आप जब किसी ये पुछते है कि आप क्या करते है बहुत से लोग जवाब देते है मैं पर्शनल ब्लॉगर हूँ लेकिन क्या आप जानते है Personal Blogger Meaning in Hiindi अर्थात पर्शनल ब्लॉगर का मतलब क्या होता है? और ये पर्शनल ब्लॉगर करते हैं, इनके कार्य क्या होता है और इन्हे पर्शनल ब्लॉगर क्यो कहाँ जाता है।
Blogger का नाम सुनकर बहुत से समझ जाते है कि यह कोई Blogging का कार्य करने वाला व्यक्ति है और बहुत से लोग Blogger.com की वेबसाइट को ही Blogger जानते है लेकिन यहाँ पर्शनल ब्लॉगर का मतलब किसी वेबसाइट या वस्तु से नही है ब्लकि किसी ब्लॉगर की कार्य शैली से है कि वह क्या कार्य करता है और किस किस प्रकार करता है।
दुनियाँ में ब्लॉगर सिर्फ दो प्रकार के होते है पर्शनल ब्लॉगर और प्रोफेशनल ब्लॉगर और दोनो के अलग – अगल कार्य भी है जिसका आसान का मतलब है कि पर्शनल ब्लॉगर अपने लिए कार्य करते है और प्रोफेशनल ब्लॉगर दूसरो के लिए कार्य करते है अब दूसरो के लिए कार्य करने का मतलब ये नही कि सिर्फ दुसरो के ब्लॉग पर कार्य होता है बल्कि दूसरो की हित के लिए कार्य करना होता है।
यहाँ पर पर्शनल ब्लॉगर और प्रोफेशनल ब्लॉगर में बहुत लोगो को अंतर नही समझ में आता है और उन्हे ये समझ नही आता है कि इन दोनो में कौन – सा ब्लॉगर ज्यादा बेस्ट है तो अगर आप भी ब्लॉगर बनकर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की सोचते है या Personal Blogger Meaning in Hiindi की पूरी जानकारी चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Table of Contents
Personal Blogger Meaning in Hiindi – पर्शनल ब्लॉगर का मतलब क्या है?
दोस्तो पर्शनल ब्लॉगर का मतलब जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि Blogger किसे कहते है तो Blogger का मतलब वह व्यक्ति होता है जो Blogging के कार्य करता है या इसको आप इस प्रकार भी समझ सकते है कि Blog के कार्य करने वाले व्यक्ति को हम ब्लॉगर कहते है।
यह ठीक उसी प्रकार होता है जैसे – हम दुकान करने वाले व्यक्ति को दुकानदार कहते है, Teaching के कार्य करने वाले व्यक्ति को Teacher कहते है या Youtuber पर कार्य करने वाले व्यक्ति को Youtuber कहते है उसी प्रकार Blogging के कार्य कहने वाले व्यक्ति ब्लॉगर कहलाते है।
Blog, Blogger और Blogging एक ही कटेगरी के शब्द है जहाँ Blog का मतलब एक वेबसाइट से है जहाँ आपको किसी विषय की जानकारी मिलती है और Blogging ब्लॉग पर किये जाने वाला कार्य है और इस कार्य को करने वाले लोग ब्लॉगर कहलाते है।
ब्लॉग, ब्लॉगिंग और ब्लॉगर की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह कुछ पोस्ट पढ़ सकते है क्योकि इस पोस्ट में हम Personal Blogger Meaning in Hiindi जानगे ब्लॉग और ब्लॉगिंग के बारे में नही।
लेकिन ब्लॉगर में भी दो कटेगरी होती है जिसे हम पर्शनल ब्लॉगर और प्रोफेशनल ब्लॉगर के नाम से जानते है यह पर्शनल ब्लॉगर और प्रोफेशनल ब्लॉगर भी उसी तरह है जैसे आसान भाषा में एक छोटा दुकानदार और एक बड़ा दुकानदार, मतलब यह ब्लॉगर की एक पदवी है जो कार्य के हिसाब से मिलती है।
पर्शनल ब्लॉगर वह व्यक्ति है जो अपने पर्शनल कार्य के लिए ब्लॉग बनाता है ब्लॉग लिखता है और ब्लॉगिंग करता है पर्शनल कार्य मौज – मस्ती भी हो सकती है या सिर्फ पैसे कमाने का जरिया भी हो सकता है इंटरनेट पर बहुत पर्शनल ब्लॉगर जो पर्शनल ब्लॉगिंग करते है सिर्फ पैसे कमाने के लिए जैसे मैं खुद एक पर्शनल ब्लॉगर ही हूँ।
Personal Blogger Ka Meaning in Hiindi मैं अपने पर्शनल ब्लॉगिंग से समझाने की कोशिश करता हूँ – मैने यह ब्लॉग जब शुरू किया है तो इसके शुरू करने का सबसे बड़ा कारण पैसे कमाना था।
मतलब इस ब्लॉग से अगर मैं पैसे नही कमा पाता तो इस ब्लॉग को बंद भी कर देता और आज भी मैं जो कुछ भी कार्य करता हूँ उसका सीधा सा मतलब है कि मैं ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की ही कोशिश करता हूँ।
मतलब यह एक तरह से पर्शनल कार्य है जिसे मैं जब चाहूँ बदल सकता हूँ बंद कर सकता हूँ या शुरू कर सकता है मर्जी होगी तो करूंगा नही मर्जी होगी तो नही करूंगा आज मैं आपको ब्लॉगर का मतलब बता हूँ हो सकता है कल मैं आपको मनोज का मीनिंग इन हिंदी बताऊ या परसो खेती का मीनिंग बताऊ क्योकि यह पर्शनल ब्लॉग है और मैं कुछ भी कर सकता हूँ।
क्योकि मेरा लक्ष तो सिर्फ पैसे कमाना है जहाँ से मुझे ज्यादा पैसा मिलेगा मैं कोशिश करूंगा कि मैं वही करूं क्योकि मुझे तो सिर्फ पैसे कमाना है इसीलिए मैं एक पर्शनल ब्लॉगर कहलाता हूँ जबकि एक प्रोफेशनल ब्लॉगर ऐसा नही कर सकता है।
जैसा कि पर्शनल नाम ही एक पर्शनल मतलब निजी कार्य है मतलब अपना कार्य जिसे कभी भी बदला जा सकता है बंद किया जा सकता है टॉपिक बदला जा सकता है यही पर्शनल ब्लॉगर का मतलब है जहाँ ब्लॉगर अपनी मर्जी से कार्य करता है जबकि प्रोफेशनल ब्लॉगर ऐसा नही करता है तो आइए थोड़ा प्रोफेशनल ब्लॉगर के बारे में भी जानते है।
professional Blogger Meaning in Hindi – प्रोफेशनल ब्लॉगर का मतलब क्या है?
जैसा कि आप Personal Blogger Meaning in Hiindi समझ चुके है लेकिन क प्रोफेशनल ब्लॉग पर्शनल ब्लॉगर से काफी अलग होता है जिसका मेन मकसद सिर्फ पैसे कमाना नही होता है बल्कि एक तरह का ब्रांड बनाना होता है।
उदाहरण के लिए मान लिजिए कोई एक बहुत बड़ी कंपनी है और वह अपने बिजनेस के लिए कोई ब्लॉग बनाता है तो वह उस ब्लॉग पर सिर्फ अपनी कंपनी या प्रोडक्ट के बारे में बताता है लेकिन इसके अलावा वह उस ब्लॉग पर दुसरा कुछ नही लिख सकता है वह वहाँ पर्शनल ब्लॉगर की तरह मनमानी नही करता है।
चाहे उस ब्लॉग से ज्यादा कमाई हो या कम कमाई हो वह अपने ब्लॉग को बंद नही कर सकता है और ना ही उसका टॉपिक बदल सकता है चाहे भले ही वह ब्लॉग पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया हो लेकिन सिर्फ पैसे कमाने के लिए किसी टॉपिक की जानकारी नही दे सकता है।
एक आम आदमी मतलब हम जैसे लोग भी भी प्रोफेशनल ब्लॉगर होते है जो या तो ऐसी ही किसी कंपनी के लिए कार्य करते है या फिर किसी टॉपिक की अपने ब्लॉग पर जानकारी देते है वह एक प्रोफेशन ब्लॉगर कहलाते है
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जिनका ब्लॉग किसी एक टॉपिक पर बेस्ट है जैसे किसी ब्लॉग पर सिर्फ SEO की जानकारी दी जाती है किसी ब्लॉग पर सिर्फ Technology की जानकारी दी जाती है तो वह जानकारी देने वाला व्यक्ति एक प्रोफेशनल ब्लॉगर कहलायेगा।
इन प्रोफेशनल ब्लॉगर का भी मकसद कही न कही Blogging से पैसे कमाना ही होता है लेकिन यह सिर्फ पैसे के पिछे नही भागते है जैसे कि इस टॉपिक में पैसा कम है तो दूसरा टॉपिक शुरू करें वह उसी टॉपिक और ब्लॉग पर एक ब्रांड बनाते है जिससे वह पर्शनल ब्लॉगर से ज्यादा पैसे कमाते है।
इस तरह आप Professional Blogger और Personal Blogger Ka Meaning in Hiindi समझ चुके है आइए अब जानते है कि Personal Blogger कैसे बन सकते है और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है।
Personal Blogger कैसे बने?
दोस्तो जैसा कि आप Professional और Personal Blogger Ka Meaning in Hiindi समझ चुके है तो Personal Blogger कैसे बने Professional ब्लॉगर बनने से कही आसान है जिसको आप कही से भी शुरू कर सकते है जब आप ब्लॉगिंग के कार्य शुरू कर लेते है तो आप ब्लॉगर कहलाते है।
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी साइट है जहाँ से आप अपना ब्लॉग बना सकते है जैसे – Blogger, WordPress, Wix, और भी बहुत सी साइट है लेकिन अगर आप सिर्फ मनोरंजन के लिए पर्शनल ब्लॉगर बनाना चाहते है तो आप WordPress को छोड़कर कही से भी अपना ब्लॉग बना सकते है।
क्योकि WordPress पर ब्लॉग बनानेे के पैसे लगते है और मौज मस्ती के लिए WordPress पर ब्लॉग बनाना पैसे की बरबादी होगी लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग सीखने या इससे पैसे कमाने की सोचते है तो आपको अपना ब्लॉग WordPress पर ही बनाना चाहिए।
वैसे तो मैने ब्लॉग बनाने की बहुत सी जानकारी इन सभी पोस्ट में दिया है लेकिन यहाँ मैं यहाँ अपनी ब्लॉगिंग की थोड़ी सी जर्नी शेयर करूंगा जो आपको पर्शनल ब्लॉगर बनने में काफी हेल्फ करेगी।
- ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें
- वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
- Free Blog Kaise Banaye पैसे कमाने वाला फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?
दोस्तो मैने अपनी ब्लॉगिंग 2016 में फ्री के Blogger पर अपना फ्री ब्लॉग बनाकर किया लेकिन उस समय ब्लॉगिंग की कोई जानकारी नही थी बस ब्लॉग बनाकर छोड़ दिया जनवरी 2021 में मैने उसी ब्लॉग को फिऱ से शुरू किया और तीन महीने तक उसी फ्री ब्लॉग पर कुछ पोस्ट लिखा जो मेरी पर्शनल जिंदगी के बारे था।
अप्रेल 2021 में मैने एक डोमेन Buy किया manojkideas.com फिर इस ब्लॉग पर कुछ ब्लॉगिंग और मेक मनी से रिलेटेप ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू किया और सिर्फ 8 पोस्ट पर Google Adsense के लिए अप्लाई किया और मुझे Approvel भी मिल गया है।
यह Google Adsense का Approval ही मेरी ब्लॉगिंग की रूची को और बढ़ा दिया क्योकि मेरे ब्लॉग पर ट्रॉफिक नही था तो Google Adsense से Earning नही हो रही थी वहाँ से मुझे एक लक्ष मिला कि मुझे ब्लॉग पर ट्रॉफिक लाना है और Google Adsense से पैसे कमाना है।
उसके बाद मैने 6 महीने में अपना पहला 100% Google Adsense से बनाया और आज हर महीने 50 से 70% मेरे ब्लॉग से Earning होती है जो बहुत ज्यादा तो नही है लेकिन यही Earning मुझे ब्लॉगिंग में दिन पर दिन बेहतर बनाती है क्योकि शायद यह Earning नही होती तो मैं ब्लॉगिंग कब का छोड़ चुका होता है।
क्योकि ब्लॉगिंग में मैने जितना मुश्किल का सामना किया है वो सहनशीलता से बाहर की बात है खासकर उसके लिए जो बिल्कुल नया हो जिसे ब्लॉगिंग के बारे में बिल्कुल पता ही ना हो ऐसे आप फ्री Blogger के शुरू करते है तो आपका काम बहुत ज्यादा बढ जाता है चाहे उस ब्लॉग पर Domain Add करना हो या उस ब्लॉग को WordPress पर लाना हो यहाँ पर बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट होता है और टाइम वेस्ट होने के साथ आपनी पुरानी मेहनत भी बेकार हो जाती है।
इन्ही सब अनुभव के आधार पर आज मैं किसी को Free के Blogger पर ब्लॉग बनाने का सुझाव नही देता हूँ अगर आपको पर्शनल ब्लॉगर बन पैसे कमाना है तो आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाये वह आपके लिए ज्यादा बेहतर है हाँ अगर आप मेरी तरह टाइम वेस्ट करना चाहते है तो Blogger पर ब्लॉग बनाने जा सकते है।
FAQs –
व्यक्तिगत ब्लॉगर का मतलब क्या होता है?
व्यक्तिगत या Personal Blogger वह व्यक्ति होता है जो अपना खुद का ब्लॉग बनाकर ब्लॉग पर काम करता है
मैं व्यक्तिगत ब्लॉग कहां लिख सकता हूं?
आप Blogger या WordPress किसी प्लेटफार्म पप ब्लॉग बनाकर व्यक्तिगत ब्लॉगिंग कर सकते है
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है
- SEO क्या होता है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे?
- Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष – Personal Blogger meaning in Hindi
तो दोस्तो इस तरह आप समझ गये होगे कि पर्शनल ब्लॉगर क्या होता है या Personal Blogger meaning in Hindi क्या होता है जहाँ मैने आपको पर्शनल ब्लॉगर के साथ प्रोफेशनल ब्लॉगर का मीनिंग इन हिंदी और पर्शनल ब्लॉगर कैसे बने की पूरी जानकारी अपनी पर्शनल ब्लॉगिंग के उदाहरण के साथ दिया है।
आशा करता हूँ ये जानकारी प्रोफेशनल ब्लॉगर और पर्शनल ब्लॉगर क्या होता है? आपको अच्छी तरह समझ आ गया होगा जो आपको अपनी पर्शनल ब्लॉगिंग में काफी मदद करेंगा ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में अपनी राय दें सकते है और इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।