Blogger Meaning in Hindi | ब्लॉगर का मतलब क्या होता है

Blogger Meaning in Hindi – ब्लॉगर का मतलब क्या है? Blog Meaning in Hindi – ब्लॉग का मतलब क्या है, ब्लॉग और ब्लॉगर का इतिहास क्या है, ब्लॉगर को हिंदी में क्या कहते हैं।

क्या आपने कभी किसी को ये कहते सुना है मैं एक ब्लॉगर हूँ आज की जिंदगी में जब कोई व्यक्ति दूसरे किसी व्यक्ति के बारे में जानना चाहते है उसका सबसे पहला Question होता है आप क्या करते हैं चलो मैं बता देता हूँ मैं एक ब्लॉगर हूँ लेकिन क्या आप समझ पाये कि मैं क्या हूँ अर्थात Blogger Matlab क्या है।

वैसे तो आज के इंटरनेट युग में बहुत से लोग जानते है कि ब्लॉगर का क्या मतलब है क्योकि इसका एक आसान सा मतलब है कि ब्लॉग बनाने वाले या ब्लॉग पर काम करने वाले व्यक्ति को हम ब्लॉगर कहते है लेकिन वास्तव में Blogger का कोई एक मतलब नही होता है क्योकि Blogger किसी का नाम भी हो सकता है किसी का फैसन भी हो सकता है या कोई वस्तु भी हो सकती है।

इसलिए आज की पोस्ट में हम जानेंगे Blogger Meaning के बारे में विस्तार से कि इंटरनेट पर कितने तरह के Blogger नाम है और उन सभी का मीनिंग इन हिंदी क्या होता है वैसे तो Blogger शब्द पूरी तरह Blog से ही जुड़ा हुआ है लेकिन यहाँ Blog, Blogger और Blogging ये सिर्फ English के अक्षरो में परिवर्तन नही है यहाँ हर किसी Meaning in Hindi अर्थात इन सब का मतलब भी अलग – अलग होता है।

अगर आपको इन तीनो ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग का मीनिंग इन हिंदी जानना है तो आप ये पोस्ट Blogging Meaning in Hindi पढ़ सकते है क्योकि इस पोस्ट में हम सिर्फ Blogger का मतलब क्या होता है तो आइए इसके बारे में बिस्तार से जानते है।

Blogger Meaning in Hindi – ब्लॉगर का मतलब क्या है?

जैसा कि मैने आपको ऊपर ही बताया है कि Blogger Meaning कोई एक सटीक नही हो सकता है क्योकि इंटरनेट पर Blogger नाम की कई चीजें है जिसमें मैं खुद एक ब्लॉगर ही हूँ मैं यहाँ सिर्फ दो ब्लॉगर की बात करूंगा जो Blog या Blogging से जुडे हुए है तो आइए जानते है दोनो के बारे में।

1. Blogger Meaning in Hindi

Blogger एक Website है जो आपको Free Blog/Website बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाती है जिसका नाम ही Blogger.com है यह एक मुफ्त सेवा है जिसे खुद Google आपके लिए खुद उपलब्ध करवाता है क्योकि यह Google का बनाया हुआ एक प्रोडक्ट है जहाँ से आप कोई भी ब्लॉग/वेबसाइट फ्री में बना सकते है बिना एक रूपये खर्च किये।

इस ब्लॉगर की खासियत है कि यहाँ पर कोई भी ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए कोई Domain और Hosting खरीदने की भी जरूरत नही होती है यहाँ आपको फ्री का एक Subdomain मिलता है और ब्लॉग बनाने और उसे Run करने के सभी ऑप्शन फ्री में मिलता है।

यह एक पूरी तरह निशुल्क सेवा है जिसका उपयोग दुनियां का कोई व्यक्ति कर सकता है और एक Blog/Website बना सकता है और Google Adsense से मोनेटाइज करके इससे पैसे भी कमा सकता है।

वैसे Google Adsense से पैसे कमाना इतना सरल नही है क्योकि इसमें ब्लॉग बनाने से लेकर Blog Post लिखने, उस ब्लॉग का Seo करने, ब्लॉग पर ट्रॉफिक लाने और Google adsense से Approvel लेने इसकी Ads ब्लॉग पर लगाने जैसे बहुत से काम है तब आप इससे पैसे कमा पाते है।

लेकिन जैसा आप जानते हैं दुनियाँ में कोई भी काम हो कोई भी सिखकर पैदा नही होता है उसे सिखना पड़ता है अगर आप Blogging सीखना चाहते है और उससे पैसे कमाने चाहते है तो यह Blogger आपके लिए बेस्ट है जहाँ आप बिना पैसे खर्च किये अपने टैलेंट को आजमा सकते है।

बहुत से लोगो के मन में सवाल रहता है कि क्या इस Blogger पर Blog/Website बनाने से उनको बाद में कोई समस्या तो नही होगी क्योकि आजकल जितने भी Blog/Website बनाई जा रही है उनमें 70% से ज्यादा लोग WordPress पर Hosting और Domain खरीद कर बनाते है।

तो इसका आसान सा जवाब है Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाने से आपको कोई समस्या नही होगी इसकी सिक्योटी काफी अच्छी है और इसकी होस्टिंग भी पावर फूल होती है जितना भी ट्रॉफिक आये ये हेंडल कर सकती है।

और बाद में आपको कभी ऐसा लगता है कि ये Blogger ठीक नही है आपको WordPress पर जाना चाहिए तो इस बने बनाये फ्री ब्लॉग को आप WordPress पर ट्रांसफर भी कर सकते है।

Blogger Vs WordPress in Hindi | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन बेहतर है?

2. Blogger Meaning in Hindi

वास्तव में Blogger वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग के काम करता है या यू कहिए कि ब्लॉगिंग के कार्य करता है जैसे मैने यह ब्लॉग बनाया और इसपर नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट के रूप जानकारियां लिखता हूँ और शेयर करता है तो मैं एक Blogger कहलाता हूँ और यही Blogger का वास्तविक मीनिंग इन हिंदी है।

दुनियां का हर वो व्यक्ति जो Blogging का कार्य करता है वो Blogger कहलाता है आप आज भले Blogger ना हो लेकिन जैसे ही आप कोई ब्लॉग बनाते है और उसपर काम करते है आप एक ब्लॉगर कहलायेंगे यहाँ तक कि कोई व्यक्ति अपना ब्लॉग न बनाकर मेरे ब्लॉग पर काम करना शुरू करे तो भी वह ब्यक्ति Blogger ही कहलायेगा।

जब किसी से ये पूछते है कि आप ये पूछते है कि आप क्या करते है वो व्यक्ति जवाब देता है मैं Blogger हूँ या Blogging करता हूँ अर्थात वो यही काम करता है किसी ब्लॉग को मैनेज करने का काम या उसे Run करने काम इसलिए वो ब्यक्ति अपने आप Blogger कहता है।

Personal Blogger Meaning in Hindi

Blog Meaning in Hindi – ब्लॉग का मतलब क्या है?

ब्लॉग गूगल पर प्रकाशित होने वाली एक तरह की Website होती है जब भी आप Google पर कुछ सर्च करते है रिजल्ट में आपको कोई ब्लॉग/वेबसाइट ही दिखाई देता है वैसे Blog/Website में ज्यादा कुछ अंतर नही होता है क्योकि दोनो एक जैसी होती है और एक जैसी काम भी करती है।

उदारहण के लिए आप इस समय यह पोस्ट पढ़ रहे है जो आप एक ब्लॉग पर पढ़ रहे है इसी को ब्लॉग कहते है जब आपको किसी विषय की जानकारी होती है तो आप उस जानकारी को Blog के माध्यम से पूरी दुनियाँ में पहुँचा सकते है और कार्य में आपकी मदद करता है ब्लॉग यह एक तरह का चिट्ठा होता है जो Blogger के द्वारा लिखा जाता है।

आज के समय में Google पर आप जो कुछ भी देखते है वो किसी न किसी Blog/Website के होते है जो या तो मनोरंजन के लिए बनाये गये होते है या किसी विषय की जानकारी शेयर करने बनाये जाते है।

लेकिन एक Blog का वास्तविक मतलब Text से होता है जोकि Text के रूप में किसी विषय की जानकारी शेयर करने से है जब आप किसी विषय की जानकारी लिखकर दुनियाँ भर के लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाने की जरूरत होती है।

वो ब्लॉग आप चाहे फ्री के Blogger पर बनाये या WordPress पर पैसे लगाकर बनाये दोनो एक जैसा ही काम करता है जिसकी मदद से आप अपनी जानकारी दूनियाँ भर लोगो तक पहुँचा पाते है।

इस तरह आप समझ गये होगे कि ब्लॉग क्या होता है या Blog का Meaning in Hindi क्या होता है अगर अब भी Blog क्या है समझने में कोई दिक्कत है तो आप ये पोस्ट Blog और Blogging क्या है और कैसे करे? पढ़ सकते है।

ब्लॉग और ब्लॉगर का इतिहास क्या है – History of Blogger in Hindi?

आज के समय Google पर लॉखो ब्लॉग हैं और उन ब्लॉग मैनेज करने वाले इससे भी ज्यादा ब्लॉगर है जो उन ब्लॉग से अनलिमिटेड पैसे कमाते है और पूरी दुनियाँ में उनकी एक पहचान भी है क्योकि उन लोगो ने ब्लॉगिंग को ही एक विजनेस या काम मान कर करते है जो किसी मजबूरी या आर्डर मानकर नही करते है बल्कि अपनी मर्जी से करते है।

लेकिन क्या आप जानते है Blog या Blogger की शुरूआत कब हुई या किसने किया यह ब्लॉग नाम कहाँ से आया नही पता आइए हम बताते हैं कि blog और blogger का इतिहास क्या है।

इटरनेट की जानकारी अनुसार Justin Hall नामक एक Student ने 1994 ये इंटरनेट पर पहले ब्लॉग का निर्माण किया था जिस ब्लॉग का नाम उन्होंने Links.net रखा था इस  ब्लॉग पर सबसे पहले उन्होंने Brief का एक Post लिखा जिसमें उन्होंने अपने विचारो को साझा किया साथ ही कुछ लिंक भी लगाये।

यह Student Swarthmore University का एक छात्र था जो यह ब्लॉग बनाकर दुनियाँ का पहला ब्लॉगर बना लेकिन उस समय में ब्लॉग नाम की उत्पत्ति नही हुई थी इसलिए उस ब्लॉग को Blog नाम की बजाय एक Personal Home Page के नाम से जाना गया।

यहाँ से कुछ और लोगो ने भी इसी तरह के ब्लॉग बनाये और अपने Personal Life के विचार लिखकर पब्लिश करना शुरू किया यह ब्लॉग एक तरह से उनकी पर्शनल डायरी होता था जिसका मकसद अपनी सोच को बस लोगो तक पहुँचाना था।

धीरे – धीरे यह चीजे काफी पापुलर होने लगी और 1997 में एल Robot Wisdom Website के Creator Jorn Barger द्वारा इस Personal Home Page का नाम बदलकर WeBlog नाम दिया गया जो आज भी इस नाम को लोग जानते है।

क्योंकि ब्लॉग का वास्तविक नाम आज WeBlog ही है
लेकिन फिर भी लोग इस WeBlog को सिर्फ पर्शनल डायरी के रुप में ही use करते थे लेकिन इसकी लोकप्रियता अब तक काफी बढ़ चुकी थी अब लोगो को यह समझ आ चुका था कि अपनी जानकारी या ज्ञान को लोगो तक पहुँचाने WeBlog बिल्कुल सही तरीका है।

इसी के चलते 1998 में WeBlog को एक Open Diary के रूप में लॉन्च किया गया यहाँ इस Open Diary का मतलब था एक ऐसी डायरी जिसे दुनियाँ का कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है लेकिन कुछ ही महीने बाद 1999 में Peter Merholz ने इसका नाम WeBlog नाम से तुरंत ही We को हटाकर Blog नाम रख दिया था।

और कुछ  ही दिनो में यह Blog नाम काफी मसहूर हो गया और इसी सन् 1999 में Pyra Labs में Van Williams और Meg Hourihan ने Blogging करने के लिए एक प्लेटफार्म भी Lonch किया जिसका नाम उन्होंने Blog के नाम पर Blogger रखा इस प्रकार Blogger.com Website का जन्म हुआ जो आज के समय में एक बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है।

यहाँ से काफी लोग इस ब्लॉग और ब्लॉगर को जानने लगे और यह काफी पापुलर हो गया और इसी समय ब्लॉगर पर गूगल की नजर में आया जहाँ गूगल ने ब्लॉगर को खरीद लिया जो आज के समय में एक फ्री होस्टिंग सर्विस है जहाँ से दुनियाँ का कोई भी व्यक्ति अपना फ्री ब्लॉग बना सकता है।

ब्लॉगर को हिंदी में क्या कहते हैं?

ब्लॉगर को आज भी हम दो नाम से जानते है पहला आप blogger.com तो जानते ही हैं और दूसरा blogspot.com जोकि इसका पुराना नाम है लेकिन ये दोनो ही नाम आज भी जब आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं आपके सामने Blogger.com की साइट ही ओपन होती है।

लेकिन यहाँ सवाल यह है कि ब्लॉगर को हिंदी में क्या कहते हैं? तो आप इसको एक चिट्ठा होस्टिंग के नाम से जान सकते है जो एक ब्लॉग बनाने का प्लेटफार्म है जो आपको बिना होस्टिंग और डोमेन के फ्री में अपना ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है।

लेकिन यहाँ पर एक Question और हो सकता है कि ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति ब्लॉगर को हिंदी में क्या कहते हैं? तो जैसा कि आप जानते है ब्लॉग पोस्ट लिखने वाला, ब्लॉग बनाने वाला अर्थात ब्लॉगिंग के कार्य करने वाला व्यक्ति ब्लॉगर होता है जिसको आप हिंदी में लेखक बोल सकते है जो ब्लॉग पर चिट्ठा या डायरी के रूप में किसी टॉपिक की जानकारी लिखता है।

एक सक्सेजफुल ब्लॉगर कैसे बने?

एक एक ब्लॉगर बनाना और एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बनना दो अलग – अगल चीजे है जब आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर उसपर कार्य शुरू कर देते है तभी आप एक ब्लॉगर बन जाते है।

लेकिन सक्सेजफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर नियमित रूप कार्य करना होता है जिसमें समय के साथ मेहनत भी लगती है जब आप ब्लॉग सक्सेज होता है तो आप भी एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बन जाते है।

लेकिन यह कार्य एक दिन या कुछ महीनो का नही है इसमें सालो लगते है जिसमें आपको अपने ब्लॉग को सक्सेज बनाने के लिए अनेको कार्य करने होते है जो आप ब्लॉगिंग का कार्य करके धीरे – धीरे सीखते है और उसे अपने ब्लॉग पर अप्लाई करते है।

FAQs –

ब्लॉगर का हिंदी अर्थ क्या होता है?

ब्लॉगर का मतलब या अर्थ उस व्यक्ति से है जो ब्लॉगिंग कार्य करता है और बहुत से लोग blogger.com वेबसाइट को ब्लॉगर के नाम से जानते है

भारत का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

भारत के नंबर वन ब्लॉगर अमित अग्रवाल जो बहुत पुराने ब्लॉगर होने के साथ काफी फेमस भी है जो ब्लॉगिंग से करोड़ो रूपये कमाते है

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Blogger Meaning in Hindi – ब्लॉगर का मतलब क्या है?

यह थी जानकारी ब्लॉगर क बारे में जिसमें मैने ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति ब्लॉगर की जानकारी के साथ Blogger.com Website की भी पूरी जानकारी विस्तार दिया है आशा करता हूँ ये जानकारी Blogger Meaning in Hindi – ब्लॉगर का मतलब क्या है? आपको अच्छी तरह समझ आ गया होगा कि ब्लॉगर क्या होता है या ब्लॉगर किसे कहते है जिससे आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है और खुद ब्लॉगर बनकर पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दुसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लॉगर का मतलब समझ सके और Blogger.com पर ब्लॉगिंग शुरू करके ब्लॉगर बन सके और पैसे कमा सके अगर अब आपके मन ब्लॉगर के बारे में कोई संदेह हो कमेंट में पूछ सकते है या अपनी राय दे सकते है।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment