Public App Download Kaise Kare अगर आप एक Android Mobile User है और आप News पढ़ने में रूचि रखते है तो आपके लिए Public News App Download करना एक बेहतर बिकल्प हो सकता है जिसमें आप दुनियाँ भर की News के साथ अपने एरिया की खास News अपनी भाषा में पढ़ सकते है।
इस App में आपको लगभग सभी भाषाएं मिल जायेगी जहाँ से आप अपनी मन पसंद भाषा को सेलेक्ट कर सकते है यहाँ पर सभी राज्यो की लिस्ट दी गयी है जहाँ से आप कोई राज्य सलेक्ट कर सकते है या फिर आप किसी News को सर्च करके भी पढ़़ सकते है।
वैसे तो यह App News पढ़ने के लिए काफी बेस्ट है लेकिन अगर आप चाहे तो इस App में आप खुद कोई News पब्लिश भी कर सकते है और अपने फैन फॉलोवर्स बना सकते है और इस पब्लिक ऐप पैसे भी कमा सकते है।
तो अगर आप Interested है और पब्लिक ऐप को डॉउनलोड करके News पढ़ना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें पब्लिक ऐप डॉउनलोड कैसे करे तरीके के साथ पब्लिक ऐप क्या है इसके फीचर क्या है और इसे Use करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।
Table of Contents
Public App क्या है?
Public App एक टोटली News App है जहाँ आप अपनी भाषा में कोई भी News पढ़ सकते है और उसका Video भी देख सकते है यहाँ आप अपने आस – पास और शहरो की News Live देख – पढ़ सकते है क्योकि यहाँ हम जैसे और आप जैसे लोग तत्काल News पब्लिश करते रहते है।
इस App में आप News पढ़ने या देखने की बजाय आपने आस – पास की हुई तत्काल घटना का News बनाकर पब्लिश भी कर सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग छोटी – बड़ी सभी घटनाओ के बारे में जान सके और जागरूक हो सके यह एक तरह से बिल्कुल फ्री App है जहाँ आपका एक भी रूपया नही लगता है।
इस ऐप की खास बात है यहाँ आपको लगभग सभी भाषाओ में News पढ़ने और देखने को मिल जायेगी क्योकि यहाँ सभी राज्य, गाँव, मुहल्ले के लोग News बनाकर पब्लिश करते है जो अपनी – अपनी भाषा में पब्लिश करते है।
इस App को Use करने वाले करोड़ो लोग है प्लेस्टोर पर भी इस App को 4.4 की रेटिंग मिली हुई जहाँ कुछ लोग News पढने के लिए इस App Use करते है तो कुछ News अपलोड करने के लिए Use करते है क्योकि News Upload करके पब्लिक ऐप से पैसे भी कमाए जाते है।
Public App Download Kaise Kare
Public को डॉउनलोड करना काफी आसान है क्योकि यह App Play Store पर उपलब्ध है जो Apps Download करने का सबसे बेहतर विकल्प है तो आइए जानते है Public App को Play Store से Download कैसे किया जाता है।
Step 1. अपना प्लेस्टोर ओपन करे
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Play Store Open करना है जहाँ आपको बहुत सारी App दिखाई देगी।
Step 2. सर्चबार में Public App लिखकर सर्च करें
यहाँ आपको ऊपर में एक सर्च बार दिखाई देगा इस सर्चबार में आपको Public App लिखना है और सर्च करना है।
3. अब आपके सामने पब्लिक ऐप दिखाई देने लगेगी
जैसे ही आप Public App लिखकर सर्च करते है यह App आपके सामने दिखाई देगी जहाँ आपको एक Install का ऑप्शन दिखाई देगा।
4. Install के ऑप्शन पर कि्लक करे
बस आपको इस Install के ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद यह Public App Download होना शुरू हो जाता है।
5. पब्लिक ऐप डॉउनलोड हो चुका है
यहाँ पर आपको कुछ समय लग सकता है Download होने में डिपेंड करता है कि आपकी नेट स्पीड कैसी है जैसे ही डॉउनलोड पूरा होगा यह App अपने आप आपके मोबाइल फोन Install हो जायेगी जहाँ आप इसका Use कर सकते है।
अगर आप इतना कुछ प्रोसेस से गुजरना नही चाहते है तो डायरेक्ट इस लिंक पर कि्लक करके Public App Download कर सकते है।
Public App इस्तेमाल (Use) कैसे करे?
Public App Download पूरा होने के बाद आपको Public App Signup करना मतलब एकाउंट बनाना होग तभी आप इस App का Use कर सकते है।
1. इसके लिए आप अपने पब्लिक ऐप को Open करेंगे जहाँ आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा।
2. यहाँ आप Google या Facebook से Sign Up कर सकते है मेरी राय है कि आप Google को सेलेक्ट करें।
3. यहाँ पर अगर आपके मोबाइल फोन में एक से ज्यादा Email Id बनी है तो कोई एक Email Id सेलेक्ट करना होगा अन्यथा एक ही Email Id है तो वह खुद सेलेक्ट हो जायेगी।
4. अगले स्टेप में आपको परमीशन देना होगा जिसके लिए आप Give Permission के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे।
5. अब आपको यहाँ अपनी भाषा सेलेक्ट करना होगा जहाँ आप दिये गये भाषा में से कोई भी सलेक्ट कर सकते है।
6. इतना करते ही आपका Sign Up पूरा हो जाता है और आप इस Public App में Login हो जाते है।
तो रहा Public App Download करने के बाद इस App का Sign Up प्रोसेस, आइए अब इसके कुछ फीचर के बारे में जान लेते है जहाँ App Use करने में आसानी रहेगी।
Public App के फीचर क्या है?
जैसे ही आप इस Public App में लॉगइन होते है आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आप इस ऑप्शन की मदद से इस App को आसानी से उपयोग कर सकते है।
होम का ऑप्शन – यहाँ आपको बहुत सारी News Video दिखाई देगी जहाँ पर किसी Video पर कि्लक करके उसे देख सकते है।
सर्च बार – यहाँ से आपको कोई News सर्च करके पढ़ सकते है जहाँ बस आपको News का नाम लिखना है।
प्लस आइकॉन – यह News Upload करने के लिए दिया गया है यहाँ से आप कोई भी News Upload कर सकते है।
Bell आइकॉन – यह सुचना के लिए है जब कोई नई News Upload होगी तो उसकी सुचना यहाँ पर दिखाई देगी।
प्रोफाइल आइकॉन – यहाँ से आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है या उसे Edit भी कर सकते है और अपनी प्रोफाइल को देख भी सकते है।
तो यह कुछ ऑप्शन जिसकी मदद से आप Public App को Download करके उसका Use कर सकते है जो काफी Easy और सिम्पल है।
FAQs –
जिओ मोबाइल फोन में पब्लिक ऐप कैसे डॉउनलोड करे
इसके लिए आपको अपने Jio Phone में Jio Store App को ओपन करना होगा जहाँ से आप Public App को डॉउनलोड कर सकते है
क्या Public News App डॉउनलोड करना फ्री है?
जी हाँ, आप इसे फ्री में प्लेस्टोर या पब्लिश ऐप की वेबसाइट डॉउनलोड कर सकते है
पब्लिक ऐप कौन Use कर सकता है
कोई भी व्यक्ति Use कर सकता है जो News देखना चाहता हो या फिर अपनी News पब्लिक ऐप में पब्लिश करना चाहता हो
ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है –
निष्कर्ष – पब्लिक ऐप डॉउनलोड कैसे करे
तो यह रही कुछ जानकारी Public News App Download करने के बारे में जिसमें आपने जाना कि Public App Download Kaise Kare साथ Public App क्या है और इसका Use कैसे करना है जहाँ मैने आपको इसके फीचर की भी जानकारी दी है।
उमीद करता हूँ मेरे द्वारा लिखी गयी जानकारी Public News App कैसे Download करें? आपको पसंद आई होगी जिसकी मदद से आप आसानी से इस ऐप को डॉउनलोड कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें अगर अब भी आपको Public App Download कैसे करे में कोई समस्या आये तो कमेंट में पूछ सकते है।