Image SEO क्या है और कैसे करें आज का हमारा टॉपिक है How To Get Free Traffic From Google Using The Image Search SEO या इमेज सर्च SEO का उपयोग करके Google से फ्री ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें।
दोस्तो अपने ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने के हजार तरीके पढ़े होगें लेकिन क्या आपने कभी पढ़ा है कि आपके ब्लॉग पोस्ट की आपकी Images और थमनेल से आप अपने ब्लॉग पर Google से Traffic कैसे लाए।
जब भी Traffic की बात आती है लोगो का कहना होता है कीवर्ड रिसर्च करो, On Page SEO करो, Off Page SEO करो, पूरे Blog का SEO करो मतलब दुनिया भर की झंझट करो फिर भी Traffic नही आता है और ना ही आपकी पोस्ट Google में रैंक हो पाती है।
और अगर रैंक हो भी जाती है तो 30,40 नंबर पर अब वहाँ तक कौन पहुँचेगा लेकिन Image की वजह से आपकी पोस्ट 40 नंबर पर भी रैंक कर रही हो तो भी लोग पोस्ट तक पहुँच जाते है।
तो ये कैसे होता है यही मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कि आप भी Image से अपने ब्लॉग पर Google से कैसे ट्रॉफिक ला सकते है अगर आप भी How To Get Free Traffic From Google Using The Image Search SEO से कैसे ट्रॉफिक लायें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें इमेज SEO क्या है, कैसे करें? (What is Image SEO in Hindi) पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।
Table of Contents
Image SEO क्या है?
Image SEO अगर आप एक Blogger तो आपको पता होगा ब्लॉग पोस्ट में हम Text के साथ Images का उपयोग करते है इन Image को बनाने और Blog Post में सही ढंग से लगाने की क्रिया को ही हम Image SEO कहते है।
क्योकि Image में भी कई तरह की सेटिंग होती है इन सेटिंग को आप सही ढंग से नही करते है तो आपकी Image Google के सर्च रिजल्ट में नही दिखाई देती है चाहे वो आपकी थमनेल Image हो या कोई प्रूफ Image हो।
जब आपकी यही Image Blog Post में सही ढंग से लगाई जाती है तो वो Google के सर्च रिजल्ट दिखती है जहाँ से आपको ट्रॉफिक मिलता है क्योकि आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो अच्छी Image को देखकर उसपर कि्लक करते है जिसके जरिए वो आपकी साइट पर जाते है इसी को इमेज एसईओ कहा जाता है।
वैसे तो Image SEO कोई बहुत बड़ा टॉफिक नही है जिसको समझने या करने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो लेकिन अगर आप इसको लेकर सतर्क नही है तो आने वाले समय में इससे आपको बहुत नुकसान होने वाला है।
क्योकि Image ना सिर्फ आपको ट्रॉफिक देती है बल्कि ये आपके ब्लॉग को दिखने में भी सुन्दर बनाती है जिससे User आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रूकता है जिससे आपका बाउंसरेट कम होता है आपकी पोस्ट अच्छी पोजिशन पर रैंक करती है।
लेकिन जब आप यही Image सही ढंग से नही लगाते है तो आपको ट्रॉफिक भी कम मिलता है ये Image आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को भी स्लो कर देती है और आप जानते होगे Blog की पेज स्पीड रैंकिंग के लिए कितना जरूरी है ब्लॉग की स्पीड अच्छी ना हो तो आपके ब्लॉग में Page Experience की समस्या आ जाती है
Image SEO क्यों जरूरी है और क्यों करना चाहिए?
बहुत से लोगो के लगता है Blog Post में Image लगाने का कोई मतलब नही है या कोई फायदा नही है बहुत से लोग Image इसलिए नही लगाते है कि Image से Blog की पेज स्पीड कम हो जाती है क्योकि जितना Image बड़ी होती है वो उतना ही ज्यादा MB या KB की होती है और इसको लोड होने में समय भी लगता है।
लेकिन जो लोग अपनी Blog Post में Image नही लगाते है उनके ब्लॉग पर 25 से 30% ट्रॉफिक कम आता है क्योकि Image से भी आपको बहुत टॉपिक मिलता है।
उदाहरण के लिए आप कोई भी कीवर्ड Google में सर्च करे है और Image को सेलेक्ट करे जैसे आप चित्र में देख सकते है।
मैने यहाँ Image SEO क्या है, कैसे करें? सर्च किया है और इतनी सारी Image दिख रही है यहाँ से जो Image अच्छी लगती है उसपर लोग कि्लक करते है और वो सीधा आपके आपके ब्लॉग पर पहुँच जाते है इसलिए Images लगाना बहुत जरूरी होता है।
क्योकि यहाँ पर अगर आपकी ब्लॉग पोस्ट 10 नंबर पर भी रैंक करती है तो हो सकता है कि आपकी Image पहले नंबर पर रैंक करे।
High Quality Backlinks Kaise Banaye?
Image SEO के फायदे क्या है?
दोस्तो वैसे तो Image SEO के बहुत से फायदे है लेकिन हम यहाँ कुछ मुख्य फायदे के बारे में ही जानेंगे जो ज्यादा महत्वपूर्ण है।
1. Image की SEO से आपको 25 से 30% तक ज्यादा ट्रॉफिक मिलने की संभावा होती है क्योकि जब आपकी पोस्ट कभी रैंक नही कर पाती है तो भी Image रैंक कर जाती है।
2. Image की अच्छी SEO करने से आपके ब्लॉग पोस्ट की पेज स्पीड सही रहती है क्योकि 50% लोगो के ब्लॉग की स्पीड Image के कारण कम होती है।
3. अगर आपको Image की अच्छी SEO आती है तो आप 4 KB से भी कम की Image हाई क्वालिटी बना सकते है जो स्पीड पर थोड़ा भी प्रभाव नही डालेगी।
4. इसका सबसे बड़ा फायदा Image को देखकर User आकर्षित होते है जिससे वो आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रूकते है जिससे आपको बाउंसरेट कम होता है।
ब्लॉगिंग करने के फायदे क्या है
SEO Images कहाँ से Download करें?
आपको इंटरनेट पर बहुत सारी images मिलती है लेकिन आप उन सभी image को अपने ब्लॉग पोस्ट में Use नही कर सकते है क्योकि Image पर भी कापी राइट आता है।
लेकिन बहुत सी वेबसाइट ऐसी है जहाँ आप अनलिमिटेड Image डॉउनलोड करके अपने ब्लॉग पर लगा सकते है क्योकि वो कापी राइट फ्री होती है जैसे –
- PIXABAY
- PeXELS
- WIKIMEDIA COMMONS
- CREATIVE COMMONS
इन साइटो से आप कापी राइट फ्री डॉउन लोड करके अपने ब्लॉग में उपयोग कर सकते है लेकिन यहाँ पर मेरी राय होगी कि अगर आप एक नये ब्लॉगर है जिनका ब्लॉग बिल्कुल नया है जिसपर Google Adsense का Approvel लेना है बाकी है तो यहाँ डॉउनलोड की गयी Image की कापी राइड चेक करना ना भुले।
अब कापी राइड Image चेक करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते है और Image Upload करके पता कर सकते है।
Image SEO Kaise Kare
Image का SEO करने से पहले आपको समझना होगा कि Image में आप कहाँ – कहाँ SEO कर सकते है तो आइए सबसे पहले इसके बारे में जानते है।
Image बनाने में SEO करें – दोस्तो आप कही से भी Image को डॉउनलोड करके डायरेक्ट अपने ब्लॉग में नही लगा सकते है क्योकि यहाँ पर आपको देखना पढ़ेगा कि उस Image में किसी दूसरी कंपनी, ब्रांड और Blog के नाम न हो।
उस Image का आकार क्या है और उसकी साइज क्या है।
Image के ब्लॉग पोस्ट में लगाने पर SEO करें – दोस्तो जब पूरी तरह Image बन जाती है तो उसके ब्लॉग पोस्ट में लगाते समय ALT Text, Title Text और Add Caption डालने का ऑप्शन आ जाता है सभी कुछ लगाना बहुत जरूरी होता है इसी से आपकी Image Google के सर्च रिजल्ट में आती है।
1. SEO Friendly Image कैसे बनाए
इंटरनेट पर आपको Image बनाने की बहुत सी Websites और Apps मिल जायेगी जिससे आप जैसा चाहो वैसा Image बना सकते है मैं यहाँ ज्यादा तरीके के बारे में बात नही करूंगा मैं आपको सिर्फ उतना बताउंगा जो मै अपने ब्लॉग के लिए करता हूँ।
इसके लिए आपको कम से कम तीन Apps डॉउनलोड करना होगा।
ये तीनो ही Apps आपको प्लेस्टोर पर भी आसानी से मिल जायेगी यहाँ आप PixelLab में जैसी चाहे वैसी Image बना सकते है और जिस साइज में चाहे उस साइज में बना सकते है मैं यहा 640×360 साइज रखता हूँ।
Image बनाने के बाद आपको KB कम करना होगा QReduce Lite App का उपयोग करेंगे इससे आप कोई भी Image की KB जितना चाहे गटा सकते है।
मेरी राय है यहाँ सिर्फ 50 KB तक ही कम करें ज्यादा करने पर Image अच्छी नही दिखेगी।
Image को 50 KB करने के बाद इस Image को आपको Webp में कनवर्ट करना है जिसके लिए आप Webpconverter App का उपयोग करेंगे जिसमें 10 रखकर Image को कनवर्ट करना है।
अब आपकी Image Webp में मुश्किल से 4 से 10 KB की होगी जिसको आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा देना है।
2. Blog Post में Image कैसे लगाए और उसका SEO कैसे करें?
Webp Image के साथ प्रोब्लम भी है कि ये WordPress में अपलोड नही होती है लेकिन अगर आप Blogger.com Use करते है तो ये Webp Image आसानी से अपलोड हो जायेगी।
लेकिन अगर आप WordPress में है तो आपको html Coding में एक Code Add करना होगा जिसके लिए आप अपने Theme Editer में जायेगे और functions.php में जाकर Code के सबसे नीचे एक ये Code पेस्ट करके सेव कर देना है
Code के लिए आप इस लिंक पर कि्लक करें
अब आप Webp Images को आसानी से WordPress में भी अपलोड कर सकते है
जहाँ तक इसके SEO की बात है Image Upload करते समय ALT Text सब कुछ लगा देना बस आपका SEO हो जायेगा ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है।
इमेज सर्च SEO का उपयोग करके Google से फ्री ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें?
Image से ट्रैफिक लाने के लिए आपको पहले ये समझना होगा यहाँ ट्रैफिक आता कैसे है सबसे Google में जाए और कोई कीवर्ड सर्च करें जैसे मै एक अपना ही कीवर्ड सर्च करता हूँ Image SEO क्या है, कैसे करें अब रिजल्ट में आपको कुछ ब्लॉग मिलेगे जिसमें मेरा ब्लॉग पहले नंबर पर आपको दिख रहा होगा।
लेकिन जब ऊपर Image सेक्सन को सेलेक्ट करेंगे तो सभी पोस्ट की सिर्फ Image दिखाई देगी जो पोस्ट 30 नंबर पर रैंक कर रही होगी उसकी भी Image यहाँ दिखाई देती है और जिस Image पर आप कि्लक करेंगे तो वो Image जिस ब्लॉग की होगी वो पोस्ट पूरा खुल जाती है।
मतलब 30 नंबर पर रैंक पोस्ट को User Image के जरिये आसानी से खोज सकता है पढ़ सकता है और अगर उसे यही पोस्ट उस तरह खोजना हो तो तीन पेज आगे जाना होगा।
अब ये Image वहाँ दिखती कैसे है या रैंक कैसे करती है ये जानते है।
Blog Post की Image कैसे रैंक कराएं
जब आप कोई पोस्ट लिखते है तो उसमें फोटो या थमनेल लगाते है लेकिन सिर्फ फोटो या थमनेल लगा देने वो रैंक नही होता है बहुत से लोग यही गलतियाँ करते है कुछ लोग तो Image लगाते ही नही है क्योकि कि Google आपकी Image को पढ़ नही सकता कि उसमें क्या है कैसा चित्र है वो सिर्फ Text को पढ़ सकता है।
इसके लिए आपको Image लगाते समय ALT Text लगाना होता है क्योकि Google सिर्फ Text को पढ़ता है और इसी से वो जान पाता है ये Image किस पटिकुलर किवर्ड के लिए है और इसी Text से ही आपकी Image Search में आती है।
ALT Text लगाना बहुत आसान है जब आप Image अपनी पोस्ट में Upload कर देतें है उसपर दो बार कि्लक कीजिए अब आपके सामने ALT Text, Title Text और Add Caption डालने का ऑप्शन आ जाता है जिसमें आपनी Image की पूरी जानकारी लिखकर सेव कर देना होता है और इसी में लिखा गया ALT Text ही आपकी Image को रैंक करवाता है।
FAQs –
इमेज एसईओ कितना महत्वपूर्ण है?
बहुत महत्तवपूर्ण है क्योकि Image से आपके ब्लॉग पर ट्रॉफिक मिलता है लेकिन Seo ना करने पर यह ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ा देता है जो गूगल रैंकिंग के लिए काफी नुकसानदेह है
SEO के लिए सबसे अच्छी इमेज फाइल कौन सी है?
Webp जी हाँ, यह फाइल साइट किसी ब्लॉग के लिए सबसे अच्छी है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- Micro Niche Blog कैसे बनाये और ब्लॉगिंग कैसे करे?
- ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है
निष्कर्ष – इमेज SEO क्या है और कैसे करें
तो दोस्तो ये थी छोटी सी जानकारी How To Get Free Traffic From Google Using The Image Search SEO । Awesome Secret Tip For Beginner जिसमें आपने Image बनाने से लेकर Blog Post में लगाने और उसका SEO करने की पूरी जानकारी दी है।
आशा करता हूँ ये जानकारी Image SEO क्या है, कैसे करें आपको अच्छी लगी होगी जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।
और इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भुलें मनोज के आइडियाज ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ऐसी ही जानकारी की सुचना पाने के लिए ब्लॉग के नोटिफिकेशन बेल को ऑन करना ना भूलें ।।