Travel Blog Kaise Banaye? अगर आप अपना खुद का ट्रैवल ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाली है जिसमें हम ट्रैवल ब्लॉग कैसे बनाये और लॉखो कमाने की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देने वाला हूँ
आज के समय में लॉखो – करोड़ो लोग ऐसे है जो रोज Travel करते है चाहे वह किसी काम से जाये या फिर घुमने फिरने के लिए कही पर ट्रैवल करे जहाँ वह जाना चाहते है सबसे पहले उसकी पूरी जानकारी गूगल में सर्च करते है कि वह जगह कितना दूर है और कितना अच्छा है
ऐसे में अगर आप Travel ब्लॉग बनाकर इस तरह की जानकारी शेयर करते है तो आपके ब्लॉग पर मिलियन का ट्रॉफिक आता है जिससे आप करोड़ो रूपये भी महीने का कमा सकते है क्योकि Travel Blog में सबसे ज्यादा अफिलिएट मार्केटिंग, Google Adsense, Sponsorship आदि से कमाई होती है
अगर आप भी अपना Travel ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े जिसमें हम आपको Travel Blog क्या है, ट्रैवल ब्लॉग कैसे बनाये और Travel Blogging करके पैसे कमाने तक पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हूँ तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये पहले ट्रैवल ब्लॉग के बारे में जानते है
Table of Contents
ट्रैवल ब्लॉग क्या होता है?
Travel Blog एक ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें आप ट्रैवल से रिलेटेड जानकारी शेयर कर सकते है चाहे वह कोई घुमने – फिरने वाला जगह हो, कोई नई संस्कृति, अलग-अलग Food culture की जगह हो, या फिर मंदिर, मश्जिद, या कोई नया पुराना प्रचलित स्थान आदि के बारे में ब्लॉग पर जानकारी देना ही ट्रैवल ब्लॉग या Travel ब्लॉगिंग कहलाता है
आसान भाषा में देखे तो Travel एक ब्लॉग का Niche (टॉपिक) होता है जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते है जिस तरह आप Tech टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है तो वह technology ब्लॉग होता है, पैसे कमाने वाले टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है तो वह Make Money ब्लॉग होता है उसी प्रकार Travel टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है तो Travel ब्लॉग कहलाता है
जिसमें आप किसी भी जगह पर Travel करने की पूरी जानकारी दे सकते है कि वह जगह कितनी दूर है, वहाँ क्या चीजे अच्छा या बुरी है वह किस लिए फेमस है जाने रास्ता क्या है इस तरह की जानकारी आप अपने ट्रैवल ब्लॉग में लिखकर शेयर कर सकते है
तो यहाँ तक आप समझ चुके होगे कि Travel Blog क्या होता है चलिए अब Travel Blog बनाने के टॉपिक के बारे में जानते है कि आप किस टॉपिक पर ट्रैवल बना सकते है
ट्रैवल ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये?
जैसा कि मैने आपको बताया है Travel Blog में आप ट्रैवल से ही रिलेटेड टॉपिक चुनते है वही ट्रैवल ब्लॉग होता है तो आपको जिस भी जगहो के बारे में अच्छी जानकारी है आप उस जगह को ही चुनकर उससे रिलेटेड Travel Blog बना सकते है
उदाहरण के लिए अगर आर दिल्ली में रहते है तो दिल्ली में बहुत सी ऐसी फेमस जगह है जहाँ के बारे में लोग गूगल पर सर्च करते है फिर वहाँ घुमने – फिरने जाते है आप ऐसी ही कुछ जगह के बारे में एक Travel Blog शुरू कर सकते है
इसी प्रकार आप कही भी रहते हो हर जगह कोई ना कोई फेमस जगह होती है जिसके ऊपर आप ब्लॉग बना सकते है यहाँ एक ही जगह की बात भी नही है अगर आप चाहे तो पूरे भारत या दूसरो देशो में भी कुछ चर्चित स्थानो को चुनकर उसपर ब्लॉग बना सकते है
लेकिन कोई भी Travel ब्लॉग का टॉपिक चुनने से पहले आपको उस जगह के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप अपने ट्रैवल ब्लॉग में उसकी पूरी जानकारी शेयर कर सके तभी आप उस टॉपिक को चुन सकते है
ट्रैवल ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाये?
दोस्तो Travel Blog बनाने के लिए कोई अलग से प्लेटफार्म नही आता है आप Blogger.com या WordPress पर ही अपना ट्रैवल ब्लॉग शुरू कर सकते है जिसमें ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना फ्री होता है और WordPress पर ब्लॉग बनाने के पैसे लगते है क्योकि इसमें आपको Domain, Hosting, Plugin, Theme आदि खरीदना होता है
लेकिन अगर आप ट्रैवल ब्लॉग बनाकर लॉखो रूपये अर्न करना चाहते हो तो आपको WordPress पर ही कुछ पैसे लगाकर ट्रैवल ब्लॉग बनाना चाहिए क्योकि इस ब्लॉग को मैनेज करना Easy होता है जहाँ आप कम एफर्ट में ट्रैवल ब्लॉगिंग कर सकते है
लेकिन अगर आपके पास ट्रैवल ब्लॉग बनाने के लिए एक भी रूपया नही है तो आप Blogger पर फ्री में ट्रैवल ब्लॉग बना सकते है क्योकि ब्लॉगर गूगल प्रोडक्ट है जो पूरी तरह आपको फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है
ब्लॉगर और वर्डप्रेस के अलावा भी ब्लॉग बनाने के कई प्लेटफार्म है जिसमें Wix, Weebly, Ghost, Squarespace आदि है लेकिन इन सभी में Blogger Vs WordPress ज्यादा बेस्ट है इसलिए आपको अपना ट्रैवल ब्लॉग इसी प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए
- News Blog Kaise banaye और पैसे कैसे कमाए
- एफिलिएट ब्लॉग कैसे बनाये बिना Adsense से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से ब्लॉग बनाये और पैसे कमाए
Blogger Par Free Travel Blog Kaise Banaye
Blogger.com पर आप दो तरह से फ्री ट्रैवल ब्लॉग बना सकते है अगर आपके पास लैपटॉप/कंप्यूटर है तो आप Blogger.com की वेबसाइट पर जा सकते है या फिर मोबाइल से ट्रैवल ब्लॉग बनाने के लिए Blogger App का Use कर सकते है
तो चलिए जानते है Blogger पर फ्री में Travel Blog कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको Blogger.com की ओपन करना है या फिर Blogger App को Play Store से डॉउनलोड करके उसे ओपन कीजिए
- अब आपको गूगल की Gmail Id से Blogger को लॉगइन करना होगा
- जब आप ब्लॉगर पर लॉगइन हो जाते है आपको नीचे “अपना ब्लॉग बनाए (Create Your Blog)” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
- अब आपको अपने Travel Blog का नाम, URL नाम और अपना नाम देना है
- अब आपको कोई फ्री थीम सेलेक्ट करना है
- इतना करते ही आपका ब्लॉगर के ऊपर ट्रैवल ब्लॉगर बना जायेगा फिर आप इसे कस्टोमाइज करके और बेहतर बना सकते है और पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते है
अगर आपको ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने में कोई समस्या आती है तो आप पोस्ट फ्री ब्लॉग कैसे बनाये पढ़ सकते है जिसमें हमने Image के साथ ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका विस्तार से बताया है
WordPress/Blogger Post Me Table Of Contents Kaise Add Kare
WordPress Par Travel Blog Kaise Banaye
WordPress ब्लॉग बनाने के दो प्लेटफार्म मिलते है जिसमें WordPress.com पर ब्लॉग बनाना ब्लॉगर की तरह ही फ्री और पैड भी है लेकिन अगर आप WordPress.org पर ब्लॉग बनाते है तो यह टोटली पैड है जहाँ फ्री में ब्लॉग नही बनता है
क्योकि इस ब्लॉग को बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन की जरूरत होती है जिसका एक साल का खर्च कम से 3000 रूपये होता है बाकी आप चाहे तो फ्री होस्टिंग के साथ वर्डप्रेस ट्रैवल ब्लॉग बना सकते है लेकिन मेरी नजर में आपको Hosting Domain खरीदकर ही ट्रैवल ब्लॉग बना चाहिए वही बेस्ट रहेगा
तो चलिए जानते है WordPress पर Travel Blog कैसे बनाएं
- सबसे पहले किसी किसी होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइडर से अपने बेस्ट Hosting और Domain खरीदें
- अब आपको इन होस्टिंग और डोमेन को आपस में कनेक्ट करना होगा
- जब आपकी Hosting और Domain आपस में कनेक्ट हो जाती है तब आपको WordPress Install करना है
- अब आप WordPress की लाइब्रेरी से प्लॉनिंग और कोई अच्छी थीम चुनकर अपने ट्रैवल ब्लॉग को डिजाइन कर सकते है
- बस इतना करते ही आपका WordPress पर ट्रैवल ब्लॉग बन जायेगा जहाँ से अब आप पोस्ट लिखना पब्लिश करना शुरू कर सकते है
ट्रैवल ब्लॉग के लिए पोस्ट कैसे लिखे?
ट्रैवल ब्लॉग हो या अन्य कोई ब्लॉग हो पोस्ट लिखने या पब्लिश का तरीका सभी में सेम होता है बस आपको अपने ट्रैवल ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट लिखना है किसी दूसरी टॉपिक का नही
इसके लिए आपको अपने ट्रैवल ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड कुछ कीवर्ड रिसर्च करना होगा और लो कंपटीशन कीवर्ड चुनकर उसपर पोस्ट लिखना होगा और अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होगा
अगर आपको पोस्ट लिखने की बिल्कुल भी जानकारी नही है कि अच्छा ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखा जाता है तो इसके लिए आप यह पोस्ट SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें पढ़ सकते है जिसमें हमने ब्लॉग पोस्ट लिखने सभी बिन्दुओ पर बिस्तार से जानकारी दिया है
एसईओ क्या है और SEO कैसे करते हैं
ट्रैवल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
Travel Blog से आप सबसे ज्यादा पैसा अफिलिएट मार्केटिंग, Sponsorship, Google Adsense, Product Selling करके कर सकते है क्योकि जब आप किसी नई जगह के बारे में लोगो को बताते है तो वहाँ जाकर नई – नई चीजे खरीदते हो वही चीजे आप ब्लॉग से भी सेलिंग करके अर्निंग कर सकते है
साथ ही एक ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 से 15 तरीके होते है आप उनका भी Use करके अपने ट्रैवल ब्लॉग से अर्निंग कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट Blogging से पैसे कैसे कमाए में विस्तार से बताया है
FAQs – पूछे जाने वाले सवाल
मैं यात्रा ब्लॉग कहां बना सकता हूं?
Blogger और WordPress पर आप अपना ट्रैवल ब्लॉग बना सकते है क्योकि यही सबसे ज्यादा बेस्ट है
बिना पैसे वाला ट्रैवल ब्लॉगर कैसे बने
इसके लिए आपको Blogger.com या WordPress.com पर अपना ट्रैवल ब्लॉग बनाना होगा जो बिना पैसे वाला फ्री है
क्या ट्रैवल ब्लॉगर पैसा कमाते हैं कितना?
जी हाँ, ट्रैवल ब्लॉगर पैसे कमाते है कितना? लॉखो – करोड़ो रूपये ब्लॉग ट्रॉफिक के हिसाब से
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Ezoic क्या है और Ezoic से Approvel कैसे करे
- Youtube पर Blog कैसे बनाये
- मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कमाए
निष्कर्ष – ट्रैवल ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
इस तरह आप समझ चुके होगे कि Travel Blog क्या होता है और इसे कैसे बनाया जाता है जिसमें हमने ट्रैवल ब्लॉग का टॉपिक चुनने से लेकर, ट्रैवल ब्लॉग बनाने और ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने तक पूरी जानकारी विस्तार से दिया है
आशा करता हूँ यह जानकारी Travel Blog Kaise Banaye आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें ट्रैवल ब्लॉगिंग करने की पूरी जानकारी मिली होगी जिसकी मदद से आप एक सक्सेजफुल ट्रैवल ब्लॉगर बन सकते है और लॉखो कमा सकते है यह आपको सही लगी हो इसे शेयर करें कोई समस्या हो कमेंट में पूछ सकते है
धन्यवाद।।