आज की पोस्ट YouTube Par Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए? तरीके के बारे में है जिसमें हम आपको Blogger पर यूट्यूब ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का ब्लॉग बनाने का तरीका बताउंगा जिससे आप आसानी से ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते है
दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बेहतर तरीका Youtube और Blog ही है इसलिए अधिकतर लोग Youtube Channel या Blog बना रहे है जिसमें कुछ लोगो को दुविधा है कि वह Youtube Channel बनाये या फिर ब्लॉग/वेबसाइट बनाये
इसलिए कुछ लोग “Blog Kaise Banaye Youtube” या यूट्यूब चैनल का ब्लॉग कैसे बनाये या फिर Youtube पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये इस तरह के Question Google में सर्च करते है जिसकी सही जानकारी उन्हे नही मिल पाती है क्योकि यह दो तरह का Question हो जाता है
तो अगर आप भी ऐसी ही समस्या से परेशान है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी गयी है जिससे आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है तो आइए जानते है यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं
Table of Contents
यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाये?
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए ब्लॉग बनाना और इससे पैसे कमाना आज के समय में एक आम बात है लेकिन आप Youtube पर Blog नही बना सकते है क्योकि Youtube पर Vlog बना सकते है Blog नही, अगर आप Blog बनाना चाहते है तो आपको गूगल पर ब्लॉग बनाना होगा
क्योकि Youtube एक Video शेयर प्लेफार्म है जहाँ पर आप Video के रूप में कोई जानकारी या Vlog बनाकर शेयर कर सकते है और Blog एक Text जानकरी शेयर करने का प्लेफार्म है जहाँ पर आप Text के रूप में कुछ भी जानकारी लिखकर शेयर करते है साथ Image, Video, Voice आदि शेयर कर सकते है
तो अगर आप कोई Video जानकारी शेयर करना चाहते है तो आपको Youtube पर चैनल बनाना होगा और अगर आप Text जानकारी शेयर करना चाहते है तो आपको Blogger या WordPress पर Blog बनाना होगा जिसका तरीका इस प्रकार है
Step 1. Blogger.com की Website पर जाये
दोस्तो यूट्यूब पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको blogger.com की Website पर जाना होगा जिसके अपने मोबाइल में या लैपटॉप/कंप्यूटर में Crome Browser Open करना है और www.blogger.com या www.blogspot.com लिखकर सर्च करना है जिससे आप blogger.com की वेबसाइट पर पहुँच जायेगे जहाँ आपको इस तरह का बिकल्प देखने को मिलेगा
Step 2. www.blogger.com पर लॉग इन करे
जब आप इस blogger.com की वेबसाइट पर पहुँच जाते है यहाँ सबसे पहले आपको लॉग इन करना होगा जिसके लिए आपको “Sign in” के ऑप्शन पर कि्लक करना है जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है
जब आप इस Sign in के ऑप्शन पर कि्लक करते है यह आपको लॉग इन पेज पर ले जाता है जहाँ आपको अपनी कोई Google की Email id डालकर “Next” पर कि्लक करना है जैसा इस चित्र में देख पा रहे है
इतना करते ही फिर अगले पेज पर आपको अपनी Email id का पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा तो यहाँ पर आप अपना पासवर्ड डाले और “Next” पर कि्लक करे
Step 3. अपना ब्लॉग बनाएं पर कि्लक करे
दोस्तो जब आप Blogger.com पर लॉगइन हो जाते है तब आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलता है
अब आपको यहाँ “अपना ब्लॉग बनाएं” पर कि्लक करना है जैसा आप चित्र में देख सकते है जिसके बाद आपका यूट्यूब ब्लॉग या कोई ब्लॉग बनाने की प्रकृया शुरू होगी जो इस प्रकार है
Step 4. अपने खुद के ब्लॉग का नाम लिखे
जब आप अपना ब्लॉग बनाये पर कि्लक करते है आपके सामने इस तरह का ऑप्शन ओपन होता है
यहाँ बॉक्स में आपको वह नाम लिखना है जिस नाम से आप ब्लॉग बनाना चाहते है अगर आप Youtube Channel का ब्लॉग बना रहे है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखना है और “Next” पर कि्लक करना है
Step 5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले
दोस्तो जैसे ही आप इतना करते है उसी तरह का फिर से आपको ऑप्शन दिखाई देता है जहाँ आपको अपने ब्लॉग का URL नाम देना है
तो यहाँ पर आप जिस नाम से URL बनाना चाहते है वह नाम यहाँ लिखे अगर यूट्यूब चैनल का ब्लॉग बना रहे है तो आपको Youtube Channel का नाम ही लिखना होगा फिर “Next” पर कि्लक करना है
Step 6. अपना खुद का नाम राइटर (Admin) डाले
तो यहाँ पर इस ब्लॉग का मलिक या राइटर आप जिसे बनाना चाहते हो वह नाम लिख सकते है तो यहाँ पर कोई नाम डाले और “Finish” पर कि्लक करे
जब इतना कर लेते है फिर से आपको उसी तरह की ऑप्शन देखने को मिलता है लेकिन यहाँ बस आपको अपना नाम लिखना है
Step 7. आपका यूट्यूब ब्लॉग बन चुका है
दोस्तो जैसे ही आप इतना करते है आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है जहाँ आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा
अब यहाँ से आप नीचे (+) प्लस के ऑइकन पर कि्लक करके ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है और उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है
लेकिन उससे पहले आपको ऊपर “View” के ऑप्शन पर करके अपने ब्लॉग को देख सकते है जो इस प्रकार दिखाई देता है
जिसे आपको कस्टोमाइज करके और सुदंर बनाना होगा जो Reader को पसंद आ सके तो इस तरह आप अपना खुद का यूट्यूब ब्लॉग या कोई ब्लॉग बना सकते है
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है
- ब्लॉग कैसे शुरू करे
- Micro Niche blog kaise banaye?
- एसईओ (SEO) क्या है और कैसे करते हैं
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- WordPress/Blogger Post Me Table Of Contents Kaise Add Kare
निष्कर्ष – Youtube पर Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
यह रही कुछ विषेश जानकरी यूट्यूब ब्लॉग बनाने के बारे में जिसमें हमने Blogger.com पर फ्री में Youtube Blog Kaise Banaye की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप विस्तार से दिया है जिन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी के साथ अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है और इससे पैसा कमा सकते है
आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयेगी रही होगी जिसमें आपको ब्लॉग कैसे बनाये यूट्यूब इसकी पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिखकर बता सकते है साथ ही इस पोस्ट को शेयर कर सकते है जिससे और भी लोग इस जानकरी को पढ़ सके
धन्यवाद ||