आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Share Price Kaise Pata Kare तरीके के बारे में कि किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस घर बैठे कैसे पता करे जहाँ मैं आपको मोबाइल से ही किसी Company के Share Price निकालने और देखने का तरीका बताउँगा जिससे आप किसी कंपनी के शेयर की कीमत, उसका चार्ट, Up/Down पूरी हिस्ट्री देख सकते है।
आज इंटरनेट पर कई लॉख लोग हर रोज अलग – अलग कंपनियो के Share Price के बारे में सर्च करते है कि Yes Bank Share Price और Urja Global Share Price क्या है या अन्य कंपनी के शेयर प्राइस क्या है आदि।
जहाँ लोग आज के शेयर प्राइज की जानकारी के साथ भविष्य के Share Price की जानकारी के बारे में सर्च करते है जहाँ अलग – अलग ब्लॉग पोस्ट में अलग – अलग इस Share Price की जानकारी मिलती है जो 10% सही नही होती है।
यहाँ मैं भविष्य के Share Price की बात ही नही करूंगा जो अभी भविष्य में आने वाला है वो कहाँ तक जायेगा वह तो एक अनुमान की बात हो गयी लेकिन किसी भी पोस्ट में आपको आज के Share Price की भी सही जानकारी नही मिल पायेगी।
क्योकि Share Price तो हर एक क्षण घटता – बढ़ता रहता है ऐसे में आपको कौन ब्लॉगर Share Price की सही जानकारी दे सकता है।
मेरे हिसाब से कोई भी नही, यहां तक की मैं भी नही लेकिन अगर आपको Share Price Kaise Pata Kare का तरीका पता है तो आप किसी भी Share का Price खुद से देख सकते है जो उस वक्त का बिल्कुल रियल Share Price होगा जिसके लिए ना ही आपको कोई चार्ज देना है और ना ही कोई बहुत ज्यादा समय वेस्ट करना है।
जितना समय में आप Share Price की जानकारी के लिए एक पोस्ट पढ़ते है उससे काफी कम समय में आप खुद किसी कंपनी के Share Price खुद से देख सकते है जो बिलकुल सही Real उस वक्त का Share Price होगा।
तो अगर आप भी हर रोज का Share Price जानना या देखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें किसी Company के Share Price कैसे पता करे की पूरी जानकारी दी गयी है जिससे आप किसी कंपनी के Share Price आसानी से निकाल सकते है और उसे देख सकते है।
Table of Contents
किसी कंपनी के शेयर प्राइस कैसे पता करे
किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस जानना एक नही हजारो तरीके है जिसमें कुछ Apps और कुछ Website है जिनके जरिए आप किसी कंपनी के Share Price पता कर सकते है लेकिन मैं यहां कुछ अच्छे Apps से Share Price जानने का तरीका बताउँगा जिससे आप Share Price जानने के साथ उस Share को Buy भी कर सकते है और अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते है।
यहाँ मैं जो Share Price जानने का तरीका बताने वाला हूँ वो Groww App और Upstox App के जरिए बताने वाला जो इस समय Stock Market में निवेश करने के लिए सबसे बेस्ट App माने जाने है जिसमें किसी कंपनी का Share Price जानना और उसमें निवेश करना काफी Easy है जिसमें चार्जेस भी सबसे कम लगते है।
लेकिन इन दोनो App (Upstox और Groww) से किसी कंपनी के Share Price जानने या इसमें निवेश करने के लिए सबसे पहले Groww App या Upstox App को डॉउनलोड करना होगा और इसका एकाउंट बनाना होगा तभी आप इन App से किसी कंपनी के Share Price देख सकते है मतलब पता कर सकते है।
इसके लिए मैं आपको इन App (Upstox और Groww) को डॉउनलोड करने और एकाउंट बनाने के लिए यह कुछ लिंग देता हूँ जहाँ से आप किसी App को Download कर सकते है और कुछ पोस्ट के लिंक है जिसे पढ़कर आप इसमें एकाउंट भी बना सकते है।
तो आइए अब जानते है इन दोनो App (Upstox और Groww) से आप किसी कंपनी के Share Price कैसे पता कर सकते है या किसी कंपनी के Share Price निकालने या देखने का तरीका क्या है।
Groww App से Share Price कैसे देखे?
Groww App से किसी कंपनी के शेयर प्राइज जानने के लिए मैं यहाँ कुछ आसान स्टेप बता रहा हूँ जिससे आप किसी कंपनी के Share Price आसानी से पता कर सकते है तो आइए जानते है कि Groww App से Share Price कैसे पता कर सकते है।
स्टेप 1 . सबसे पहले आपको Groww App Open करना है जहाँ आपको कुछ इस तरह के ऑप्शन देखने को मिलते है जैसा चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 2. अब आपको सबसे नीचे में Stock, Mutual Fund और Fixed Deposit का तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें Stock पर कि्लक करना है जो बाई डिफाल्ट यह इसी पर कि्लक रहता भी है जैसा ऊपर चित्र में दिखाया है।
स्टेप 3. जब आप इस Stock ऑप्शन पर कि्लक करते है आपके सामने बहुत से कंपनियो के Stock दिखाई देता है जहाँ आप किसी Stock पर कि्लक करके उस Stock Price देख सकते है।
स्टेप 4. लेकिन अगर आप जिस Stock का Price जानना चाहते है वह Stock कंपनी यहाँ नही दिखाई दे रही है तो आपको ऊपर में एक सर्चबार देता है जहाँ से आप किसी कंपनी के Stock को सर्च कर सकते है और उसका Price जान सकते है।
स्टेप 5. इसके लिए बस आपको सर्च बार में उस कंपनी का नाम सर्च करना है जिस कंपनी के Stock का Price आप जानना चाहते है जिसके बाद उस कंपनी का Stock दिखाई देगा बस अब आपको उस Stock पर कि्लक करना है जहाँ आपको उस Stock का पूरा Price व्योरा दिखाई देगा।
स्टेप 6. यहाँ आप आज तत्काल का Price क्या चल रहा वह देखने को मिलेगा साथ पिछले दिनो उस Stock का Price क्या रहा वह देखने को मिलेगा साथ एक चार्ट भी दिखाई देगा कि उस Stock का Price कितना Up/Down हुआ सारा कुछ व्योरा यहाँ से मिल जायेगा।
इस तरह आप बहुत आसानी के साथ किसी Stock का Price देख सकते है और चाहे तो यही से उस Stock को Buy भी कर सकते है जिसकी ज्यादा जानकारी आपको इस पोस्ट Groww App से (Stock) शेयर कैसे खरीदे में मिल जायेगी।
Upstox App से Share Price कैसे पता करे?
जब आप Upstox App को Download करके इसमें एकाउंट बना लेते है तो इस Upstox App से किसी कंपनी के Share Price जानना बहुत आसान हो जाता है जिसका तरीका कुछ इस प्रकार से है।
Step 1. Upstox App Open करे?
किसी भी कंपनी के Stock का Price Upstox App से जानने के लिए सबसे पहले आपको Upstox App ओपन करना है जहाँ आपको User Name और Password डालकर लॉगइन करना होगा।
Step 2. Stock कंपनी पर कि्लक करे?
जब आपका Upstox App ओपन हो जाता है यहाँ App Open होते ही बहुत से Stock कंपनियाँ दिखाई देती है अब आप जिस Stock का Price जानना चाहते है आपको उस Stock पर कि्लक करना करना है।
Step 3. Stock Price पूरा व्योरा देखे?
जब आप किसी Stock पर कि्लक करते है उस Stock का पूरा Price व्योरा यहाँ दिखाई देता है जहाँ आप आज का करंट Price व्योरा जानने के साथ वह Stock पिछले दिनो कितना Up/Down हुआ है उसका पूरा Price ब्योरा आप यहाँ देख सकते है।
Step 4. Stock कंपनी सर्च करे?
यहाँ जो Stock कंपनिया दिखाई देती उनका Stock Price आप ऊपर बताये तरीके से देख सकते है लेकिन अगर आप कोई ऐसी Stock कंपनी का Price जानना चाहते है जो यहाँ नही दिखाई दे रही है तो इसके लिए आपको ऊपर में एक सर्च ऑप्शन दिया जाता है जहाँ आप किसी कंपनी का नाम सर्च करके उसका Stock Price जान सकते है।
Step 5. सर्च Stock का Price देखे?
जब आप इस सर्चबार में किसी Stock कंपनी का नाम सर्च सकते है तो उसका Stock यहां दिखाई देता है फिर आपको उस Stock पर कि्लक करना है जहाँ आपको उस Stock का पूरा Price व्योरा आपको मिल जायेगा।
तो इस तरह आप बहुत आसानी से किसी कंपनी के Stock Price पता कर सकते है और आप चाहे तो यही से उस Stock को Buy भी कर सकते है तो आइए ये भी जान लेते है कि Upstox App से Stock कैसे खरीदते है।
Upstox App से शेयर (Stock) कैसे खरीदे और बेचे?
Upstox App से किसी भी Stock को Buy और Sell करना काफी आसान है यहाँ हमने आपको Stock Price देखने का तरीका बता दिया है अब उसके आगे मैं आपको उस Stock के Buy करने का तरीका बताउंगा जो इस प्रकार से है।
Step 1. जब आप किसी शेयर पर कि्लक करके उसका Price देख रहे होते है उसके नीचे आपको उस Stock को खरीदने और बेंचने के लिए दो ऑप्शन मिलता Buy और Sell तो Stock खरीदने के लिए आपको उसी Buy ऑप्शन पर कि्लक करना है।
Step 2. जब आप इस Buy ऑप्शन पर कि्लक करते है तो उस शेयर को Buy करने का पूरा ऑप्शन आपके सामने खुलकर आ जाता है जहाँ आप कितना Stock Buy करना चाहते है किस Price पर Buy करना चाहते है और कितने रूपये का Stock Buy करना चाहते यह कुछ जानकारी भरनी होती है।
Step 3. जब आप सारी जानकारी भरकर पूरा कर देते है तो उस Stock को खरीदने के लिए नीचे दिये गये ऑप्शन Review Order पर कि्लक करना।
Step 4. अब आपको अपने दिये गये जानकारी Stock को Buy करने की एक समरी दिखाई देगी और नीचे में Buy का ऑप्शन, अगर सब कुछ जानकारी सही है तो Buy पर कि्लक करना है।
Step 5. अब फाइनल स्टेप में आपको पेमेंट करना होता है जहाँ आप Upstox App में Add बैलेंस से पेमेंट पूरा करते है जिसके बाद आपका Stock Buy हो जाता है लेकिन अगर आपके Upstox App के Wallet में बैलेंस नही है तो सबसे पहले अपने बैंक एकाउंट से उसमें पैसे Add करने होगे तभी आप Upstox से Stock खरीद पायेंगे।
तो इस तरह आप आसानी के साथ Upstox App से कोई भी शेयर खरीद सकते है और उसे बाद सेल करके पैसे भी कमा सकते है।
FAQs –
किसी कंपनी के शेयर प्राइस रोज पता करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
इसके लिए आप Groww App, Upstox App, Angel One App आदि में से किसी का एकाउंट बना सकते है और यहाँ शेयर प्राइस पता कर सकते है।
एक दिन पहले ही कैसे पता करें कि किस शेयर का Price ऊपर जा सकता है?
अगर आप शेयर का प्राइस एक दिन पहले पता करना चाहते है तो इसके लिए आप NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है Delivery positions चेक कर सकते है यहाँ आपको एक दिन पहले ही उस शेयर के Up/Down के बारे में पता चल सकता है।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – किसी कंपनी के शेयर प्राइस (Stock Price) कैसे पता करे हिंदी में
तो दोस्तो यह रही कुछ खास जानकारी Share Price Kaise Pata Kare के बारे में जहाँ आपने किसी कपनी के शेयर प्राइज जानने का तरीका जाना जिसमें हमने Upstox App से Share Price कैसे पता करे और Groww App से किसी कंपनी के Stock Price निकालने का तरीका बताया है साथ ही इन शेयर को Buy करने का भी तरीका बताया है।
आशा करता करता हूँ ये जानकारी किसी Company के Share Price कैसे पता करे आपके लिए Use Full रहा होगा जिससे आप किसी कंपनी के Stock Price को जान सकते है साथ ही खरीद भी सकते है और जब चाहे उसे सेल भी कर सकते है और इससे मुनाफा कमा सकते है।
ये जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट में लिख सकते है या अपनी कोई राय भी दे सकते है लेकिन यह जानकारी Stock Price जानने के तरीके आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ़ सके।