Website Kaise Banaye फ्री मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये

आपका फिर से एक बार हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की Mobile Se Website Kaise Banaye वेबसाइट तो कोई भी बना सकता है लेकिन जब बात मोबाइल से बनाने की हो, तो इसमें काफी लोग पीछे हट जाते है।

आज मैं आपको मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाए के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। लेकिन उससे पहले मैं बता दूं की वेबसाइट, साइट और ब्लॉग ये तीनों एक ही है, इसलिए यदि मैं पोस्ट में कहीं ब्लॉग या साइट शब्द का इस्तेमाल करूं तो आप घबराएगा नहीं। वर्तमान में इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यही है।

वेबसाइट बनाकर उसमें काम करना और उस वेबसाइट से पैसा कमाना blogging कहलाता है। आपने blogging के बारे में पहले भी कभी सुना होगा और कई बार blog बनाने के विडियोज भी देखे होंगे लेकिन ज्यादातर विडियोज में आपको hosting वगैरा लेकर वेबसाइट बनाने के बारे में बताया जाता है।

किंतु मैं आपको मोबाइल से free ब्लॉग कैसे बनाएं यह बताऊंगा, एक – एक स्टेप आपके साथ share करूंगा ताकि आप भी अपना खुद का वेबसाइट बना सके। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है की Mobile Se Free Website Kaise Banaye.

Table of Contents

वेबसाइट क्या होता है?

वेबसाइट बनाने के बारे में जानने से पहले आपको वेबसाइट क्या है यह भी जानना होगा। अगर मै आसान शब्दों में कहूं तो वेबसाइट बहुत सारे वेब पेजों का एक कलेक्शन होता है, जिसमें तरह तरह की जानकारीयां होती है।

उदाहरण हेतु आप मेरे ही इस ब्लॉग blogginga2z.in को देख लीजिए। आप अभी मेरे इस लेख को पढ़ रहे है, जो की मेरे पूरे साइट का एक छोटा सा हिस्सा है। इसी तरह से काफी सारे लेख मेरे इस साइट पर मौजूद है जो आपस में मिलकर एक पूर्ण वेबसाइट का निर्माण करते है।

आप किसी भी ब्राउजर से किसी भी वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दूं की वेबसाइट के भी कई प्रकार होते है जैसे की professional site, person site, micro Niche site आदि। यह आपके ऊपर निर्भर है की आप किस तरह की साइट बनाना चाहते है।

Blog और Blogging क्या होता है?

Website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

Website बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है जैसे की-

Mobile: जाहिर सी बात है दोस्तों! आप मोबाइल से वेबसाइट बनाना चाहते है, तो आपको मोबाइल की जरूरत तो पड़ेगी ही।

Internet Connection: ये वेबसाइट वाला काम पूरी तरह से online होता है जिसके चलते अच्छा internet connection की भी जरूरी पड़ेगी, इसके बिना वेबसाइट नहीं बना सकते।

Gmail/Email: आपको मैं मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाए के 2 तरीके बताऊंगा जिनमे gmail की काफी जरूरत पड़ेगी क्योंकि इसी के जरिए आप उन platforms पर अपना अकाउंट बनाओगे यानी रजिस्टर करोगे।

ईमेल के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं – Email Id क्या है��1. और इसे कैसे बनाए?

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये?

दोस्तों मैने आपको उपर बताया की वेबसाइट, साइट और ब्लॉग एक ही होते है। जो की सही भी है और गलत भी क्योंकि हम सारे ब्लॉग को वेबसाइट या साइट तो कह सकते हैं लेकिन सभी वेबसाइट को ब्लॉग नहीं कह सकते।

क्योंकि एक ब्लॉग में आर्टिकल्स i mean blog post publish किए जाते है और वेबसाइट में काफी सारी चीजें होते है। जैसे की कोई प्रोडक्ट, सर्विसेज या पोस्ट आदि। लेकिन हमारी साइट manojkideas.com को आप ब्लॉग और वेबसाइट दोनों ही बोल सकते हैं।

अब काफी सारे लोगों के मन में यह सवाल होगा की मोबाइल से वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाए। क्योंकि सभी के पास कंप्यूटर लैपटॉप उपलब्ध नहीं, तो ऐसे में एक ही ऑप्शन बचता है जो है mobile. वर्तमान के mobiles कॉप्यूटर और लैपटॉप से कम नहीं है।

जो काम कंप्यूटर में किया जा सकता है उस काम को मोबाइल में और भी अच्छे तरीके से किया जा सकता है और वेबसाइट भी मोबाइल से बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है। मैने अपने इस साइट blogginga2z.in को भी मोबाइल से ही बनाया है।

इसी तरह से आप भी एक सिंपल और बढ़िया साइट और स्मार्टफोन का use कर बना सकते हैं। तो चलिए अब फ्री वेबसाइट बनाने के प्लेटफॉर्म के बारे में जानते है फिर वेबसाइट बनाएंगे।

Mobile से Free Website कौन से Platform पर बनाएं

इंटरनेट पर website बनाने के आपको एक नहीं बल्कि हजारो प्लेटफार्म मिल जायेंगे, लेकिन मोबाइल से इन सभी प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाना मुमकिन नही है, क्योकि वेबसाइट बनाने के लिए कभी कभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है, जिसे मोबाइल से नहीं किया जा सकता।

वैसे तो एक professional website बनाने के लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ेगी, लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफार्म भी मौजूद है जहाँ से आप एक बढ़िया सा बेसिक वेबसाइट मोबाइल से ही बना सकते है, जिसके बारे में मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूँ।

वेबसाइट बनाने के लिए काफी सारे प्लेटफॉर्म पॉपुलर है जैसे की-

Wix.com
Sitebuilder.com
WordPress.com (Free)
WordPress.org (Paid)
Blogger.com

इनके अलावा भी और कई सारे platform आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे। लेकिन मैं आपको इनमे से 2 प्लेटफॉर्म के बारे में बताना चाहूंगा। एक तो blogger vs wordpress आप इन दोनों की मदद से काफी अच्छा वेबसाइट बना सकते हैं।

Blogger पर Free Website कैसे बनाएं

Blogger.com इसे blogspot के नाम से भी जाना जाता है और यह भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हे वेबसाइट तो बनाना है परंतु उनके पास बजट नहीं है, ऐसे में वे blogger पर मुफ्त में अपना वेबसाइट बना सकते हैं।

Step 1. Blogger.com की Official Site पर जावे

सबसे पहले दोस्तों आपको गूगल में Blogger search करना है फिर उसके बाद जो फर्स्ट रिजल्ट आएगा उसमे क्लिक करे।

Step 2. अब इसमें रजिस्टर करें

आपको left side ऊपर की ओर sign in का बटन दिखेगा उसमे क्लिक करे।

Step 3. अपना जीमेल और पासवर्ड डालें

दोस्तों मैने आपको पहले ही बताया था की वेबसाइट बनाने के लिए जीमेल की बहुत जरूरत पड़ेगी। Sign in पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जीमेल डालने का option आएगा उसमें क्लिक करें उसके बाद अपना password डालें और आगे बढ़ें।

Step 4. अब अपने ब्लॉग का name, address और display name डाले

अब आपके सामने एक और नया पेज open होगा सबसे पहले आप जो अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते है वो नाम डालें, फिर ब्लॉग का address यानी की URL डालें उसके बाद अपने ब्लॉग का display name डालें और आगे बढ़ें।

Step 5. अब theme चुनें

अब आपके सामने नीचे image में जो dashbourd दिखाया जा रहा है वैसा open होगा। Right side में ऊपर की ओर 3 lines है जिनमे आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद theme वाले option पर क्लिक करें और कोई अच्छा सा theme चुने।

बस दोस्तो इतना ही करना है उसके बाद आपका एक बढ़िया सा ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन कुछ जरूरी सेटिंग्स आपको और करना पड़ेगा और अपने ब्लॉग में posts publish भी करना होगा।

WordPress पर Free Website कैसे बनाएं

Mobile Se Website Kaise Banaye के इस लेख में मैने आपको वेबसाइट बनाने के पहले तरीके के बारे में बता दिया अब बारी आती है दूसरे तरीके का। आपने wordpress का नाम भी काफी सुना होगा, लेकिन बता दूं की यह वो वाला wordpress नहीं है जो आप समझ रहे है।

एक है wordpress.org जिसके लिए आपको hosting और domain खरीदना पड़ता है और दूसरा है wordpress.com इसमें आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़ता। हम wordpress.com पर free वेबसाइट कैसे बनाए इसके बारे में जानेंगे।

Step 1. WordPress की official site पर जाएं

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना है उसके बाद wordpress लिखकर search कर देना है फिर जो first result आएगा उसमे क्लिक करें।

Step 2. अब इसमें अपना अकाउंट बनाए

अब आपको नीले रंग में ‘Start Your Website’ का एक बटन दिखेगा उसमे क्लिक करे फिर अपना जीमेल डाले और इसमें रजिस्टर कर ले, मेरी मानों तो आप continue with google के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 3. Domain Name चुने

अब आपको अपने वेबसाइट का नाम यानी की डोमेन नेम चुनना है, यहां कई सारे domain name आपको paid मिलेंगे लेकिन कई सारे ऐसे domain भी है जो आपको फ्री में ही मिल जायेंगे। आपको फ्री वाले डोमेन में क्लिक करना है।

Step 4. Start with a free site पर क्लिक कारें

अब आपके सामने एक और नया पेज open होगा जिसमे आपको plan चूस करने को कहा जायेगा। लेकिन आपको ‘Start With a Free Site’ के option पर क्लिक करना है।

Step 5. वेबसाइट बनाने का reason select करे

आप वेबसाइट क्यों बना रहे है, आप वेबसाइट बनाकर क्या करेंगे इसके बारे में आपको अब select करना है। आप चाहे तो other के ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।

Step 6. एक category चुनें

आप ब्लॉग किस चीज के ऊपर बना रहे है यानी की आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में क्या लिखोगे उस category को भी आपको अब चुनना है। उसके बाद continue के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

बस दोस्तों आपको इन 6 steps को follow करना है फिर आपके पास भी एक wordpress website होगा। इसके बाद आपको अपने वेबसाइट का theme चुनना पड़ेगा और जरूरी सेटिंग्स करनी होगी। फिर आप अपने वेबसाइट पे posts publish कर सकते हैं।

Website बनाने के लिए कौनसा प्रोग्रामिंग इस्तेमाल किया जाता है?

Website चाहे free हो या paid वाला हो, दोनो को बनाने में प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल जरूर होता है। क्योंकि इसी के माध्यम से हमारे site चलता है। वैसे तो काफी सारे programming Languages है जिनका use वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है।

इन्ही में से कुछ खास प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं, जिनका इस्तेमाल आप अपने वेबसाइट को बनाने में कर सकते हैं।

HTML: इसे हम पूरी तरह से programming language नही कह सकते लेकिन दोस्तों बिना HTML के website बनाना आसान भी नही है। इसे हम ऐसा भी कह सकते है without HTML वेबसाइट नहीं बनाया जा सकता।

CSS: CSS एक ऐसी प्रोग्रामिंग है जो HTML के formatted content को आपके और हमारे सामने display करती है। यह एक एक तरह से rulesets होती हैं जो हमारे browser को डायरेक्शन देती है कि यूजर द्वारा उपयोग किए जा रहे डिवाइस में वेबसाइट को कैसे दिखाया जाय।

PHP: PHP का उपयोग लगभग सभी website में कॉमन तौर पर होता है। यह एक तरह का कोड है, जिसका उपयोग server side में interact करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही यह file, system और databases में भी काम करता है जिससे output के रूप में HTML पैदा होता है।

Javascript: दोस्तो आपने इसके बारे में पहले भी सुना होगा क्योंकि यह बहुत ही पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। जानकारी के लिए बता दूं की यह पूरी तरह से एक programming language ही है और इसका उपयोग किसी भी website को interactive करने हेतु किया जाता है।

FAQs: Website Kaise Banaye

इंटरनेट में वेबसाइट कौन बनाता है?

वेबसाइट मुख्य रूप से internet पर किसी भी व्यवसाय, सरकार, संगठन या व्यक्ति आसानी से बनाया जा सकता हैं। वर्तमान की बात करें तो इंटरनेट में लाखों करोड़ की वेबसाइट मौजूद हैं और इन्हें अलग-अलग लोगों ने बनाया है।

क्या वेबसाइट से पैसे कमाया जा सकता है?

जी हां दोस्तों! लगभग 90% लोग वेबसाइट पैसे कमाने के लिए ही बनाते है। आप भी वेबसाइट बनाकर Google Adsense, Affiliate Marketing, Paid Sponsorship आदि से पैसे कमा सकते हैं।

दुनिया की सबसे पहली Website कब और किसके द्वारा बनाया गया था?

दुनिया की सबसे पहले साइट CERN में WWW के अविस्कारक Tim Berners-Lee द्वारा बनाया गया था और इसे साल 1991 में online किया गया था।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – फ्री वेबसाइट कैसे बनाये मोबाइल से

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की Mobile Se Website Kaise Banaye उम्मीद करता हूं की आपको काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा और यह पोस्ट भी आपको काफी पसंद आया होगा।

दोस्तों मैने आपको wordpress और blogger के माध्यम से Free Website Kaise Banaye के तरीके detail में बताया है। अब आप इन तरीकों का step by step follow कर अपना भी वेबसाइट बना सकते हैं। लेकिन दोस्तों सिर्फ वेबसाइट बना लेने से कुछ नहीं होगा।

आपको उसमे लगातार मेहनत भी करना होगा तब जाके आप अच्छे खासे पैसे कमा पाओगे। आखिर में जाते जाते बस यही कहूंगा की आपके मन में यही कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे comment करके पूछ सकते हैं।

साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी share करे ताकि अन्य लोगों को भी मालूम पढ़ की वेबसाइट कैसे बनाए जाते है।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment