न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो आओ जानते है की News ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है आज की दुनिया ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका जिसका उपयोग करके बहुत ही कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Blog क्या होता है और हम जानेगे की Blogging करके हम पैसा कैसे कमा सकते है और मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि इस पोस्ट को पढ़कर के बाद आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेगे।

आज की दुनिया ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका जिसका उपयोग करके बहुत ही कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो अगर आप भी online काम करके पैसे earn करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो ,वैसे कहने को तो इंटरनेट पर बहुत तरीके  से पैसा कमाया जा सकता है परंतु इनमे से बहुत से ऐसे तरीके ऐसे भी होते है जो पूरी तरह fake होते है।

ब्लॉग क्या होता है

Blog गूगल का एक ही प्रोडक्ट होता है जो की एक वेबसाइट की तरह वर्क करता है, यह गूगल द्वारा दी जाने वाली  फ्री सर्विस होती है ब्लॉग एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकते है

उदाहरण के तौर पर, हम Facebook, instagram पर कोई फोटो डालते है तो वह पोस्ट कुछ हमारे फ्रेंड लिस्ट तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog लिखने पर आपकी पोस्ट हर उस person तक पहुच जाती है जो गूगल पर उस topic पर सर्च करता है

अगर मैं ये बोलूं की तो Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल मुफ्त में बनाया जा सकता है, तो इसमें मुझे कोई गलती नही लगती, और गूगल ने इसका दर्शन इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई बिना किसी अनुभव भी देख  सकता है और दोस्तो, जिस प्रकार किसी वेबसाइट काम होता  है, ठीक उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है ।

Blog और Blogging क्या होता है?

ब्लॉगर कौन होता है 

तो दोस्तो आओ अब हम जानते है की ब्लॉगर कौन होता है और वो ब्लॉगिंग क्यों करता है आसान भाषा में बोलूं तो ब्लॉग बनाने व्यक्ति को ही ब्लोगर कहा जाता है।

प्रीतिदीन Blog बनाकर उसे  अपने पेज पर  रोज पोस्ट डालना,शेयर करना औऱ उसे न्यू न्यू तरीके से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog पर हम इच्छानुसार कोई  भी topic पर लिख सकते है और आप इंटरनेट की दुनिया में अपना कदम रख सकते है।

तो आओ दोस्तो अब मैं बताता ही की ब्लोगर ब्लॉगिंग क्यों करता है, तो इसका एक सीधा जवाब है, एक तो पैसे कमाना और दूसरा अपने instrusted टॉपिक के बारे में पूरी दुनिया को बताना ही एक ब्लोगर का रियल काम होता है।

और दोस्तो आप Blog के जरिये आप अच्छा खासा ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है, जिस तरीके से  बहुत से लोग पैसा कमा रहे है।

जो व्यक्ति प्रीतिदीन Blog बनाकर उस पर blogging करता है, वह व्यक्ति  हर रोज कोई न कोई फोटो या पोस्ट अपलोड करता है और लोगो से जुड़ने और अपनी कम्युनिटी बड़ाने के लिए उनसे बाते करता है वो एक  blogger होता है। Blogger अपने ब्लॉग पर इस तरीके से पोस्ट डालता है जिसे किसी भी व्यक्ति की हेल्प होती है और लोग उसे पड़कर बहुत ज्यादा खुश होते है।

फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाए

अब मैं आपको बताता हु की फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है जो free blog website बनाने के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद है। बहुत सारे बड़े Blogger है, जिन्होंने अपने blogging journey की शुरुआत इसी से की है, ठीक उसी प्रकार आप भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने blogging कैरियर की शुरुआत कर सकते है।

ब्लॉगिंग कैरियर शुरू करने से पहले आपको गूगल पर जाकर ब्लॉगिंग पेज पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है, तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हु की वे कौनसी बाते है जिन्हे आपका ध्यान में रख के ब्लॉग बनाना चाहिए।

1.सबसे पहले आपको  www.Blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा 

2. Blog Create करने के लिए अपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जो की आपको अपना Gmail I’d का उपयोग मैं लेके करना होगा।

3. तो दोस्तो साइन अप करने के बाद आपको दो option नज़र आते है।

  • Google+ Profile 
  • Blogger Profile

दोनो में से किसी एक को select करे और Profile को अच्छे तरीके सेट कर लेवे।

बस इतना करने के बाद आप बाद मैं  Create Blog पर क्लिक करें नीचे दिए गए Step का उपयोग करके ब्लॉग बना सकते हो।

#1- Title

सबसे पहले अपने blog का एक अच्छा सा Title लिखे जैसे की आपके blog का address है https://manojkideas.com/ है तो यहाँ पर my school life लिखें।

#2- Address

तो दोस्तो आपको अपने blog का address वही लिखे जो आपको लगता है की ज्यादा से ज्यादा लोग उसके सर्च करे ,और  यह वो aadress है जिसे लोग Google में सर्च करके आपके blog को देखते है उदाहरण के तौर अगर कोई व्यक्ति गूगल पर www.blogkaisebanaye.in सर्च करेगा तो उसकी आपका  “This Blog address is available” मैसेज डिस्प्ले पर दिखाए देगा।

#4-Theme

तो दोस्तो उसके बाद आप अपने ब्लॉग की Theme को बहुत अच्छे तरीके रखे जिसे आप अपने हिसाब से और जरूरत पड़ने पर बदल सके।

और दोस्तों आप अपने blog की Theme किसी तरह की रखना चाहते है उसे भी select करें ताकि आप बाद में भी change कर सकते है।

और उसके बाद दोस्तो आपको Create Blog पर क्लिक करते ही आपका blog बनना शुरू हो जाता है,और उसे आप बाद मैं पब्लिश भी कर सकते हो। अब आप अपने blog पर Post करने पर watermark का उपयोग अवश्य करे ताकि लोगो का अटेंशन आपको ज्यादा मिल सके और बाद में उसको पब्लिश कर सकते है और फिर उस ब्लॉग को आप Google Adsense से जोड़कर पैसे कामने की  शुरुआत कर सकते है।

न्यूज ब्लॉग क्या होता है

दोस्तो अब मैं आपको बताता हु की न्यूज ब्लॉग क्या होता है। मैं आपको एक उदाहरण देकर समझता हू जैसे की अगर आपको कही पर गुमने जाना है तो सबसे पहले आपको ये सोचना पड़ेगा आपको कहा गुमने जाना वो डिसाइड करना होता है।और बार मैं वहा कैसे जाना है वो भी डिसाइड करना होता है 

ठीक उसी प्रकार न्यूज ब्लॉग के बारे मै जानने से पहले आपको ब्लॉग कितने होते है वो जानना पड़ेगा  

तो दोस्तो मैं मैं आपको बताता हु की ब्लॉग कितने प्रकार के होते है –

  • फूड ब्लॉग 
  • अफिलिएट ब्लॉग
  • फैशन ब्लॉग
  • म्यूजिक ब्लॉग
  • ट्रैवल ब्लॉग
  • लाइफस्टाइल ब्लॉग
  • फिटनेस ब्लॉग
  • स्पोर्ट्स ब्लॉग
  • न्यूज ब्लॉग
  • मोटिवेशनल ब्लॉग

और भी बहुत सारे होते है पर उनका सबका जिक्र करना मुस्किल होता है इसलिए हमने जो सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्लॉग है उनका जिक्र किया है।

तो दोस्तो हम फिर से आते है अपने टॉपिक पर की न्यूज ब्लॉग क्या होते है  न्यूज ब्लॉग ऐसे ब्लॉग होते है जिनमे आप न्यूज से रिलेटेड कोई भी ब्लॉग शूट करते है  न्यूज ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोग करते है।

जैसे की आपको मैं कुछ दिन पहले की स्टोरी सुनता ही जो हमारे शहर मैं हुई थी, तो दोस्तो हुआ ये था की किसी लड़के का एक्सीडेंट हुआ था और वहा पर सब लोग उसका वीडियो बनकर उसे इंस्टा, फेसबुक पर पोस्ट करने लगे और उनमें से एक बांदा ऐसा भी थाजिसने उस पूरी स्टोरी जा न्यूज ब्लॉग बनाया और उसे यूट्यूब पर चढ़ा दिया।

और उससे बहुत कम समय में उसके लड़के की जानकारी उस लड़के के घर पर पहुंच गई और उसके घर वाले वहा हॉस्पिटल में आ गए।

तो दोस्तो बात होती है कॉन्ट्नेंट की ,अगर आपके ब्लॉग का कंटेंट लोगो को अट्रेक्टिव करना वाला होता है तो बहुत कम समय मैं फैमस हो जाते है और बहुत कम समय मैं पैसे कमाना शुरू कर देते है।

न्यूज ब्लॉग बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें 

तो दोस्तो अब मैं आपको बताता हुं की किसी ब्लॉग को स्टार्ट करने से पहले हमे कया पता होना चाहिए।

किसी ब्लॉग को हम ऐसे ही शुरू नहीं कर सकते अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक करें, और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे तो उसके लिए ब्लॉग लिखने से पहले कुछ  बातें जानना आवश्यक है-

  • तो दोस्तो जैसे की आपको पता है आज का समय  अलग-अलग तरह की बोलियों और भाषाओं को उपयोग में लिया जाता है  इसका बहुत अच्छा फायदा आपको blog में होता है क्योंकि आप किसी भी language में अपना ब्लॉग लिख सकते हैं।
  • तो दोस्तो सबसे पहले आपको जो ब्लॉग लिखना है उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप उसमें बहुत अच्छे अच्छे कंटेंट लिख कर अपने ब्लॉक को गूगल मैं रैंक करा सको।
  • तो दोस्तो ब्लॉक की शुरुआत करने से पहले आपको ये पता लगाना चाहिए की गूगल  पर कोनसे कोनसे की वर्ड है जो गूगल मैं सबसे ज्यादा सर्च हो रहे है और गूगल मैं रैंक कर रहे है।
  • दोस्तो ब्लॉग को लिखते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की वो ब्लॉग दुनिया के लिए उपयोगी  उपयोगी होना चाहिए उस ब्लॉग में बिना मतलब की बातो का जिक्र नहीं करना चाहिए ।
  • दोस्तो अगर आप  लोग अपना ब्लॉग हिंदी में लिख रहे हैं तो उस वाक्य में use होने वाली  मात्राओं और शब्दों का ध्यान देना आवश्यक है। और अगर आप अपना ब्लॉग  इंग्लिश में लिख रहे हैं तो spelling mistake  का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
  •  दोस्तो आपको ब्लॉग लिखने से पहले आपको SEO के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए ताकि आपके ब्लॉग को गूगल मैं अच्छा रैंक मिल सके।
  • तो दोस्तो आपको ब्लॉग कहा लिखना  है, उसकी भी जानकारी आपको बहुत ज्यादा आवश्यक है।
  • तो दोस्तो आपको ब्लॉग लिखने से पहले कोई विषय जैसे-education, रेसिपी, खेलकूद आदि सुनिश्चित करें रोज  अलग अलग  प्रकार के कंटेंट पर ब्लॉग लिखना सही नहीं है। उससे आपके ब्लॉग को रैंक नही मिलती ।
  • दोस्तो एक बात ओर, ब्लॉग जिसके द्वारा लिखा जाता है वह ब्लॉगर कहा जाता है तथा ब्लॉगर द्वारा जिस टॉपिक पर या आर्टिकल पर ब्लॉग बनाया जाता है उसे  ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है।
  •  दोस्तो एक बात ओर, आप जिस भी वेबसाइट का उपयोग ब्लॉग को साझा  करने के लिए करते हो, उसकी पूर्ण रूप से जानकारी होनी चाहिए।
  • दोस्तो आप अपने ब्लॉग मैं बहुत से फोटो डाल सकते हो टॉपिक से रिलेटेड, जो आपके ब्लॉक को ओर ज्यादा आकर्षक बनता  है, जिससे आपके और भी ज्यादा चांस होते है गूगल मैं आपके ब्लॉग का रैंक आने का।
  • दोस्तो सबसे महत्पूर्ण बात ये है की ब्लॉग लिखने से पहले एक बात अपने दिमाग में रख के कि हमें किसी और का ब्लॉग कॉपी नहीं करना है इसे कॉपी राइट करके कॉपी राइटिंग की दुनिया में एक चोरी कहा जाता है। हमेशा खुद के शब्दों में ब्लॉग लिखना चाहिए, जिससे आपका नॉलेज मैं बढ़ता है।

News blog kaise banaye

गूगल Blogger पर आप free में ही कोई भी news blog बना सकते हैं और इसका एक फायदा ये भी है की, यहां आपको hosting और domain बिना पैसे खर्च किए ही मिल जाते है लेकिन मैं आपको एक सलाह दूंगा की आप एक domain name जरूर खरीदे, नही तो आपका कंटेंट डोमेन का use करके कोई भी आपके कंटेंट को कॉपी कर सकता है।

दोस्तो मैं आपको बता दू की Domain name खरीदे आसानी से 400 से 500 रुपए में आपको मिल जायेगा। उसके बाद आप अपने domain को blog बनाकर उस ब्लॉग को ब्लोगर id से connect करके ब्लॉगिंग कर सकते हैं। Blogger  पर news blog बनाने के लिए निम्नलिखित steps का अनुसरण करे-

Step 1.तो दोस्तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में chrome browser open कर ले और blogger टाइप करके  search करे। फिर  जो सबसे पहले टॉप पर  website {blogger.com} आयेगी उस पर  क्लिक करे।

Step 2. उसके बाद दोस्तो अब आपको इसमें अपनी gmail id से sign up करना होगा, मतलब  आपको account बनाना होगा।

Step 3. बाद में आपको अपने न्यूज ब्लॉग को एक अच्छे और सूटेबल (title) दे देना चाहिए ,जिससे की वह ब्लॉग गूगल मैं रैंक कर सके, ओर टाइटल डालने के बाद उसके आगे बढे।

Step 4. बाद मैं दोस्तो आपको एक अच्छा सा अपने ब्लॉग के लिए थीम चूस करना चाहिए ,उसके बाद आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जाएगा और बाद में आप इसको पब्लिश कर सकते है।

Step 5. उसके बाद दोस्तो आपको अपने ब्लॉग के कुछ जनरल सेटिंग  करना होगा, इसमें ऐसा होता है की  आप चाहे तो कस्टम डोमेन को भी चूस कर सकते है, जिसे आपने खरीदा होगा उसे आप और कोई न्यू डोमेन भी add कर सकते हैं।

wordpress me blog kaise banaye

  • सबसे पहले एक डोमेन नेम ख़रीदे अपने ब्लॉग या वेबसाइट  के लिए 
  • उसके बाद एक वेब होस्टिंग ख़रीदे अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए 
  • उसके बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट  के लिए डोमेन नेम को DNS Server से सही तरीके से कनेक्ट करे 
  • उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक कण्ट्रोल पैनल ओपन करना है,और वर्डप्रेस को install करना है 
  • उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए WordPress blog ओपन करे
  • अपने ब्लॉग के लिए थीम डाउनलोड करे, अपने ब्लॉग के लिए 

न्यूज ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 

तो दोस्तो अब मैं बताऊंगा कि आप न्यूज ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हो जैसे की आप जानने है की एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते है उसमे से कुछ का जिक्र हम यहां कर रहे है।

जैसे की- Google, AdSense, Ezoic ads, sponsorship, affiliate marketing आदि। आइए हम आपको  इनके बारे में पूर्ण रूप से विस्तार  से बताते है-

#1- Google Adsense

तो दोस्तो जैसे की आपको पता है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने वाले लोगों मैं 95% लोगों की सबसे पहली पसंद Google Adsense ही होती है। ओर एक बात ये भी बता दूं की गूगल एडसेंस  यह भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और गूगल  एडसेंस से अपने न्यूज़ ब्लॉग को कंट्रोल करके हम उस पर विज्ञापन लगाकर अच्छे खासे पैसे earn सकते हैं।

दोस्तो जब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है तो उसके बाद अपने ब्लॉग मैं आपको  सभी जरूरी जानकारी से रिलेटेड pages  बनाये जैसे की  about us, contact us, disclaimer और privacy policy को भी अपने blog पर एक पेज के रूप में add करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना इनके उपयोग के कभी भी Google Adsense आपके ब्लॉग को कभी भी अप्रूवल नहीं देगा ।

तो दोस्तो जैसे ही आपको गूगल  एडसेंस का अप्रूवल मिल जाए तब आप अपने ब्लॉग पर ads का उपयोग करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो।

#2- Sponsorship

तो दोस्तो न्यूज ब्लॉग से पैसे कमाने मैं एक तरीका ये भी होता है की आप स्पॉन्सरशिप भी कर के आप पैसे कमा सकते हो।

दोस्तो Sponsorship ka उपयोग करके  भी आप अच्छी कमाई कर सकते है। दोस्तो आज के समय में News blog वालों की ज्यादातर कमाई इसी तरीके से होता हैं। क्योंकि इसमें viewer की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इसलिए बहुत सारी कंपनियां या वेबसाइट्स अपना कंपनी का प्रमोशन करवाने और प्रोडक्ट को बेचने के लिए न्यूज ब्लॉग वालो से contact करती है।

और दोस्तो सबसे अच्छी बात तो ये की ,इसके बदले आप उनसे बहुत high पेमेंट की डिमांड कर सकते हो। वो कंपनी अपने product या service के बारे में आपको पूरी जानकारी बताएगी उसके बाद आप मे उस कंपनी पर लिख  कर आपको अपने news blog में publish करना होता है जिससे कंपनी के प्रोडक्ट na advertisement भी होता है ,उसके बदले मैं कंपनी हमे बहुत अच्छा पेमेंट देती है।

FAQs –

News Blog के पैसे कौन देता है?

एक ब्लॉग या वेबसाइट को पैसा Ads वेबसाइट देती है जिसमे Blogger को अपनी वेबसाइट को Ads प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग को monetization करना होता है, उसके बाद उसे व्यूज के अनुसार कम्पनी पैसे देती है।

सबसे बेस्ट Ads वेबसाइट कौनसी है?

एक Blog वेबसाइट के लिए सबसे बेहतरीन Ads प्लेटफार्म Google का Adsense हो सकता है क्योंकि की एडसेंस अन्य वेबसाइट के मुकाबले अधिक पैसे देता है।

News Blog किस पर बनाहे?

News Blog को आप Blogger या WordPress दोनों पर बना सकते है अगर आप News blog को long टाइम तक रखना चाहते हो तो आप WordPress पर बना सकते है क्योंकि उस पर Blog Google पर जल्द Rank करता है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – न्यूज़ ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के इस लेख मे हमने जाना की News Blog kaise banaye और Blog se paise kaise kamaye दोस्तों अगर आपको Blogging के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी चाहते हो तो हमने अपने अन्य blog मे भी ब्लॉगिंग से जुडी तमाम जानकारी साझा की है इसलिए आप हमारे अन्य blog भी पड़ सकते है और अपनी जानकारी बढ़ा सकते है।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको आज का लेख बहुत पसंद आया होगा।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment