फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे – सबसे आसान तरीका

Photo Ka Background Kaise Change Kare Hello Friends, क्या आपको भी रोज नये- नये Photo बनाने का शौक है या Instagram से पैसे कमाने के लिए आप फोटो बनाते है क्या आपको को भी दिक्कत आती है तो ये पोस्ट आपके लिए हो सकती है।

जिसमें मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे बताऊँगा जिससे आप बहुत आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे हटा सकते है या दूसरा लगा सकते है आप में कई लोग ऐसे है जो अपने सोशल मीडिया पर हर रोज नई – नई फोटो अपलोड करते है जिसके लिए वो इंटरनेट से तरह – तरह की फोटो डॉउनलोड करते है जिसमें उस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने में दिक्कत आती है।

कुछ लोग अपने मोबाइल से फोटो खीचते है तो कुछ लोग DSLR जैसे कैमरा तक खरीद लेते है लेकिन DSLR कैमरा भी अच्छा फोटो खीच सकता है वो बैकग्राउंड फोटो को चेंज नही करता है और वैसे भी DSLR कैमरा काफी महंगा होता जो हर कोई तो खरीद नही सकता है लेकिन मैं जो तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हूँ उससे आप न सिर्फ फोटो का बैकग्राउंड चेंज करते है बल्कि आप उसे जैसा चाहे वैसा बना सकते है।

आपको इंटरनेट पर तमान ऐसे Apps मिल जायेंगे जिससे आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है लेकिन मै जो तरीका बताउँगा उसमें आपको Apps भी डॉउनलोड करने की जरूरत नही है अगर आप भी जानना चाहते है बिना Apps के किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे की पूरी दी गयी है।

Table of Contents

Photo Ka Background Kaise Change Kare

जैसा कि मैने पहले ही बताया है फोटो में Background हटाने के लिए हम एक Website का उपयोग करेंगे जिस वेबसाइट का नाम है remove.bg इसके बारे में शायद कुछ लोग जानते होगें तो आइए अब जानते है

Step 1. गैलरी फोटो सेव करे जिसका बैकग्राउंड चेंज करना है

सबसे पहले आप उस फोटो को अपने गैलरी में सेव कर लेना है जिसका आप Background हटाना चाहते है चाहे वह फोटो आप कैमरे से खीचे या फिर कही से डॉउनलोड करे लेकिन वह फोटो पहले गैलरी में सेव करे

Step 2. Remove.bg की वेबसाइट पर जाये

अब आपको किसी ब्राउज़र में जाना है और remove.bg टाइप करके सर्च करना या फिर आप इस लिंक पर कि्लक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते हैं जहाँ आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलता है।

Step 3. Upload Image के ऑप्शन पर कि्लक करे

इस साइट पर जाने के बाद इसके होम पेज पर ही आपको Upload का ऑप्शन दिखेगा (जैसा चित्र में आप ऊपर देख सकते है) तो आपको इसी ऑप्शन पर कि्लक करना है जहाँ यह आपको आपकी गैलरी में ले जायेगा।

Step 4. अपनी फोटो अपलोड करे

अब आप जिस फोटो का आप Background Change करना चाहते है उसे यहाँ से सेलेक्ट करके उस फोटो को Upload कर देना है। 

फोटो अपलोड करने के बाद कुछ प्रोसेस होगी जिसमें कुछ सेकेंड का टाइम लगेगा इसके बाद आपके फोटो का Background Remove हो जायेगा और नीचे आपको Download और Edit करने का ऑप्शन मिलेगा।

Step 5. आपके फोटो का बैंकग्राउंड हट चुका है

अगर आप फोटो का Background सिर्फ हटाना चाहते है तो अब इसे डॉउनलोड पर कर कि्लक करके डॉउनलोड कर सकते हैं अगर आप फोटो का Background बदलना चाहते हैं तो Edit ऑप्शन पर कि्लक करें

Step 6. फोटो पर दूसरा बैकग्राउंड लगाये

जैसे ही आप Edit के ऑप्शन  पर कि्लक करते कई तरह के बैकग्राउंड दिखाये जाते है आपको जो अच्छा लगें चेंज कर सकते है या अलग से भी आप कोई अपना बैकग्राउंड फोटो लगा सकते है।

Step 7. फोटो का कोई बैंकग्राउंड सेलेक्ट करे

अगर आपके पास कोई फोटो है जिसको आप बैकग्राउंड में लगाना चाहते हैं तो उसे Select Photo पर कि्लक करके Upload करना होगा फोटो अपलोड होते ही आटोमेटिक रूप से आपकी मुख्य फोटो के बैकग्राउंड में लग जायेगी

इस तरह आपके फोटो की बैकग्राउंड चेंज हो जायेगा जिसे ऊपर डॉउनलोड बटन पर कि्लक कर डॉउनलोड कर सकते है।

Photoshop Se Photo Ka Background Kaise Change Kare

Photoshop में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना बहुत आसान है बस आपको Play Store Open करके Photoshop Express App Download करना और इसमें लॉगइन करके अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना होगा तो आइए जानते है

Step 1. Photoshop Express App Download करे

सबसे पहले आपको Play Store में जाना होगा जहाँ आपको एक सर्च बार दिखाई देगा इस सर्चबार में आपके Photoshop Express लिखकर सर्च करके Photoshop Express App Download करना होगा।

Step 2. Photoshop Express App Open करे

जब आपका Photoshop Express App डॉउनलोड हो जाता है तब आपको यह App Open करना है जहाँ आपको कुछ फोटो दिखाई देगी और नीचे में Next का ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ आपको Next, Next पर कि्लक करना है

Step 3. Photoshop Express App में Login करे

दोस्तो जब आप Next, Next पर कि्लक करके सभी स्टेप पूरा कर लेते है तब आपको लास्ट में लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देता है जहाँ से आप इस फोटोशॉप ऐप में लॉगइन हो सकते है।

Step 4. Google (Email Id) से लॉगइन करे

अब आपको यहाँ से इस App में लॉगइन करना है जिसके लिए आप Facebook या Google का Use कर सकते है मेरी राय है कि आप Google से लॉगइन करे इसके लिए आपको गूगल के ऑप्शन पर कि्लक करना।

Step 5. अपनी Email ID सेलेक्ट करे

जैसे ही आप गूगल पर कि्लक करेंगे आपके सामने आपके मोबाइल की सभी इमेल आईडी दिखाई देगी जहाँ आप किसी Email ID पर कि्लक करके इस फोटोशॉप ऐप में लॉगइन कर सकते है।

Step 6. अपने बारे में जानकारी भरे

यहाँ आप जैसे ही किसी Emai ID पर कि्लक करेंगे आप इस App में लॉगइन हो जायेगी जिसके बाद आपको अपना नाम और Date Of Birth डालकर Continue पर कि्लक करना है।

Step 7. सभी परमीशन Allow करे

जिसके बाद यह App कुछ परमीशन मागेगा उसे Allow करना होगा जिसके बाद यह App आपकी गैलरी में ले जायेगा जहाँ आपकी गैलरी की सब फोटो दिखाई देगी जिसमें से आप कोई भी फोटो को सेलेक्ट करके उसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।

Step 8. अपना फोटो सेलेक्ट करे

जब आपके गैलरी की फोटो दिखाई देनी लगती है तब आपको उस Image को सेलेक्ट करना है जिस Image या फोटो का बैंकग्राउंट चेंज करना चाहते है तो वह Image सेलेक्ट करे।

Step 9. फोटो का बैकग्राउंड हटाये

यहाँ आप जैसे ही किसी फोटो पर कि्लक करेंगे यह आपको उस फोटो को Edit करने के ऑप्शन पर ले जायेगा जहाँ से आप आसानी के साथ उस फोटो का बैंकग्राउंड हटा सकते है और दूसरा बैकग्राउंड भी लगा सकते है।

Step 10. फोटोशॉप ऐप के अन्य ऑप्शन

इस फोटोशॉप ऐप में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के साथ फोटो का बैंकग्राउंड बदले उसमे कोई इफेक्ट लगाने, स्टीकर लगाने, फोटो का कलर चेंज करने जैसे बहुत से ऑप्शन है जिसका Use करके आप अपना फोटो जैसा चाहे वैसा बना सकते है।

तो इस तरह से आप फोटोशॉप ऐप की मदद से भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है जो काफी आसान तरीका है बस आपको एक App Install करने की जरूरत है अगर आपको कुछ भी समझने में समस्या है तो आप यह Video देख सकते है।

FAQs: Photo Ka Background Kaise Change Kare 

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला Apps कौन सा है?

इंटरनेट पर फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए एक नही बहुत से App है जिसमें से आप कोई भी App Use करके फोटो का बैंकग्राउंट चेंज कर सकते है जिसमें से कुछ मुख्य Apps के नाम इस प्रकार है।
1. PicsArt
2. Background Eraser
3. Photo Background Change Editor
4. Photo Editor Pro
5. Automatic Background Changer App
6. Photo Room Studio
7. Picku Photo Editor
8. Photo Background Eraser

जियो फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

Jio Phone में भी आप आसानी से बैंकग्राउंट चेंज कर सकते है जिसका तरीका मैने ऊपर में विस्तार से बताया है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे

तो इस तरह अब आप समझ गये होंगे Photo का Background क्या है और इसको कैसे बदल सकते है यह एक सबसे आसान तरीका था अगर आप किसी Apps का उपयोग करते तो उसमें ज्यादा समय लगता और शायद ऐसा Background Change नही हो पाता।

आशा करता हूँ ये जानकारी Photo Ka Background Kaise Change Kare आपके लिए हेल्फ फुल रही होगी जो आपको पसंद भी आई होगी ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, Telegram, Quora और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें।

और ऐसी ही जानकारी की सुचना अपने मोबाइल पर तुरंत पाने के लिए हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन बेल को ऑन करें और फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने संबंधी कोई समस्या सुधाव हो कमेंट में अपनी राय जरूर दें ।।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment