Percentage Kaise Nikale – किसी अंक, मार्कशीट का परसेंटेज निकाले

अगर आप किसी अंक का परसेंटज निकालना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें Percentage Kaise Nikale Formula बताने वाले है जिससे आप अपनी किसी कक्षा की मार्कशीट का परसेंटेज आसानी से निकाल जिसके लिए आप कागज, कलम या अपने लैपटॉप/कंप्यूटर, मोबाइल का भी Use कर सकते है

बहुत से पढ़े लिखे लोग भी किसी छोटे बड़े सभी अंको (%) प्रतिशत नही निकाल पाते है क्योकि बहुत से लोगो को इसका तरीका ही पता नही होता है अगर 1000 का 6% निकाले को कहे तो यह बहुत ही आसान है लेकिन अगर किसी स्टूडेंट से पूछे कि वह परीक्षा में कितना % मार्क लाया है तो बहुत से लोग नही बता पाते है

वैसे तो किसी मार्कशीट या किसी अंक का प्रतिशत निकालने के लिए आपको गणित के ज्ञान की जरूरत होती है लेकिन अगर आपको किसी अंक, मार्कशीट का परसेंटेज कैसे निकाले का फार्मूला पता है बिना गणित के ज्ञान के भी आप परसेंटेज निकाल सकते है जिसका पूरा तरीका इस पोस्ट में दिया गया है

Percentage क्या होता है?

Percentage किसी अंक का एक भाग होता है जिसे हम “प्रति सौ” के नाम से भी जानते है उदाहरण के लिए अगर आप 100 का 6% निकालना चाहते है तो इसका उत्तर  ही होगा मतलब कोई अंक 100 है जिसमें 6 अंक ले लिया गया हो यही Percentage होता है जिसको हम प्रतिशत या फीसदी भी कहते है

इस (%) प्रतिशत को आप किसी अंक का फ्रैक्शन / Fraction या रेश्यो/Ratio कह सकते है जिसका उपयोग बिजनेश में हिस्सेदारी के लिए किया जाता है, स्टूडेंट अपने मार्क की गणना % से करते है इसके अलावा भी इस Percentage के बहुत से उपयोग है जो आज के समय में इसका ज्ञान सभी को होना अति आवश्यक है

किसी अंक का परसेंटेज कैसे निकाले

किसी अंक (%) Percentage निकालने के एक नही कई तरीके हो सकते है लेकिन Percentage निकालने से पहले आपको यह जानकारी चाहिए कि Percentage निकालना होता क्या है? और किन चीजो का % निकाला जा सकता है तो हम इसको इस उदाहरण से समझते है

तो यहाँ आप किसी भी अंक, वस्तु, मार्कशीट आदि का % निकाल सकते है Percentage निकलने में हमेशा जो चीजे आते है जिसमें एक मूल धन 100 होता है जिसको आप कुछ भी 1 से 100 या अनगिनत अंको में बांट देते है जिसको हम % निकालना कहते है मतलब

Percentage Kaise Nikale Formula English & Hindi

Value/Total value × 100%
प्रतिशत = मान⁄ कुल मान × 100%

इसको आप इस उदाहरण से भी समझ सकते है कि अगर आपको 800 का 8% निकालना हो मतलब कि 800 में सभी 100 का आठवा भाग निकलना है तो आप इसको 800 ÷ 100 × 8 कर देगें तो इसका % निकल जायेगा

Calculator Se Percentage Kaise Nikale

आप में से बहुत से लोग परसेंटेज निकालने के लिए केलकुलेटर का उपयोग करते है चाहे वह केलकुलेटर हो, मोबाइल का केलकुलेटर हो, लैपटॉप/कंप्यूटर का केलकुलेटर हो सभी से आप Percentage निकाल सकते है जिसका बस आपको तरीका पता होना चाहिए

उदाहरण के लिए हम यहाँ आपको 20000 का 15% Calculator से निकलना सीखायेंगे इसी तरह आप कोई भी परसेंटेज निकाल सकते है

चलिए जानते है केलकुलेटर से परसेंटेज कैसे निकलते हैं

  • सबसे पहले आप मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर या कोई भी Calculator ओपन करे
  • वह एमाउंट टाइप करे जिसका आपको परसेंटेज निकालना है (20000)
  • अब आपको केलकुलेटर में प्रतिशत (%) के निशान पर कि्लक करना है
  • इसके बाद वह एमाउंट टाइप करे जितना आप % निकालना चाहते है (मैं 15 टाइम करूंगा)
  • अब फाइनल आपको बराबर (=) के निशान पर क्लिक करना है

इतना करते ही आपका % निकल चुका है जैसे मैने एमाउंट टाइप किया था

20000 % 15 = 3000

मार्कशीट रिजल्ट का प्रतिशत कैसे निकाले | Exam Percentage Kaise Nikale

सबसे ज्यादा मार्कशीट के मार्क का परसेंटेज निकालने में लोगो को परेशानी होती है क्योकि यहाँ आपको यह देखना होता है कि आप किस कक्षा का आपको परसेंटेज निकालना चाहते है और उस कक्षा में कितनी विषय है और टोटल कुल विषय के कितने मार्क्स है

उदारहण के लिए अगर आप BSC का परसेंटेज निकालना चाहते है तो आपको देखना होगा कि BSC में कितनी विषय है और उन विषय का कुल मार्क कितना है और उसमें से आप कितना मार्क लाये तब आप BSC का परसेंटेज निकाल सकते है

तो चलिए चाहते है कि आप BSC या किसी कक्षा का प्रतिशत (%) कैसे निकाल सकते है इसका फार्मूला क्या है
पाप्त मार्क ÷ कुल मार्क्स × 100

इसको आप इस तरह समझ सकते है अगर आपका BSC में कुल मार्क्स 2025 है जिसमें आपने प्राप्त किया 1325 अंक तो इसका % आप इस तरह निकाल सकते है

1325 में 2025 से भाग देना है और 100 गुणा करना है जैसे -
1325 ÷ 2025 × 100 = 65.23%

इसी तरह आप किसी परिक्षा का परसेंटेज निकाल सकते है चाहे वह 10 वी, 12 वी, बी.ए. , M.A. आदि कोई भी हो जिसकी ज्यादा जानकारी आपको इस Video में भी मिल जायेगी

FAQs –

प्रतिशत का सूत्र क्या है?

प्रतिशत का एक ही सुत्र है 100 से कुछ भाग (%) निकालना जैसे 1000 % 5 = 50 यहाँ हर एक 100 से 5 लिया गया है

मोबाइल से परसेंटेज कैसे निकाले?

इसके लिए आप मोबाइल केलकुलेटर Use कर सकते है जिसमें आपको एमाउंट टाइप करने के बाद % टाइप करके % एमाउंट डालना है फिर बराबर (=) कि्लक करना है

Discount कैसे निकालते हैं?

जिस तरह आप परसेंटेज निकालते है उसी प्रकार डिस्काउंट भी निकाल सकते है उदाहरण के लिए आपको किसी प्रोडक्ट पर 10% कमीशन मिलता है वह प्रोडक्ट 1000 रूपये का है तो आपका कमीशन 100 रूपये होता है
इस प्रकार – 1000 ÷ 100 × 10 = 100

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

आपने क्या सीखा

इस तरह आप समझ गये होगे कि किसी अंक का परसेंटेज कैसे निकलते है जिसमें हमने Exam Ka Percentage Kaise Nikale? के साथ परसेंटेज निकालने का कई फार्मूला बताया है जिससे आप लोग का डिस्काउंट भी निकालन सकते है

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको Percentage निकालने की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है धन्यवाद

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment