आज की पोस्ट में हम GoDaddy Se Domain Kaise Kharide के तरीके जानेंगे जिसमें Domain Buy करने के साथ इसके कुछ डोमेन प्रकार, डोमेन के फायदे और Domain क्या है की कुछ विषेश जानकारी भी इस पोस्ट में मिलेगी जो एक दोमेन खरीदने के लिए जरूरी है।
जब कोई नया व्यक्ति Blogging शुरू करना चाहता है उसके दिमांग सबसे पहली बात यही आती है कि वो कौन सी डोमेन खरीदे, कहाँ से खरीदे और कैसे खरीदे जो काफी सही भी है क्योकि Blogging में किसी Blog के लिए Domain Name सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है क्योकि इसी नाम से तो दुनियाँ वाले आपके ब्लॉग को जानते है।
वैसे तो बिना डोमेन खरीदे भी Blogger पर फ्री ब्लॉग बना सकते है जिसमें आपको एक फ्री का सब डोमेन मिलता है जो इस तरह का होता है manojkideas.blogspot.com इस सब डोमेन की सबसे बड़ी कमी है कि इसमें से आप कभी भी blogspot को हटा नही पायेंगे और इस डोमेन के साथ आप WordPress Blog नही बना सकते है।
इसलिए आपको कुछ रूपये इनवेस्ट करके एक कस्टम डोमेन जरूरी खरीदना चाहिए चाहे आप भले ही Blogger पर ही ब्लॉग बनाना चाहते हो किसी डोमेन को खरीदने के लिए तीन बाते बहुत जरूरी है डोमेन कहाँ से खरीदे, कैसी डोमेन खरीदे और किस प्रकार खरीदें जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।
यहाँ पर बहुत से नये Blogger गलतियाँ करते है कि कम पैसे में डोमेन खरीदने के चक्कर में ऐसी कंपनी से डोमेन खरीद लेते है जो भरोसे लायक नही होती है या ऐसी डोमेन ही खरीद लेते है जिसकी कोई वैल्यु नही होती है जब आप फ्री या सस्ता चीजो के लिए जाओगे तो वो चीजे भी वैसी ही मिलती है।
तो अगर आप GoDaddy से Domain खरीदना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें GoDaddy से डोमेन कैसे खरीदे की पूरी जानकारी के साथ कम पैसे में GoDaddy से Domain खरीदने के तरीके बताए गये है जिससे आप एक भरोसे मंद कंपनी से कम पैसे Domain खरीद सकते है।
Table of Contents
Domain Name क्या है?
Domain Name खरीदने से पहले आपको ये भी जानना चाहिए कि Domain Name होता क्या है डोमेन नाम एक Unique Address होता है जो सभी Blog/Website के लिए Allot किया जाता है क्योकि इंटरनेट पर जितनी भी Blog/Website है उन सभी उनके Domain Name से ही जाना जाता है स्पष्ट शब्दो में ये आपके ब्लॉग की पहचान है।
जैसे मेरे Blog का Domain Name है manojkideas.com
यह एक ऐसा Unique Address है जो सिर्फ मेरे पास है इस नाम से दूसरा कोई Domain नही खरीद सकता है और इंटरनेट पर जब कोई इस डोमेन को सर्च करेंगा तो सबसे पहले मेरा ही ब्लॉग दिखेगा।
मतलब ये नाम ही मेरी प्रापर्टी है इसे दुनियां में कोई नही ले सकता है बिना मेरी मर्जी के, इस डोमेन को दूसरा कोई तभी ले पायेगा जब मैं अपनी मर्जी से उसको दूँगा या फिर जब मैं इस डोमेन को Renew नही कराऊंगा तो यह Expire हो जायेगा इस स्थिति में कोई भी इस डोमेन को Buy कर सकता है।
- Blogger Meaning in Hindi | ब्लॉगर का मतलब क्या होता है?
- शुरुआती के लिए प्रो ब्लॉगिंग टिप्स हिंदी में?
- Hostinger Se Hosting Kaise Kharide?
Domain Name खरीदने के फायदे क्या है?
वैसे एक कस्टम डोमेन खरीदने के एक नही हजारो फायदे है और इसीलिए लोग ज्यादातर कस्टम डोमेन ही खरीदते है यहाँ हम कुछ खास फायदो के बारे में बता रहे है
1. एक कस्टम डोमेन नेम खरीदने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपके ब्लॉग की एक पहचान बनती है ये वो पहचान होती है जो कभी समाप्त नही हो सकती है।
2. इससे आपकी और आपके ब्लॉग की Branding करने में मदद मिलती है।
3. कस्टम डोमेन लगाने से आप अपने फ्री ब्लॉगर ब्लॉग को भी WordPress में Move सकते है बिना अपने ब्लॉग को कोई नुकसान पहुँचाए।
4. कस्टम डोमेन लगाने से आपका ब्लॉग काफी हद तक प्रोफेशनल दिखता है
5. यह आपके ब्लॉग के SEO में भी हेल्प करता है
6. कस्टम डोमेन का उपयोग करने से लोगो का आपके ब्लॉग के ऊपर ज्यादा से ज्यादा भरोसा बढ़ता है।
7. कस्टम डोमेन के साथ आप अपने ब्लॉग के Url को जितना काफी हद तक छोटा रख सकते है।
GoDaddy से कितने प्रकार के डोमेन खरीद सकते है?
वैसे एक कस्टम डोमेन खरीदने के एक नही हजारो फायदे है और इसीलिए लोग ज्यादातर कस्टम डोमेन ही खरीदते है यहाँ हम कुछ खास फायदो के बारे में बता रहे है
1. एक कस्टम डोमेन नेम खरीदने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपके ब्लॉग की एक पहचान बनती है ये वो पहचान होती है जो कभी समाप्त नही हो सकती है।
2. इससे आपकी और आपके ब्लॉग की Branding करने में मदद मिलती है।
3. कस्टम डोमेन लगाने से आप अपने फ्री ब्लॉगर ब्लॉग को भी WordPress में Move सकते है बिना अपने ब्लॉग को कोई नुकसान पहुँचाए।
4. कस्टम डोमेन लगाने से आपका ब्लॉग काफी हद तक प्रोफेशनल दिखता है
5. यह आपके ब्लॉग के SEO में भी हेल्प करता है
6. कस्टम डोमेन का उपयोग करने से लोगो का आपके ब्लॉग के ऊपर ज्यादा से ज्यादा भरोसा बढ़ता है।
7. कस्टम डोमेन के साथ आप अपने ब्लॉग के Url को जितना काफी हद तक छोटा रख सकते है।
GoDaddy से कितने प्रकार के डोमेन खरीद सकते है?
कोई भी Domain को खरीदने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि Domain कितने तरह के होते है या कितने प्रकार के होते है और हर प्रकार की डोमेन के मतलब क्या होते है वैसे तो इंटरनेट पर सैकड़ो तरह के Domain है लेकिन एक Blog के लिए आपको कौन सा Domain लेना चाहिए मैं वो बताऊंगा।
GoDaddy एक Worldwide Use की जाने वाली वेबसाइट है और यहाँ से आप कोई भी Domain मतलब किसी प्रकार की डोमेन खरीद सकते है लेकिन हर डोमेन का अलग – अगलग कार्य होता है और एक Blogger के लिए सभी प्रकार की डोमेन सही नही मानी जाती है।
तो सबसे पहले हम जानते है Domain कितने तरह की होती है तो ये कुछ लिस्ट है डोमेन के प्रकार की –
1) .com
2 ) .net
3 ) .in
4 ) .co.in
5 ) .xyz
6 ) .online
7 ) .store
8 ) .us
9 ) .pk
10 ) .org
11 ) .gov
12 ). tech
ये कुछ खास डोमेन है जो आज कल Use किये जाते है लेकिन इसके अलावा भी और बहुत से डोमेन है लेकिन हम यहाँ जानेंगे कि इसमें से कौन सा डोमेन आपके लिए सही है मतलब एक Blogger को Blogging करने के लिए बेस्ट मानी जाती है।
इसमें से कौन सा डोमेन Buy करें और क्यो?
इन सभी डोमेन में Blogger विषेशज्ञो का मानना है कि .com Domain सबसे बेहतर मानी जाती है जो बिल्कुल सही भी है क्योकि .com Domain ही ऐसा डोमेन है जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है और सभी User के दिमांग में भी यही डोमेन याद भी रहता है।
अगर आप किसी को अपनी साइट का नाम बताते है और .com की साइट का नाम बताते है तो वो उसे तुरंत याद हो जाता है लेकिन अगर आप .tech बताते है वो उसे याद नही क्योकि सभी के दिमांग में जब भी कोई साइट बात आती है उसे बस .com याद रहता है दूसरा कोई नही।
ये तो User की बात हो गयी लेकिन अगर हम Seo की भी बात करें तो इसमें .com ऐसा डोमेन है जो किसी भी देश में आसानी से रैंक होता है लेकिन आप .in को आसानी से सभी देश में रैंक नही करा सकते है .com एक टॉप लेवल डोमेन मानी जाती है वैसे तो .in भी टॉप लेवल ही डोमेन है लेकिन सिर्फ India के लिए, लेकिन .com पूरे विश्व के लिए।
लेकिन इसका मतलब ये भी नही है कि .in या .net खराब डोमेन है सिर्फ ब्लॉगिंग के लिए हमेशा .com डोमेन खरीदना भी सही नही माना जा सकता है क्योकि अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग करना चाहते है तो जाहिर सी बात है आप हिंदी में ही Blog Post लिखेंगे।
और हिंदी के पोस्ट India को छोड़कर बाहरी देशो में कम रैंक करता है इस परिस्थिति में आपके लिए .in डोमेन ज्यादा फायदेमंद रहेगा क्योकि ये India में .com से भी कही ज्यादा तेजी से .in Domain रैंक करता है।
कुल मिलाकर देखा जाय तो अगर आप Blogging करने के लिए डोमेन खरीदना चाहते है तो आपको .com लेना चाहिए, अगर आप हिंदी में Blogging चाहते है और आप चाहते है कि आपकी पोस्ट सिर्फ India में रैंक करें तो आपको .in लेना चाहिए लेकिन अगर आप uk जैसे देश में रैंक करना चाहते है तो आपको .uk लेना चाहिए।
मेरी माने तो आप सिर्फ .com के साथ जाये ये हर जगह काम करेगा जो सकसे बेस्ट भी है वैसे इन सभी डोमेन के Price भी अलग – अलग होते है जिसमें .net सबसे महंगा और उसके बाद .com का नंबर आता है बाकि की डोमेन आपको सस्ती भी मिल सकती है वैसे इनके मुल्य को लेकर कोई निश्चित आकड़ा नही है क्योकि हर कंपनी की डोमेने और हर प्रकार की डोमेन के मुल्य अलग – अलग है।
GoDaddy Se Domain Kaise Kharide
तो फाइली अब हम जानते है कि GoDaddy से Domain Name खरीदने का प्रोसेस क्या है जिसके लिए नीचे दिये गये स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़िए और चित्र के हिसाब से समझिए तो आइए जानते है
1. GoDaddy की वेबसाइट पर जाये
GoDaddy से Domain खरीदने के लिए सबसे पहले आपको GoDaddy की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप Google में सर्च GoDaddy और इसकी साइट पर जाये या इस लिंक पर कि्लक करें जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
2. अपना Domain Name सर्च करे और उपलब्धता देखे
अब इसमें आपको डोमेन सर्च करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अपना डोमेन नेम डालना है और सर्च करना है उदाहरण के लिए manojkideas जैसे मैने अपना डोमेन नेम डाला है जैसा आप चित्र में भी देख सकते है।
जैसे ही आप डोमेन नेम लिखकर सर्च पर कि्लक करते है आपको सभी प्रकार के डोमेन यहाँ दिखाई देगा जो उपलब्ध होगा यहाँ पर कुछ प्रकार के डोमेन नही भी दिखाई दे सकता है क्योकि हो सकता है कि वो डोमेन किसी ने Buy कर लिया हो।
अब अगर आपको .com ही डोमेन लेना है और अगर वो यहाँ नही दिखाई दे रहा है तो सर्च बार में पूरा डोमेन ही सर्च करे जैसे पहले आपने सर्च किया था manojkideas अब उसके .com लिखकर सर्च करे।
जैसे – manojkideas.com अब ये तुरंत बता देगा कि ये डोमेन उपलब्ध है कि नही जैसे मेरे केश में उपल्ब्ध नही बता रहा है क्योकि ये डोमेन मैने पहले ही Buy कर लिया है लेकिन आपका उपल्ब्ध होगा अगर नही उपलब्ध है तो आप उसी नाम का .net या .in ले सकते है।
अगर आपको .com ही लेना है तो आपको नाम चेंज करना होगा मतलब दूसरे नाम से .com domain ले सकते है।
अब मैं मान के चलता हूँ कि आपको डोमेन मिल गया है तो डोमेन के सामने आपको ‘Add to Cart’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है इस तरह आपका Domain Cart में Add हो जायेगा।
3. Add to Cart के ऑप्शन पर क्लिक करे
जब आपका डोमेन Add to Cart में Add हो जाता है आपको फिर Add to Cart के ऑप्शन पर जाना होगा जिसके लिए आप ऊपर दिये ग्रे टोकरी के निशान पर कि्लक करे या Domain Cart में Add पर ही कि्लक करे।
4. फालतू की सर्विसेज हटाये
जब आप Domain Cart में Add पर कि्लक करते है यहाँ GoDaddy कुछ फालतु की सर्विसेज Add करता है जो आपको नही चाहिए आपको उसे हटा देना चाहिए क्योकि इससे Domain की कीमत बढ जाती है तो जो आपको नही चाहिए उसे अनटिक कीजिए
5. कितने समय के लिए डोमेन खरीदना है वह Years सेलेक्ट करे
यहाँ पर आपको Years का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Years सेलेक्ट करना होगा मतलब आप जितने दिन के लिए डोमेन खरीदना चाहते है उतना वर्ष आपको यहाँ डालना और इसी के हिसाब से आपके डोमेन की price भी यहाँ दिखाई देगी।
फिर आपको “im ready to Pay” के ऑप्शन पर कि्लक करना है जहाँ आप अगले पेज पर आ जायेगे जहाँ आपको पमेंट करना है
6. GoDaddy में Sign in करे
1. इस Domain को अब Buy करने के लिए सबसे पहले आपको GoDaddy के अंदर Sign in या Sign up करना होगा
2. आप यहाँ अपनी Basic Information Fill करके आप Account Create कर सकते है या अगर आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो आप Sign in कर सकते है।
3. Sign in करने के लिए बस आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड का उपयोग कर सकते है या आप अपने Google से भी डायरेक्ट Sign in हो सकते है जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
या अगर आपको Sign up करना है तो डायरेक्ट Google मतलब अपनी Gmail id से Sign up कर सकते है या फिर आप अपनी Gmail Id और कोई पासवर्ड देकर भी Sign up हो सकते है।
7. Payment Information Fill करे
1. जैसे ही आप GoDaddy में Sign in या Sign up पूरा करते है ये आपको Payment Information पेज पर ले जायेगा जहाँ आपको Billing Information और अपना Address भरना होगा।
2. Billing Information में आपको अपनी country , नाम और फ़ोन नंबर fill करना है याद रहे यहाँ आपको अपना सही नाम और मोबाइल नंबर देना होगा गलत नही,नही तो इससे आपको बाद दिक्कत हो सकती है।
Address के अंदर आप अपना पूरा कम्पलीट Address Fill करे और Save पर क्लिक करे यहाँ पर आपको अपने Address कोई गलती नही करना खासकर के पिन कोड सही भरें।
4. अब आपको Payment करने के लिए अपना Payment Mode Select करना है जैसे – Debit Card, Credit Card, UPI और Net Banking आपके पास जो भी हो वो सेलेक्ट करें औप Save पर कि्लक करना है।
अब आप कम्पलीट Payment पेज के ऊपर पहुँच जायेंगे यहां पर आपको अपनी सारी Information Verify करनी है और कम्पलीट पेमेंट पर कि्लक करना है।
6. अब आपने जो भी पेमेंट ऑप्शन चुना है Debit Card , Credit Card या Upi की Information डालना होगा और Payment पूरा करना होगा।
7. इस तरह आपका पेमेंट सक्सेजफुल हो जायेगा और जैसे ही आपकी पेमेंट पूरा हो जायगा आपका डोमेन नाम आपके Product में ऐड हो जायगा।
जिसको आप अपने GoDaddy Account में देख सकते है और इसका एक मैसेज आपके Email Id पर भी आयेगा।
FAQs –
क्या आप Godaddy से डोमेन खरीद सकते हैं?
जी हाँ आप Godaddy से डोमेन नाम खरीद सकते है क्योकि यह एक भरोसेमंद और काफी पापुलर Domain प्रोवाइडर है
डोमेन नेम खरीदने में कितना खर्चा आता है?
यह मुश्किल 500 से 1000 रूपये में मिल जायेगी क्योकि कंपनियो के अलग – अलग रेट है
GoDaddy के साथ डोमेन नाम क्यों खरीदें
क्योकि यह काफी भरोसे मंद है और आपको सभी कंपनियो से सस्ता डोमेन Dodaddy पर मिल जायेगा
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है
- WordPress Par Free Blog Kaise Banaye
- फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे?
- Blogging कैसे सीखें और पैसे कमाए?
- ब्लूहोस्ट से होस्टिंग कैसे खरीदें
निष्कर्ष – GoDaddy से डोमेन कैसे खरीदे
तो दोस्तो ये थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी GoDaddy से Domain खरीदने के बारे में जिसमें आपने डोमेन खरीदने के तरीके जानने साथ Domain के प्रकार औप Domain खरीदने के फायदे के बारे में भी विस्तार से जाना।
आशा करता हूँ यह जानकारी GoDaddy Se Domain Name Kaise Kharide आपके लिए हेल्पफूल रही होगी जो आपको पसंद भी आई होगी जिसकी सहायता से आप आसानी से GoDaddy से Domain खरीद सकते है और अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Telegram, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें अगर अब भी आपके मन में कोई संदेह हो कमेंट में जरूर बताये आपकी पूरी हेल्फ की जायेगी।