मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े 2024 – 5 आसान तरीके

Mobile Ka Lock Kaise Tode यदि आपको बिना किसी डेटा को डीलिट किए अपने Android फोन का लॉक खोलना है, तो आपके लिए यह लेख बहुत मददगार साबित हो सकता है इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे किसी भी Android फोन का लॉक खोला जा सकता है और वो भी बिना किसी Factory Reset के ताकि आपके महत्वपूर्ण डेटा का कोई खतरा ना हो।

अक्सर होता है कि जब हमें फैक्ट्री रिसेट का विकल्प मिलता है तो हम उसे अपने डेटा की सुरक्षा के बारे में चिंतित होते हैं इसलिए इस लेख में हम पहले उन आसान तरीकों की बात करेंगे जिनसे आप अपने फोन का लॉक खोल सकते हैं।

यदि ये तरीका काम नहीं करे तो आपको दूसरे विकल्पों का भी अवलोकन करने का मौका मिलेगा जिससे आप जान सकते हैं कि मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े लेकिन यह सुनिश्चित करने के साथ कि आपके डेटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा तो आइए दोस्तों बिना कोई देरी किए जल्द से जल्द आर्टिकल को शुरू करते है। 

Mobile Ka Lock Kaise Tode

आप अपने मोबाइल फोन की सेफ्टी के लिए लाॅक लगा देते है जिसके पश्चात आपके द्वारा लगाया गया पिन या पैटर्न फील करने के बाद ही आगे बढ़ा जाता है पर कई बार व्यक्ति पिन या पैटर्न को लगा देता है पर उसे याद नहीं रहता है कि उसने कौन सा पिन या पैटर्न लगाया है जिसके पश्चात आपके मोबाइल फोन के लाॅक को तोड़ना पड़ता है। 

अगर आप अपने मोबाइल का पिन कोड भूल गए है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताऐगें जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल फोन के लाॅक को तोड़ सकते हैं

1. Factory Reset करके मोबाइल का लॉक तोड़े

किसी भी मोबाइल का लाॅक तोड़ने का सबसे आसान तरीका Factory Reset है अगर आपका मोबाइल फोन लाॅक हो गया है और आपको अपने मोबाइल फोन पर लगाया गया लाॅक याद नहीं है तो आप घर बैठे आसानी से उस लाॅक को तोड़ सकते है इसके लिए आपको निम्नलिखित Steps को फाॅलो करना होगा

  • फ़ोन को Power Off करें:- सबसे पहले आपको अपने Android डिवाइस को Power Off कर देना है। 
  • Recovery Mode में प्रवेश करें:- अब आपको Recovery Mode में जाने के लिए विभिन्न डिवाइसों में विभिन्न तरीके देखने को मिल सकते हैं इसलिए आपको अपने डिवाइस के मॉडल नंबर के साथ ऑफ़िसियल साइट या मैनुअल की जाँच करनी चाहिए।
  • Data Wipe करें:- Recovery Mode में पहुंचने के बाद, “Wipe data/factory reset” या समान विकल्प का चयन करें। आपके डिवाइस की स्क्रीन और बटन सेटिंग्स के हिसाब से यह विकल्प अलग हो सकता है।
  • पुष्टि करें:- अब आपको “Yes – delete all user data” या समिलित विकल्प को चुनें और पॉवर बटन को दबाएं।
  • डिवाइस को Restart करें:- डेटा साफ़ करने के बाद आपको अपने डिवाइस को Restart करने के लिए कहा जाएगा।
  • फ़ोन को सेटअप करें:- जब आपका फ़ोन फिर से शुरू होता है तो आपको अपने डिवाइस को सेटअप करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

कृपया ध्यान दें कि यह प्रक्रिया वास्तविक डिवाइस मॉडल के आधार पर अलग हो सकती है इसलिए आपको अपने उपकरण की आधिकारिक वेबसाइट या मानक मैनुअल को संदर्भित करना चाहिए।

फ़िनिश करने के बाद, आपको “FRP प्रोटेक्शन” (Factory Reset Protection) अपने डिवाइस को चोरी या खोने से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और आपको इसे अनगिनत बार्बरता के साथ हटाने की आवश्यकता नहीं है यह सुरक्षा उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

इस प्रकार आप अपने Android मोबाइल फोन के लाॅक को आसानी से तोड़ सकते है। 

2. Android Device Manager के माध्यम से मोबाइल लॉक तोड़ें

Android Device Manager का उपयोग अपने मोबाइल फोन को खोने या चोरी होने पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह उपकरण आपको अपने Android फोन को अनलॉक करने के लिए भी सहायक हो सकता है। 

ज्यादातर Android फोनों में, ‘Find My Device’ ही Administrator होता है यदि आपने पहले इसका प्रयोग किया है, तो आपको पता होगा कि इसमें तीन विकल्प होते हैं: Ring, Lock, और Erase आपको किसी मोबाइल फोन में Gmail ID और Login करना है जो आपके मोबाइल फोन में Set है इसके लिए आपको नीचे दिए गए कदमों का पालन करने की आवश्यकता है

  • सबसे पहले आपको किसी भी Android डिवाइस में www.google.com/android/find पर जाना है और उसमें अपने मोबाइल फोन में Set Gmail और Password को एंटर कर देना है। 
  • अब आप जिस मोबाइल फोन का लाॅक तोड़ना चाहते है उस Android Device को सिलेक्ट कर लेना है। 
  • अब आपको Android Device को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने तीन Option शो होगें जिसमें से आपको Lock पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको New Password, Recovery Message, मोबाइल नंबर आदि फील करने को कहाँ जायेगा जिसमें से आपको New Password में एक नया Password फील करके आगे बढ़ जाना है। 
  • अभी आपने जो नया Password एंटर किया है उसे अपने लाॅक मोबाइल फोन में एंटर करना है जिसके पश्चात आपका मोबाइल फोन लाॅक टूट जायेगा। 

इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन में इन स्टेप का पालन करके आसानी से लाॅक तोड़ सकते है।

3. Backup Pin से मोबाइल का लॉक तोड़े

अगर आपका मोबाइल फोन लाॅक हो जाता है और आप अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड या पिन भूल जाते है तो आप अपने मोबाइल फोन के लाॅक को घर बैठे तोड़ सकते है इसके लिए आपको निम्नलिखित Steps को फाॅलो करना होगा

  • आपका जो भी मोबाइल फोन लाॅक है उस मोबाइल फोन में आपको कोई भी Pin को एंटर कर देना है। 
  • आपको बार बार कोई भी गलत पिन डाल सकते है जिसके पश्चात आपके मोबाइल फोन में 30 सेकंड का Timer आयेगा आपको इस प्रक्रिया को दो बार करना है। 
  • अब आपके लाॅक मोबाइल फोन के Right Side कोर्नर में “Backup Pin” का विकल्प शो होगा। जिस पर आपको “Click” कर देना है। 
  • अब आपको उसमें “Backup Pin” को डालना है। जिसके पश्चात आपको मोबाइल फोन Unlock हो जायेगा। 

इस तरीके से आपको अपने मोबाइल फोन को Unlock करने के लिए “Backup Pin” का होना बहुत जरूरी है “Backup Pin” जो आपने अपने मोबाइल फोन के पैटर्न लॉक सेट करते समय डाला था

अगर आपको अपने मोबाइल फोन में सेट किया गया “Backup Pin” याद नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन के लाॅक को Unlock कर सकते है। 

4. Screen Unlock Software के द्वारा Mobile का लॉक तोड़ें

मोबाइल का लॉक या पिन खोलने का एक तरीका है जिसमें आप अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं बिना किसी डेटा को खोने के इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होती है अगर आपके पास ये दोनों चीजें हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें

  • सबसे पहले, “Android Lock Screen Removal Software” के Link पर Click करके उसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें। 
  • Software के Install होने पर उसे डबल क्लिक करके ओपन कर लें। 
  • अब एक USB Cable की मदद से मोबाइल को कंप्यूटर से जोड़ें।
  • अब आपको उस Software को ओपन कर लेना है और आपको विभिन्न Option जैसे Recovery, Transfer, Repair, Erase, Switch, Backup और Unlock के बहुत सारे Option दिखेंगे।
  • अब आपको “Unlock” पर Click कर देना है।
  • इसके बाद, मोबाइल को डाउनलोड मोड में सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
  • पहले स्टेप के हिसाब से मोबाइल को बंद करें। फिर दूसरे स्टेप में, “वॉल्यूम डाउन + होम बटन + पावर बटन” को एक साथ दबाएं और तीसरे स्टेप में पावर बटन को दबाए रखें जब तक मोबाइल डाउनलोड मोड में नहीं आ जाता है।
  • मोबाइल तुरंत डाउनलोड मोड में आने के बाद, डेटा रिकवरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और जब रिकवरी पूरी हो जाए तो आपके मोबाइल का लॉक टूट जाएगा।

इस प्रकार आप किसी भी मोबाइल फोन का लाॅक आसानी से तोड़ सकते है। 

5. Google Account के द्वारा लॉक तोड़े

Google Account का उपयोग मोबाइल लॉक को तोड़ने के लिए एक प्रसिद्ध तकनीक है जिसका उपयोग उपयुक्त स्थितियों में किया जा सकता है इस तकनीक का उपयोग करने से, आप अपने मोबाइल फ़ोन के लॉक को तोड़ सकते हैं जब आपके पास उपयुक्त पासवर्ड नहीं होता है तो इस प्रक्रिया का पालन करने से आपको अपने फ़ोन को Unlock करने के लिए Google Account का उपयोग करने की सुविधा मिलती है।

इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है सबसे पहले आपको उस मोबाइल फ़ोन पर गलत पासवर्ड दर्ज करना होता है जिसे आप खोलना चाहते हैं यदि आपका पासवर्ड सही नहीं है तो आपके सामने एक विशेष पॉप-अप आता है जिसमें Google Account की पहचान की जानकारी डालने का आवाजाही की जाती है।

इसके बाद आपको अपना Google Account जानकारी डालने के लिए Prompt किया जाता है आपको अपने वास्तविक Google Account का उपयोग करना होता है जिसे आपने पहले ही उस फ़ोन में Login किया हो जब आप अपना सही Google Account डालते हैं तो आपका फ़ोन स्वचालित रूप से Unlock हो जाता है।

यदि आप गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं तो आपके पास एक और विकल्प होता है आपको उत्तर की प्रश्नपत्र की तरह जवाब देने के लिए Prompt किया जाता है इसमें आपको अपने Google Account में डाली गई जन्म तिथि (DOB) या अन्य पहचान विवरणों का उपयोग करके उत्तर देना होता है इसके बाद आपका फ़ोन आपके द्वारा दिए गए उत्तर के साथ स्वचालित रूप से अनलॉक हो जाता है।

इस प्रक्रिया का उपयोग करके फ़ोन के लॉक को तोड़ना अत्यंत सरल होता है यह तकनीक व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मददगार साबित हो सकती है परन्तु इसे उचित रूप से और यथासम्भाव तरीके से प्रयोग करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

FAQs:-

Android मोबाइल फोन का लाॅक कैसे खोले

1. Factory Reset करके
2. Android Device Manager के माध्यम से मोबाइल लॉक तोड़ें
3. Backup Pin से मोबाइल का लॉक तोड़े
4. Screen Unlock Software के द्वारा Mobile का लॉक तोड़ें
5. Google Account के द्वारा लॉक तोड़े।

क्या मैं घर बैठे अपने मोबाइल फोन के लाॅक को तोड़ सकता हूँ?

जी हाँ, आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के लाॅक को आसानी से तोड़ सकते है। इसके लिए हमने आपको ऊपर कुछ ऐसे तरीके बताए है, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन के लाॅक को तोड़ सकते है। 

क्या बिना अनुमति के किसी के मोबाइल फोन को Unlock करना सही है?

नहीं, अगर आपके पास किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल फोन है और आपको उस मोबाइल फोन का पिन या पैटर्न पता नहीं है, तो आपको उस व्यक्ति की अनुमति के बिना, उसके मोबाइल फोन को Unlock करना गलत हो सकता है और यह उनकी गोपनीयता का उल्लंघन हो सकता है।

यह पोस्ट जरूर पढे –

निष्कर्ष – मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

जब हमारे स्मार्टफोन या एंड्रॉयड डिवाइस का पासवर्ड लाॅक हो जाता है तो हमें उसे खोलने के लिए कई बार दुकानों में जाने और पैसे खर्च करने की आवश्यकता होती है हालांकि इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि आप घर पर ही अपने या किसी भी एंड्रॉयड फोन के लॉक को आसानी से खोल सकते हैं।

यह लेख “Mobile Ka Lock Kaise Tode” आपको संबंधित जानकारी प्रदान करेगा उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से बताई गई विधियों को समझ पाएंगे अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।

धन्यवाद, 

जय हिंद, जय भारत।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment