं मिलता है तो आप डायरेक्ट DMPL Network Markting Company की हेल्पलाइन नंबर +91 9303202799 पर कांटेक्ट करके जॉइनिंग ले सकते हैं,

FAQ ( DMPL के महत्ब्पूर्ण सबाल )

प्रश्न – 1 DMPL कंपनी का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – Dreky Marketing Pvt Ltd 

प्रश्न – 2 DMPL कंपनी की वेबसाइट का नाम क्या है?

उत्तर – dreky.in.net

प्रश्न – 3 DMPL की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर – 2022 में

प्रश्न – 4 DMPL के मालिक का नाम क्या है?

1. सौरभ कुमार साहू,
2. कीरुभुषण साहू,
3. विनोद कुमार

प्रश्न – 4 DMPL कंपनी का केयर कस्टमर का नंबर क्या है

उत्तर – 1800 3150 002, 91156 91156, 1800 315 7331 +91 8750917917

निष्कर्ष (Conclusion)

मैंने इस आर्टिकल में Dmpl Company के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है जैसे की Dmpl Company Kya Hai? Dmpl Company Ka Malik Kaun Hai ? DMPL Income Plan क्या है ? Dmpl Company Joining Fees कितनी है और DMPL Network Markting Company Me Kaise Judhe

मै उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी अछि लगी होगी और यदि आप इस लेख से संबंधित कुछ हमसे पूछना चाहते है तो आप अपना सभाल कमेंट में लिखे,

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment