Top 10 Best WordPress Plugin For Blog in Hindi

आज की पोस्ट Top 10 Best WordPress Plugin For Blog in Hindi के बारे में है जिसमें हम आपको वर्डप्रेस की कुछ अच्छी प्लगिंन के बारे में बतायेंगे जिसको आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में जरूर Use करना है जिससे आपकी ब्लॉगिंग जर्नी काफी आसान हो सकती है

पिछली कई पोस्ट में हमने आपको Blog बनाकर Blogging करने का तरीका बताया है लेकिन जब आप WordPress Blog बनाते है आपके लिए Plugins Use करना अनिवार्य हो जाता है क्योकि WordPress Blog में कई ऐसे कार्य है जो Plugins Use करने से उस कार्य को करना काफी आसान हो जाता है

इसलिए अधिकतर नये ब्लॉगर अपने WordPress में बहुत अधिक मात्रा में Plugins Use कर लेते है जिससे उनको फायदा होने की बजाय नुकसान होने लगता है क्योकि जब आप WordPress Blog में बहुत ज्यादा Plugins Use करने लगते है तो ये Plugins आपकी साइट की लोडिंग स्पीड भी कम कर देती है

आपने WordPress Blog बनाया है अब इसका मतलब ये नही कि आप हर कार्य के लिए एक – एक Plugins Install करे और उसे Use करे यहाँ आपको कुछ ऐसे Plugins की जरूर है जो एक ही Plugin कई कार्य जिससे आप कम Plugins Use करके भी अच्छे से ब्लॉगिंग कर सकते है जिससे आपको कोई नुकसान ना हो बल्कि फायदा हो

Best WordPress Plugin For Blog in Hindi?

प्लॉनिंग के बारे में जानने या Use करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि WordPress Blog में भी प्लगिंन Use करना बहुत ज्यादा जरूरी नही है अगर आपका कार्य बिना प्लगिंन के हो सकता है तो आपको प्लगिंन Use नही करना चाहिए

लेकिन फिर भी कुछ प्लगिंन ऐसी है जो आपको हर हाल में WordPress Blog में Use करना पड़ेगा इसीलिए मैं आपको कौन सी प्लगिंन कब Use करना इन सबकी जानकारी इस पोस्ट में दूंगा तो आइए जानते है WordPress Blog के लिए सबसे अच्छी और जरूरी प्लगिंन कौन सी है

बेस्ट प्लगिंनउनके काम
Theme Pluginब्लॉग की डिज़ाइन के लिए
Rankmath Pluginब्लॉग का Seo करने के लिए
Easy Table of Contentsब्लॉग पोस्ट में Table of Contents लगाने के लिए
AddToAny Share Buttonsब्लॉग में सोशल मीडिया शेयर ऑप्शन लगाए
Akismet Anti Spamस्पैम कमेंट रोकनें के लिए
WP Rocketब्लॉग की कैशिंग ठीक करने के लिए
WPCode – Insert Headers, Footers, and Code SnippetsHTML कोड लगाने के लिए
WPS Hide Loginब्लॉग लॉगइन सुरक्षा
Updraft Plusब्लॉग कै बैकअप बनाने के लिए
Instant Indexingफास्ट इंडेक्सिंग के लिए
Ad Inserterब्लॉग पर Ads लगाने के लिए

1. Theme Plugin

WordPress Blog बनाने के बाद आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग पर एक अच्छी Theme लगाने की जरूरत होती है और एक अच्छी थीम में कम से कम एक प्लगिंन जरूर होती है जो आपको Install करना बिल्कुल अनिवार्य होता है

यहाँ आप चाहे GeneratePress Use करे, या Astra, Newspaper, Rishi Theme सभी में आपको कम से कम एक प्लगिंन जरूर मिलेगी जो आपको अपने WordPress Blog में Install करना पड़ेगा नही तो आप अपने ब्लॉग को अच्छे कस्टोमाइज नही कर पायेगे

इन सभी Theme के अलावा दूसरी भी Theme है जिसमें आपको शायद Plugin Use करने की जरूरत ही नही पड़े लेकिन जब बेस्ट थीम की बात आती है आपको इनमें से ही कोई Theme Use करना होगा जिसमें आपको एक Plugin Use करना विवसता हो जायेगी

आप इन अच्छी थीम की जरूर प्लगिंन Use कर सकते है इससे आपको कोई समस्या नही आयेगी लेकिन किसी थीम में एक से ज्यादा प्लगिंन Use करना हो तब आप उस थीम और प्लगिंन को Use मत कीजिए यही आपके ब्लॉग के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा

2. Rankmath Plugin

Rankmath Plugin WordPress Blog के लिए बिल्कुल अनिवार्य प्लगिंन है जो आपको हर हाल में इसे Use करना ही है क्योकि इस एक प्लगिंन आप बहुत से कार्य कर सकते है वैसे तो यह Plugin Blog का SEO करने के लिए होता है लेकिन इसमें इतने सारे फीचर है जो 10 प्लगिंन का कार्य अकेले करता है

ये प्लगिंन एक Paid प्लगिंन है लेकिन आप इसे बहुत हद तक फ्री में Use कर सकते है इसका फ्री प्लॉन ही आपके लिए पर्याप्त है या फिर आप कुछ ज्यादा ही एडवांस कार्य करना चाहते है तो इसका पैड प्लॉन भी ले सकते है

WordPress Blog का SEO करने के लिए Rankmath मात्र एक अकेला प्लगिंन नही है ऐसी ही बहुत सारी प्लगिंन है लेकिन जो चीजे आपको Rankmath में फ्री में मिलती है वो चीजे आपको दूसरे प्लगिंन में नही मिल सकता है

अगर हम बेस्ट एसईओ प्लगिंन की बात करे तो Rankmath और Yoast SEO से बेहतर दूसरा कोई प्लगिंन नही है लेकिन इन दोनो प्लगिंन में भी जमीन आसमान का अंतर है Yoast SEO में जो फीचर आपके पैड में मिलता है वही चीजे Rankmath आपको फ्री में देता है

इसलिए मेरा सुझाव यही है कि आप Rankmath को Use करे दूसरा कोई प्लगिंन आपको Use करने की जरूरत नही है Rankmath में आपको ब्लॉग का सभी SEO करने से लेकर Post का SEO करने, कोई भी रिडायरेक्शन, कोई स्कीमा Use करने जैसे बहुत से फीचर आपको फ्री में मिल जायेगा

3. Easy Table of Contents

यह प्लगिंन भी आपको अनिवार्य रूप से अपने WordPress Blog में Use करना पड़ेगा इस प्लगिंन का बस इतना ही कार्य है कि यह आपकी सभी पोस्ट Table of Contents बना देना वो भी काफी Easy तरीके से

अगर आप कभी ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉग को रन किया होगा तो आपको पता होगा कि Table Of Contents बनाना भी कितना कठिन कार्य है बस यह प्लगिंन उस कार्य को आसान कर देती है जिसकी मदद से अपने पोस्ट में जैसा चाहे वैसा Table of Contents बना सकते है

यहाँ बस आपको यह प्लगिंन एक बार अपने WordPress में Install करना है कुछ सेटिंग करना है जिसके बाद आपके सभी पोस्ट में Table of Contents बन जायेगा साथ ही आप भविष्य में भी पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश करेंगे तो उसमें भी ऑटोमेटिक रूप Table of Contents Add होता रहेगा

वैसे WordPress Blog के पोस्ट Table of Contents बनाने के लिए बहुत सी प्लगिंन है लेकिन यह प्लगिंन सबसे बेस्ट है लेकिन फिर भी आपको ऐसी कोई प्लगिंन इससे भी बेहतर मिलती है तो आप उसे ही Use कर सकते है लेकिन जो भी Use करना बस एक Table of Contents प्लगिंन Use कीजिए

4. AddToAny Share Buttons

जब आप WordPress Blog में GeneratePress जैसी थीम Use करते है तो इस थीम में सोशल शेयरिंग का ऑप्शन नही होता है ऐसे में आपको कोई प्लगिंन ही सोशल शेयरिंग के लिए Use करना पड़ता है

यहाँ मैं सलाह दूंगा कि आप AddToAny Share Buttons प्लगिंन का Use करे इसमें आपको लगभग सभी सोशल शेयरिंग का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप कोई भी सोशल शेयरिंग ऑप्शन लगा सकते है और अलग से अपने सोशल मीडिया का लिंक भी इसमें Add कर सकते है

यह प्लगिंन Use करना आपके लिए जरूरी नही है बहुत सी ऐसी थीम होती है जिसमें आपको सोशल शेयरिंग का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको सोशल शेयरिंग ना मिले तभी आपको यह प्लगिंन Use करना है

5. Akismet Anti Spam

जब आपका ब्लॉग नया होता है आपके ब्लॉग पर बहुत सारे कमेंट आते है जो किसी रियल User के नही होते है बल्कि यह बोट के द्वारा कमेंट किये जाते है इसको रोकने के लिए आपको Akismet Anti Spam प्लगिंन Use करना होता है

इसको Use करने से आपके पास कोई भी स्पैम कमेंट नही आयेगा यह प्लगिंन सभी स्पैम कमेंट के ब्लॉक कर देगा जिससे आपकी साइट सुरक्षित रहेगी इस प्लगिंन के जैसी भी और प्लगिंन है जो यह कार्य कर सकती है लेकिन यह प्लगिंन सबसे बेस्ट प्लगिंन है तो आपको इसी को Use करना चाहिए

यहाँ स्पैम कमेंट की वजह से आपकी साइट की लोडिंग स्पीड कम होती है और आपको भी इन कमेंट को हटाने में समय लगता है मतलब यह एक तरह से समय की बरबादी है तो इस प्लगिंन को Use करके आप अपना समय बचा सकते है और अपनी साइट को सुरक्षित रख सकते है इसको जरूर Use करे

6. WP Rocket

किसी भी ब्लॉग के लिए कैश की समस्या सबसे बड़ी समस्या है एक ब्लॉग पर हर रोज पोस्ट डालना, हजारो लोगो का साइट विजिट करना इससे आपके साइट की कैशिंग समस्या आ जाती है जो सबसे बड़ी समस्या है

इस समस्या को दूर करने के लिए आप WP Rocket प्लगिंन Use कर सकते है वैसे तो यह प्लगिंन टोटली पैड है और यह आपको WordPress की लाइब्रेरी में भी नही मिलेगी इसको बस आप Buy करके ही Use कर सकते है

या अगर आपके पास ट्रिक या ट्रिप्स है तो ही आप इसे फ्री में Use कर पायेगे लेकिन यह प्लगिंन कैशिंग के लिए सबसे बेहतर प्लगिंन है जो आपके ब्लॉग की सारी कैश की समस्या समाधान कर सकती है

अगर आप फ्री में कोई अच्छा कैशिंग का प्लगिंन चाहते है तो आप Hostinger का लाइट स्पीड कैश प्लगिंन Use कर सकते है जो WP Rocket से कम भी नही है और यह प्लगिंन आपको WordPress की लाइब्रेरी में मिल जायेगी या फिर आप Hostinger की होस्टिग खरीदकर ब्लॉग बनाये है तो यह प्लगिंन बाई डिफाल्ट आपके WordPress Blog में Install ही मिलती है

तो कैशिंग के लिए आप अपनी च्वाइस से इन दोनो में से कोई एक Use कर सकते है लेकिन गलती से भी दोनो मत Use करना वरना बहुत बड़ी समस्या आ जायेगी आपके ब्लॉग मे लेकिन एक प्लगिंन अनिवार्य रूप से Use करना ही है

7. WPCode – Insert Headers, Footers, and Code Snippets

एक ब्लॉग को मैसेज करने के लिए आपको समय – समय पर ब्लॉग के Html Coding में भी काम आता है जहाँ आपको इस कोडिंग में कुछ अलग से कोड Add करना पड़ता है जैसे कि ब्लॉग का मेटा डिस्कृप्शन Add करना ऐसे बहुत से कोड Add करने की जरूरत होती है

लेकिन एक न्यू ब्लॉगर के लिए HTML Code में कुछ भी Add करना या उसे Edit करना कतई आसान कार्य नही है ऐसे में आप यह WPCode – Insert Headers, Footers, and Code Snippets प्लगिंन Use कर सकते है जिसमें Headers, Footers कही पर भी कोई Code Add करना है तो इस प्लगिंन से कर सकते है

यह प्लगिंन आपको ऐसी सुविधा देता है कि आप अपना कोई भी कोड इस प्लगिंन में Add करते है और यह प्लगिंन कोडिंग में वह कोड add कर देता है आपको Blog के Coding को छेड़ने की जरूर ही नही होती है

इस तरह के प्लगिंन और भी आपको बहुत से मिल जायेगे यही प्लगिंन Use करना आपके लिए अनिवार्य नही है लेकिन इस तरह का प्लगिंन आप एक जरूर Use करे और ब्लॉग की Coding को ना छेड़े तो ज्यादा बेहतर है

8. WPS Hide Login

WordPress Blog की सिक्योर्टी के लिए यह प्लगिंन बहुत ही अनिवार्य है क्योकि सुरक्षिा के नजरिये से ब्लॉग की सिक्योर्टी काफी कमजोर होती है जहाँ आपके ब्लॉग के हैक होने का चांस रहता है तो इस प्लगिंन को Use करके अपने ब्लॉग की सिक्योर्टी बढ़ा सकते है

दरसल WordPress Blog में लॉगइन होने का लगभग एक ही सेम Url सभी WordPress ब्लॉग का होता है जैसे आपको अपने ब्लॉग में लॉगइन करना है तो आपने Url के आगे wp-admin लिखकर सर्च करके लॉगइन करते है

इसी तरह आप किसी के ब्लॉग को भी लॉगइन कर सकते है अगर आपको User Name और Password पता है लेकिन इस प्लगिंन के जरिए आप अपना लॉगइन URL ही चेंज कर सकते है और कोई ऐसा URl बना सकते है जो किसी को पता ही ना हो

और जब तक किसी को आपका लॉगइन URL नही मिलेगा तो वह आपके ब्लॉग को लॉगइन भी नही कर सकता है इससे आपके ब्लॉग के हैक होने का चांस भी काफी कम रहता है वैसे तो WordPress Blog की सिक्योर्टी के लिए इतना पर्याप्त नही है फिर भी काफी हद तक यह आपके ब्लॉग को सिक्योर कर देता है तो इसे भी जरूर Use करे

9. Updraft Plus

इस प्लगिंन का Use सिर्फ़ और सिर्फ ब्लॉग का बैकअप बनाने के लिए किया जाता है जिसकी मदद से आप अपने सभी पोस्ट, थीम, प्लगिंन सभी का बैकअप बना सकते है और जरूरत पड़ने पर दुबारा में Upload कर सकते है

कई बार ऐसा होता है कि लॉख सिक्योर्टी के बाद भी हैकर लोग हमारे ब्लॉग को हैक करने में सफल हो जाते है ऐसे में अगर आपने यह प्लगिंन अपने ब्लॉग पर Use किया है तो आपका हर रोज बैकअप बनता रहेगा जहाँ आपके ब्लॉग के हैक होने पर भी उसे पुन: कुछ ही समस में शुरू कर सकते है

वैसे तो बहुत सी होस्टिंग कंपनियां भी आपको ब्लॉग बैकअप का ऑप्शन देती है लेकिन आपको होस्टिंग कंपनियो के भरोसे नही रहना चाहिए आपको यह Updraft Plus प्लगिंन Use करके रोज का रोज बैकअप बनाना चाहिए

10. Instant Indexing

एक न्यू ब्लॉग को गूगल में Index कराना और जल्दी से इनडेक्स कराना किसी ब्लॉगर के लिए इतना सरल कार्य नही होता है ऐसे में आप यह Instant Indexing प्लगिंन Use कर सकते है और इसकी सेटिंग करके अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को फास्ट तरीके से Index करा सकते है

चाहे आपका ब्लॉग किसी कटेगरी में आता है आप प्लगिंन Use कर सकते है और अगर आपने एक News Blog ही बनाया है तब तो आपके लिए यह प्लगिंन और भी अनिवार्य हो जायेगा जो आपकी Indexing की समस्या को काफी हद तक समाधान कर सकता है तो इसे आप जरूरत उपयोग करे

11. Ad Inserter

एक ब्लॉग से पैसे कमाने का मुख्य तरीका Google Adsense ही होता है जिसमें 70 से 80% ब्लॉग के अर्निंग का तरीका Ads नेटवर्क ही होते है लेकिन Ads नेटवर्क से बेहतर पैसा कमाने के लिए आपको इनकी Ads को सही ढंग से ब्लॉग पर लगाना होता है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा Income हो

यह Ad Inserter प्लगिंन आपको Ads प्लेस करने में हेल्प करेगा जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट, पेज सभी जगह Ads लगा सकते है और अच्छे ढंग से लगा सकते है जिससे आपके ब्लॉग की कमाई बढ़ सकती है

यहाँ आप प्लॉनिंग में एक जगह Ads लगाते है तो प्लगिंन जहाँ पोस्ट में Ads लगा देता है वो भी जहाँ चाहे वहाँ लगा सकते है और कभी जरूरत होने पर एक ही जगह से सभी Ads को हटा भी सकते है इसलिए आपको यह प्लगिंन Use करना है ताकि आपको बार – बार हर पोस्ट और नई पोस्ट में Ads ना लगाना पड़े

FAQs –

वर्डप्रेस ब्लॉग सबसे जरूरी प्लगिंन कौन सी है

इस पोस्ट में हमने जो भी प्लगिंन बताया है वो वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए काफी जरूरी है

क्या यह सभी प्लगिंग फ्री है

जी हाँ यह सभी फ्री है जिसको फ्री में Use कर सकते हो और प्रीमीयम प्लॉन भी है जो आपको और भी एडवांस फीचर देता है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Top 10 Best WordPress Plugin For Blog in Hindi

यह रही विषेश जानकारी बेस्ट प्लगिंन के बारे में जिसमें हमने आदि Top 10 Best WordPress Plugin For Blog in Hindi के बारे में बताया है जिसका Use कर सकते है और अपनी ब्लॉगिग को आसान बना सकते है

मेरे हिसाब से इन 10 बेस्ट प्लगिंन के अलावा आपको दूसरा कोई प्लगिंन Use करने की जरूरत ही नही है इन 10 प्लॉनिंग के जरिये आपके सभी ब्लॉगिग का कार्य आसानी से हो जायेगा आप कोशिश करे कि यही Top 10 Best WordPress Plugin For Blog in Hindi का Use करे और बाकी कार्यो के लिए खुद की मेहनत लगाये

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए Usefull रही होगी जिसमें आपको काफी कुछ सिखने को मिला होगा ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में लिख सकते है और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment