WordPress Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए? Online पैसे कमाने की जब भी बात आती है इसमें दो बड़े नाम है Blogging करके पैसे कमाना और Youtube Channel से पैसे कमाने की बात सबसे पहले होती है क्योकि इन दोनो में ही Google Adsense से कमाई के साथ और भी बहुत से तरीके है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
ऐसे में आपके पास अगर Content Writing Idea है तो आप एक ब्लॉग बनाकर पूरी दुनियाँ से कमाई कर सकते है जिसमें आप पैसे कमाने के साथ पूरी दुनियाँ में अपनी एक पहचान भी बना सकते है।
ब्लागिंग का नाम सुनकर बहुत से लोग डर जाते हैं कि कौन करेगा Blogging इसमें तो Coding सीखना पड़ता है लेकिन आज मैं आपको ब्लॉग बनाने का ऐसा तरीका बताउँगा जिसमे अगर आपको Coding का C भी नही जानते हैं तो भी आप अपना वर्डप्रेस ब्लॉग आसानी से बना पायेंगे।
आप में से बहुत लोग से मेरे जैैसे गरीब मध्यम परिवार से होगे जिनके पास ना लैपटॉप होगा और ना ज्यादा पैसा जिससे कही Invest करके कोई बिजनेस शुरू किया जा सके।
ऐसे में एक WordPress ब्लॉग बनाना आपके लिए काफी फायदे मंद साबित हो सकता है और एक ब्लॉग बनाने का खर्च 10 रूपये/दिन से कम होगा आप चाहे तो ये 10 रूपये भी न खर्च करके बिल्कुल Free Blog बना सकते हैं ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर।
लेकिन एक फ्री के ब्लॉग से आप अपना ब्लॉगिंग कैरियर नही बना सकते हैं और फ्री की चीजे कब तक रहेगी ये भी निश्चित नही होता है ऐसे में आपके लिए यही बेस्ट है कि आप कुछ पैसे Invest करके WordPress पर अपना ब्लॉग बनाए।
अगर आप Blogger या WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है तो यह पोस्ट Free Blog Kaise Banaye पढ़ सकते है और अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए की पूरी विधि विस्तार से दी गयी है तो आइए जानते है इसके बारे में।
Table of Contents
वर्डप्रेस ब्लॉग क्या है?
Blog एक तरह का Website जैसा ही होता है और ये वेबसाइट जैसा काम भी करता है जो सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से देखा और पढ़ा जाता है उसी तरह ये इंटरनेट पर बनाया भी जाता है जिसपर किसी टॉपिक (विषय) की जानकारी लिखकर शेयर की जाती है जिसे हम ब्लॉग कहते हैं।
और इन ब्लॉग को बनाने वाले और उन ब्लॉग के मैनेज करने वाले व्यक्ति को हम ब्लॉगर कहते है ब्लॉगर का काम होता नियमित रूप से ब्लॉग पर पोस्ट करना ब्लॉग की कमियो को देखना और उसे ठीक करना।
एक ब्लॉग बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने तक जितने भी कार्य होते है वो Blogging कहलाता है उदाहरण के लिए – इस समय अभी जहाँ ये जानकारी पढ़ रहे हैं यह एक Blog है जो मेरा पर्शनल ब्लॉग है और इस ब्लॉग को मैने करने वाल मैं Blogger हूँ और इस ब्लॉग को ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिए इस ब्लॉग पर मैं जो भी काम करता हूँ वो कार्य ही Blogging है।
एक ब्लॉग सिर्फ पैसे कमाने का जरिया भी हो सकता है या बस सिर्फ फैसन भी है एक ब्लॉग पर्शनल भी हो सकता है या प्रोफेशनल भी हो सकता है या दोनो भी हो सकता है।
जहाँ तक वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने का सवाल है आज के समय में हजारो ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ से आप एक Free Blog या Paid Blog भी बना सकते है लेकिन इन हजारो प्लेटफार्म में सबसे पापुलर Blogger और WordPress ही है जहाँ Blogger पर आप फ्री ब्लॉग बनाते वही WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए कम से कम 2500-3000 रूपये Invest करने होते है।
वैसे तो WordPress पर भी एक फ्री ब्लॉग बनाया जा सकता है लेकिन यह ब्लॉग पर्शनल Use तक ठीक लेकिन अगर आप पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको WordPress पर कुछ इनवेस्ट करके ब्लॉग बनाना ही आपके बेहतर रहता है जो इस पोस्ट में यही बताने वाला हूँ।
Sports Blog | Arts & Entertainment | Travel Blog |
Autos & Vehicles | Beauty & Fitness | Shopping |
Books & Literature | Business & Industrial | Science Blog |
Computers & Electronics | Finance Blog | Food & Drink |
Technolgy Blog | Gaming Blog | Health Blog |
Hobbies & Leisure | Event Blog | Internet & Telecom |
News Blog | Law & Government | Affiliate Blog |
इनमें से कोई भी Niche सेलेक्ट करने से पहले उसकी रिसर्च कर लेनी है जिससे ये पता चल सके कि इस Niche को सर्च करने वाले कुछ User हैं या नही।
क्योकि अगर आपने कोई ऐसी Niche सेलेक्ट कर लिया जिसको कोई सर्च ही नही करता तो आपका टाइम बेस्ट होने वाला है इसके आप कुछ कीवर्ड टूल का उपयोग करेंगे Keyword Research करने के तरीके मैने इस पोस्ट में बताया है जिसमें कुछ बेस्ट Keyword Research Tools के बारे में भी बताया है या एक जरूरी पार्ट है जो आपको ब्लॉग बनाने से पहले जरूर करना चाहिए।
Blog Name और Domain कौन सा Choose करे?
Topic सेलेक्ट करने बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है एक अच्छा Domain Name चुनना और अपने ब्लॉग का नाम चुनना क्योकि यही आपके ब्लॉग का नाम ही आपके ब्लॉग की पहचान बनता है।
Domain Name में कई तरह की Domain आती है जैसे .in .com. .net. .org और भी बहुत सारी है लेकिन इनमें से सिर्फ आपको .com ही लेना अगर आपको .com नही मिल रहा तो .in ले सकते है लेकिन इसके अलावा आपको दूसरा डोमेन नही लेना है।
इसके अलावा जो आप डोमेन लेते है कोशिश करे उसमें कोई आपके Niche से रिलेटेड Keyword हो जैसे मेरे मन में तरह – तरह के विचार आते थे तो मैने विचार का इंग्लिश पकड़ा Ideas और अपने नाम को लेकर मैने डोमेन Buy किया manojkideas.com
लेकिन आप कीवर्ड के चक्कर में डोमेन बहुत बड़ा ना ले जैसे मैने गलती कर दिया blogkaisebanaye.in लेकर क्योकि इतना बड़ा नाम जब आप किसी को बताते हैं तो उसे याद नही रहता है तो आपको ऐसा नाम चुनना है जो छोटा हो कोई एक बार सुन ले तो उसे याद रहे और इसी तरह का आपके ब्लॉग का नाम भी होना चाहिए।
WordPress Par Blog Kaise Banaye
एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है एक डोमेन और एक होस्टिंग खरीदना क्योकि इसके बिना तो WordPress पर ब्लॉग बनाया ही नही जा सकता है।
हर किसी डोमेन और होस्टिंग कंपनियो के प्लॉन अलग – अलग होते है जिसके पैसे भी कम या ज्यादा होते है और इसमें भी आप डोमेन और होस्टिंग दो अलग – अलग कंपनियो से भी ले सकते है या दोनो चीजे एक जगह ले सकते है।
या अब नये प्लॉन में ऐसा भी होता है कि होस्टिंग खरीदने पर डोमेन मुप्त मिल जाता है अगर बेस्ट होस्टिंग कंपनियो की बात करे तो इसमें कुछ नाम इस प्रकार है जो Blog/Website बनाने या ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे बेस्ट है।
मैं हमेंशा कहता हूँ कि Hostinger की होस्टिंग खरीदे दोस्तो Hostinger से बेस्ट होस्टिंग है Greengeek लेकिन ये आपको Hostinger सेे दोगुना से भी महंगा पढ़ेगा आपको जो सही लगे इन दोनो में से ले सकते हैं इन दोनो में ही आपको फ्री का Domain मिल जायेगा।
होस्टिंग कैसे और डोमेन कहाँ से खरीदे?
जैसा कि मैने ऊपर बताया कि आप डोमेन और होस्टिंग एक ही जगह से खरीद सकते हैं इसके लिए मैने Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदे।
इसके बारे में इस पोस्ट Hostinger Se Hosting Kaise Kharide में बिस्तार से बताया जिसे पढ़कर आप किसी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीद सकते है।
अगर आप Hosting खरीदने का तरीका जानते है तो इस लिंक पर कि्लक कर होस्टिंग खरीद सकते हैं अब हम अगले स्टेप में होस्टिंग सेटअप और WordPress ब्लॉग बनाने का पूरा तरीका जानेगे।
WordPress Install कैसे करे?
अब मैं मान के चलता हूँ कि आपने Domain और Hosting Buy कर लिया लेकिन इसे सेटअप करने की अब इसमें भी 2 कंडीशन हो सकती है।
1. अगर आपने ऐसा होस्टिंग Buy किया है जिसमें आपको डोमेन फ्री मिला है तो उसकी सेटिंग बिल्कुल आसान हो जाती है जिसमें बहुत आसानी WordPress Install करके अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते है।
2. अगर आपने Hosting दूसरी कंपनी से लिया है और Domain दूसरी कंपनी से तब आपको Domain को Hosting से कनेक्ट करना होता है।
इसके लिए आप अपने होस्टिंग में लॉगइन करेंगे और Details सेक्सन के अंदर जायेंगे जहाँ आपको इस तरह के 2 नेम सरवर मिलेगे जैसा चित्र में देख सकते है ये दूसरी कंपनियो के होस्टिंग में 4 भी हो सकते है।
अब इनको यहाँ से Copy करना है और आपको Domain में जाना है जहाँ dns/nameservers में आपको Domain नेम सर्वर को होस्टिंग के नेम सर्वर से चेंज कर देना है।
मतलब Domain में जो नेम सर्वर है उसको डिलिट करके होस्टिंग के नेम सर्वर को पेस्ट करके सेव कर देना इसके बाद कुछ समय लगेगा अधिक से अधिक 24 घण्टे में आपकी Domain Hosting से कनेक्ट हो जायेगी।
जब आपका Domain Hosting से कनेक्ट हो जाये तब आपको अपने होस्टिंग के cPanel में जाना है अगर आप होस्टिंगर की होस्टिंग खरीदे हैं तो आपका hPanel होगा उसमें जाना है जहाँ आपको Outo Installer का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप अपना WordPress Install कर सकते है।
जब आपका WordPress Install हो जाये तब आपको अपने browser में url के साथ wp-admin सर्च करना है जैसे https://blogkaisebanaye.in/wp-admin
इतना सर्च करते ही आप अपने Blog के Login पेज पर पहुच जायेंगे जहाँ आप अपना User Name और Password देकर Login कर सकते है।
इस तरह आपका WordPress Blog बनाने का काम पूरा समाप्त हुआ और अब शुरू होगा ब्लॉग कस्टमाइजेशन जिसमें पहला काम Theme लगाना होता है।
New Blog पर Theme कैसे लगाये?
बिना Theme के ब्लॉग बिल्कुल अच्छा नही दिखता है इसके लिए आपको अपने WordPress के डैशबोर्ड में login करना होगा जहाँ पर आपको बहुत बहुत सारे ऑप्शन दिख जायेगा।
जिसमें आपको Appearance पर जाना है और फिर Theme Option पर जाना है फिर ऊपर Add New Option पर कि्लक करें अब आपको बहुत सारी Theme दिखाई देगी ।
आप जो चाहे सेलेक्ट कर सकते है या सर्च बार किसी Theme का नाम सर्च करके वो Theme भी लगा सकते है बस आपको Install पर कि्लक करना है और Install होने के बाद Activate पर कि्लक करना आपकी Theme आपके ब्लॉग पर लग जायेगी।
इसके बाद आप उसे Customise करके जैसा चाहे वैसा बना सकते है दोस्तो बहुत लोगो का टाइम सिर्फ इस Customise करने में जाता है उनको लगता है ब्लॉग जितना अच्छा होगा वो ज्यादा रैंक करेगा।
लेकिन मेरी माने तो सिर्फ जरूत की चीज Customise करें कोई भी User आपके ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ने आता है मतलब जानकारी लेने आपके ब्लॉग का डिजाइन देखने नही।
वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे लिखें?
WordPress में ब्लॉग लिखने के लिए आपको अपने WordPress में लॉगइन करना जिसमें आपको ऊपक दूसरे नंबर पर ही Post का ऑप्शन दिख जायेगा जिसपर करने पर उसके नीचे Add New ऑप्शन दिखाई देगा।
अब इस Add New ऑप्शन पर कि्लक करने से दूसरा पेज Open होगा जिसमें एक पोस्ट लिखने के सभी ऑप्शन आपको दिखाई देगा जहाँ से आप एक SEO Friendly Blog Post लिख सकते है।
वर्डप्रेस ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Google Adsense जिसका आपको Approvel लेना होता है इसके बाद उसके Ads को अपने ब्लॉग पर लगाना होता है।
Google Adsense का Approvel इतनी आसानी से नही मिलता है इसके लिए आप मेरी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं Google Adsense का Approvel कैसे लें?
Ads लगाने के बाद जितनी बार Ads देखी जाती है और जितनी बार ads पर कि्लक होता उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है इसके अलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके जिसके बारे में आप यहाँ इस पोस्ट Blogging से पैसे कैसे कमाए में पढ़ सकते है।
लेकिन सबसे जरूरी बात आप ब्लॉग से पैसे तभी कमा पायेंगे जब आपके ब्लॉग पर User आयेंगे इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे – अच्छे पोस्ट लिखने होगे जो User को पढ़ने में भी मजा आना चाहिए और उससे कुछ सीखने को भी मिले।
इसके अलावा आपको अपने ब्लॉग का Seo करना होगा क्योकि बिना Seo आप अपनी पोस्ट को User तक पहुँचा नही पायेंगे अब ये Seo क्या है कैसे करते है इसकी जानकारी आपके इस पोस्ट Blog SEO क्या है में मिल जायेगी।
FAQs: WordPress Blog Kaise Banaye
वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?
इसके लिए आपको WordPress.com की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप Gmail Id से WordPress को लॉगइन करके फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग बना सकते है या फिर इंटरनेट पर फ्री होस्टिंग खोजकर भी वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बना सकते है
WordPress Blog से किस तरह और कितना पैसा कमा सकते है?
वर्डप्रेस ब्लॉग से 25 तरीको से पैसा कमा सकते है जिसकी जानकारी इस पोस्ट blog se paise kaise kamaye में दी गयी है और कितना कमा सकते है लॉखो – करोडो कमा सकते है कोई लिमिट नही है।
ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?
ब्लॉग 2 प्रकार के होते है पर्सनल ब्लॉग और प्रोफेशनल ब्लॉग।
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
- Youtube पर Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- WordPress/Blogger Post Me Table Of Contents Kaise Add Kare
- मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
तो फाइनली इस तरह आप अपना ब्लॉग बना सकते है बहुत से लोगो के Questione रहते है मोबाइल से WordPress Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए? तो मै आपको बता दूँ जैसा मैने तरीका बताया है वो मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर सभी के लिए एक ही तरीका है और वैसे भी मैने अपना ब्लॉग मोबाइल से ही बनाया है और वही तरीका बताया है।
आशा करता हूँ ये जानकारी से आपको अच्छी तरह समझ आ गया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp पर शेयर करें अगर कुछ भी समस्या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताए।