हेलो दोस्तो, अगर आप एक ब्लॉग बनाना चाहते हो या ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करना चाहते हो दोनो Keyword Research Kaise Kare एक बहुत ही जरूरी पार्ट है जिसके बिना आप अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक नही करा सकते है
इसीलिए आज की यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल खास होने वाली है जिसमें हम आपको Keyword Research क्या है और इसे कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप एक नया ब्लॉग शुरू करके, पुराने ब्लॉग को भी गूगल में रैंक करा सकते है
आज बहुत से लोग ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है लेकिन एक ब्लॉग बनाने और उसे गूगल में अच्छे पोजिशन पर रैक कराने के लिए कीवर्ड रिसर्च एक अहम रोल निभाता है जिसमें आप एक अच्छा ब्लॉग टॉपिक रिसर्च करने के साथ उस टॉपिक से रिलेटेड कुछ अच्छे कीवर्ड रिसर्च करके उस कीवर्ड को गूगल में आसानी से रैंक करा सकते है
तो अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करतार अच्छा ट्रैफिक लाकर ब्लॉग से लॉखो – करोड़ो रूपये कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढे जिसमें हम आपको Keyword Research क्या है और कीवर्ड रिसर्च कैसे करे की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे तो चलिए इसके बारे में जानते है
Table of Contents
Keyword Research क्या है?
कीवर्ड रिसर्च एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें आप गूगल में सर्च होने वाले Question को खोजते है और उसका सर्च वैल्यूम, कीवर्ड डिफकल्टी, CPC, किसी ब्लॉग की अथोर्टी आदि देखते है जिससे हम उस कीवर्ड के लिए अच्छा पोस्ट लिख सके Lmao उसे टॉप 1 पोजिशन पर रैंक करा सके
उदाहरण के लिए आप एक ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आपको कुछ पता नही होता है कि आप किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाये ऐसे में आप कोई टॉपिक जिसमें आपको रूचि हो किसी कीवर्ड रिसर्च टूल में सर्च कर सकते है और उस टॉपिक के सर्च वैल्यूम, कीवर्ड डिफकल्टी, CPC और उस कीवर्ड पर कौन सा ब्लॉग रैंक हो रहा है सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते है
साथ ही कुछ आसान कीवर्ड जान सकते है जिसपर रैंक करना आसान है या उस कीवर्ड पर गूगल में पोस्ट ना लिखी गयी हो मतलब कि गूगल में जो कुछ भी सर्च होता है वह एक कीवर्ड होता है और उस कीवर्ड के बारे जानना ही Keyword Research कहलाता है
कीवर्ड रिसर्च कैसे करे फ्री में (Keyword Research Kaise Kare)
दोस्तो कीवर्ड रिसर्च में मुख्य तीन पार्ट होते है जिसमें पहला – एक ब्लॉग टॉपिक रिसर्च, दूसरा – उस टॉपिक के कुछ खास कीवर्ड रिसर्च करना और तीसरा एक Long Tail Keyword का रिसर्च करना जिसपर एक नया ब्लॉग भी रैंक हो सके जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सके
यह तीनो ही कीवर्ड काफी अलग – अलग होते है और इसकी रिसर्च भी अलग – अलग ढंग से की जाती है क्यो इसमें Long Tail Keyword सबसे आसान कीवर्ड होता है वही टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड जिसको हम Short Tail Keyword भी कहते है वह थोड़ा कठिन कीवर्ड होता है जबकि ब्लॉग टॉपिक का कीवर्ड सबसे कार्ड माना जाता है जिसपर आप इतना आसानी से रैंक नही कर पाते है
तो चलिए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते है कि एक न्यू ब्लॉगर फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे कर सकता है और नया ब्लॉग बनाकर उसपर लॉखो का ट्रैफिक लाकर लॉखो रूपये कैसे कमा सकता है
1. एक ब्लॉग टॉपिक कीवर्ड चुने
जब आप पहली बार कोई नया ब्लॉग बनाने की सोचते है तो सबसे पहले आपको एक ब्लॉग टॉपिक की जरूरत होती है यह ब्लॉग टॉपिक आप अपने रूचि के हिसाब से कोई चुन सकते है जिसमें आपको काफी अच्छी जानकारी हो
चाहे आपको किसी खेल की जानकारी हो या बैंकिंग, Stock Market, ब्लॉगिंग, यूट्यूब या ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में कोई टॉपिक चुन सकते है सा टॉपिक सेलेक्ट करने के लिए आप मेरी यह पोस्ट ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये पढ सकते है जिसमें हमने 30 से अधिक टॉपिक के बारे में बताया है
जब आप कोई टॉपिक चुन लेते है तो उसका रिसर्च करना अनिवार्य होता है जिससे आपको पता चल सके कि वह ब्लॉग टॉपिक कितना कठिन या आसान है और उस ब्लॉग टॉपिक पर कौन सी वेबसाइट रैंक कर रही है और उन्होने कैसा ब्लॉग पोस्ट लिखा है जिससे वह टॉप पर रैंक कर रही है
जिससे आपको यह अंदाजा हो सके कि इस ब्लॉग टॉपिक पर आपको काम करना चाहिए या दूसरा टॉपिक चुनना चाहिए क्योकि अत्यधिक कठिन ब्लॉग टॉपिक पर आपको काम नही करना चाहिए जिस पर बहुत बडी साइट रैंक करती हो आपको कुछ 25 से 30 कीवर्ड डिफकल्टी वाला ब्लॉग टॉपिक चुनना है जिसपर कोई गवर्नमेंट साइट ना हो
2. ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड खोजे
जब आप कोई ब्लॉग टॉपिक रिसर्च कर लेते है तो उस टॉपिक को किसी कीवर्ड रिसर्च टूल जैसे कि Semrush, Achraf, Ubersuggest आदि में सर्च करके देखना होगा कि उस टॉपिक का सर्चेस क्या है, कितनी डिफकल्टी है, कितना CPC मिलेगा साथ उस टॉपिक का कुछ कीवर्ड भी Question में दिखाई देगा
यह Question ही आपके ब्लॉग टॉपिक के मुख्य कीवर्ड होते है जहाँ आप इस कीवर्ड पर कि्लक करके उस कीवर्ड के भी सर्चेस, कीवर्ड डिफकल्टी, CPC, टॉप 100 रैकिंग ब्लॉग आदि के बारे में जान सकते है और उस कीवर्ड पर अच्छी पोस्ट लिखकर गूगल में रैंक कर सकते है
वैसे तो यह कीवर्ड इतना Easy नही होते है लेकिन अगर आप टॉपिक अच्छा चुवते है तो आपको कीवर्ड भी आसान मिलते है जिसपर रैक करना ज्यादा आसान होता है क्योकि 15 नीचे डिफकल्टी वाले कीवर्ड काफी आसान माने जाते है जिसपर नये ब्लॉगर भी काम कर सकते है
3. Long Tail Keyword Research कैसे करे
जैसा कि मैने आपको बताया है टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड को हम शार्ट टेल कीवर्ड कहते है जिसमें 2 या 3 वर्ड होते है जैसे कि Paise Kaise Kamaye लेकिन लांग टेल कीवर्ड थोड़ा बड़ा होता है जिसमें 4 से 6 वर्ड होते है जैसे कि Google Pay Se Paise Kaise Kamaye जो ज्यादा आसान होता है
जब आप ब्लॉगिंग सीख रहे हो या हाल ही शुरू किये हो तो आपको कुछ Long Tail Keyword की रिसर्च करना चाहिए क्योकि इन कीवर्ड पर रैक करना Easy होता है साथ ही यह कीवर्ड में कई और कीवर्ड होते है जिसपर आपकी पोस्ट रैंक होती है
उदाहरन के लिए अगर गूगल पे ऐप से पैसे कैसे कमाए के लिए पोस्ट लिखते है तो आप गूगल से पैसे कैसे कमाए, या पैसे कैसे कमाए आदि पर भी रैंक कर सकते है इसलिए आपको ज्यादातर Long Tail Keyword पर पोस्ट लिखना चाहिए जिससे आप आसानी से रैंक हो सके और ज्यादा ट्रैफिक भी मिले
तो चलिए जानते है कि आप Long Tail Keyword Research कैसे करें चाहे आप पुराने ब्लॉगर हो या नये यह तरीका सभी के लिए 100% काम करेगा
- सबसे पहले आपको कोई अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल ओपन करना है जिसमें आप Semrush, Achraf, Ubersuggest आदि को ओपन कर सकते है
- अब आपको इन टूल में लॉगइन करने की जरूरत होगी जिसमें आप अपनी Email Id से लॉगइन कर सकते है मैं यहाँ Semrush का उपयोग करूंगा
- जब आप लॉगइन हो जायेगे तो ऊपर में “Enter Domain, URL Or Keyword” में अपना टॉपिक सर्च करना है
- अब रिजल्ट में उस टॉपिक का सर्च वैल्यूम, कीवर्ड डिफकल्टी, CPC, कुछ Question नीचे दिखाई देगा अब आपको इन Question अर्थात टॉपिक के कीवर्ड पर आपको कि्लक करना है
- जिसमें आपको मोन कीवर्ड का सर्च वैल्यूम, कीवर्ड डिफकल्टी, CPC, कुछ Question (Long Tail Keyword) नीचे दिखाई देगा
- अब आपको फिर से Question (Long Tail Keyword) पर कि्लक करना है तो आपको सर्च वैल्यूम, कीवर्ड डिफकल्टी, CPC, Top 100 रैक ब्लॉग आदि देखने को मिल जायेगा
अब आप इन Long Tail Keyword पर एक अच्छी पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है और गूगल में टॉप पोजिशन पर रैंक करके अच्छा ट्रैफिक ला सकते है और ब्लॉगिंग से लॉखो रूपये कमा सकते है
ध्यान दीजिए - Semrush, Achraf, Ubersuggest जैसे कीवर्ड रिसर्च टूल फ्री नही होते है इनका महीने का $100 से ज्यादा चार्ज होता लेकिन अगर आप Semrush में पहली बार लॉगइन करते है तो 10 बार फ्री कीवर्ड कर सकते है और रोज 10 कीवर्ड फ्री रिसर्च कर सकते है
FAQs –
कीवर्ड में क्या लिखें?
एक सवाल जो गूगल पर सर्च किया जाता है जैसे कंप्यूटर क्या है
मैं गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड कैसे चेक करूं?
इसके लिए आप गूगल ट्रेंड का उपयोग कर सकते है और जान सकते है सबसे ज्यादा सर्च होने वाला कीवर्ड कौन सा है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए
- मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- फ्री वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – Keyword Research कैसे करे
तो यह थी जानकारी कीवर्ड रिसर्च के बारे में जिसमें हमने एक नये ब्लॉगर और पुराने ब्लॉगर दोनो के लिए Keyword Research Kaise Kare की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है जिससे अपना नया ब्लॉग शुरू कर सकते है या पुराने ब्लॉग के लिए अच्छा कीवर्ड रिसर्च कर सकते है
आशा करता हूँ यह जानकारी आपके लिए हेल्प फूल रही होगी जिसमें आपको keyword क्या है और उसकी रिसर्च की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में लिख सकते है