चिड़िया वाला गेम डॉउनलोड करे (Top 15 Birds Games)

गेम खेलना हर किसी को अच्छा लगता है खास करके बच्चे जो  उड़ने, भागने जैसी गेम बहुत खेलते है इसीलिए आज की पोस्ट में हम Chidiya Wala Game Download करने और उसे खेलने का पूरा तरीका बताउंगा जिसे बहुत से लोग उड़ने वाला पक्षी मार गेम के नाम से भी जानते है

यह गेम बच्चो के लिए मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन है साथ ही इन गेम को खेलने से ध्यान केंद्र करने की क्षमता बढ़ती है जिसे हम (Concentration Power) बढाना कहते है क्योकि जब आप गेम खेलते है तो आपके दिमांग में दूसरी कोई बात आ ही नही सकती है

लेकिन बहुत से बडे लड़के या युवा लोग पैसे कमाने का चिड़िया वाला गेम खोजते है क्योकि आजकल बहुत सी ऐसी गेम है जिसको खेलने से ऑनलाइन गेम से पैसे कमाए जाते है लेकिन यह Birds Games मनोरंजन करने या टाइम पास करने के लिए है इसमें पैसा कमाने वाला गेम बहुत कम मिलता है

तो अगर आप कोई अच्छा “पक्षी वाला गेम” खोज रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें (15+ Best Birds Game) के बारे में बताया गया है जिसे आप फ्री में डॉउनलोड करके खेल सकते है और कुछ गेम में पैसे से भी पैसा कमा सकते है तो चलिए इसके बारे में जानते है

Chidiya Wala Game Download

दोस्तो इस तरह की गेम खेलने से बच्चो के मनोरंजन के साथ उन्हे काफी कुछ सीखने को मिलता है क्योकि इससे ध्यान केद्रिंत करने की क्षमता बढ़ती है जो बच्चो की पढ़ाई में काफी मदद करती है

साथ बहुत से बच्चो को अलग – अलग पक्षियो जैसे कि तोता, कौवा, गौरैया, मैना आदि चिड़िया के बारे में पता नही होता है तो इनके बारे में जान सकते है उन्हे पहचान सकते है साथ उनके हिंदी और English नाम का ज्ञान मिलता है

इसीलिए आज की पोस्ट मे हम 15 Best Bird Games to Download के बारे में बताउंगा जिन गेम को आप प्लेस्टोर से फ्री मे डॉउनलोड कर सकते है और इसे खेल सकते है क्योकि यह गेम काफी मनोरंजक है तो चलिए इसके बारे में जानते है

चिड़िया वाला गेमDownload Link
Flapping BirdDownload
The Birdcage Download
Angry Birds FriendsDownload
Bird Short Colour Puzzle GameDownload
Angry Birds TransformersDownload
Birdstopiaगूगल सर्च से डॉउनलोड करे
Bird Land: Pet Shop Bird Games Download
Kakapo Run: Animal Rescue GameDownload
Angry Birds JourneyDownload
Bird Jumpलिंक उपलब्ध नही
AB EvolutionDownload
Bubble Bird RescueDownload
Archery Bird HunterDownload
Angry Birds 2 Download
Talking Pierre the parrot GameDownload

1. Flapping Bird

Flapping Bird Game बहुत ज्यादा पुराना गेम नही है लेकिन यह काफी कम समय में काफी फेमस हो चुका है क्योकि यह नई गेम है तो इसके फीचर भी काफी नये है जो आज के समय को ध्यान में रखकर बनाया गया है

इसीलिए इस गेम को एक Smartwatch चिड़िया गेम के नाम से भी जानते है जिसमें आपको चीर से पक्षियो को मारना होता है साथ और भी कई तरह की Bird गेम है जो आप अपनी रूचि के हिसाब से खेल सकते है जो आपको पसंद आती है

यह गेम गेम भी Play Store पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे फ्री में डॉउनलोड कर सकते है इस Game App के साइज की बात करे तो यह मात्र 8.5 MB का तो तुरंत ही डॉउनलोड हो जायेगा जिसे 3.9 की अच्छी रेटिंग भी मिली है क्योकि यह नई गेम है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है

2. The Birdcage 

The Birdcage गेम बाकी गेमो से थोड़ा अलग गेम है क्योकि इस गेम को खेलने थोड़ा दिमांग लगाने की जरूरत होती है इस गेम में काफी रहस्यमई चीजे और Birds है जिनको आपको खोजना होता है इसीलिए यह एक भिन्न प्रकार की गेम है

The Birdcage एक Mystery Puzzle Game है जिसको थोड़ा दिमांग वाले बच्चे ही खेल सकते है इस गेम को आप प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है जिसका साइज 76 MB है, 10 लाख से ज्यादा लोगो ने इसे डॉउनलोड किया है जिसे 3.8 की अच्छी रेटिंग मिली है

इस गेम में आपको कई तरह के Puzzles दिए जायेंगे जिसे आपको साल्व करना होगा इस गेम का Graphic बहुत ही बेहतर है जो इस गेम को और भी Interesting बनाता है

3. Angry Birds Friends

Angry Birds Friends Game एक काफी अच्छी गेम है जिसमें आप चिड़िया मारने, भगाने या उसे उड़ाने जैसी कई गेम आप खेल सकते है साथ ही कई और चुनौती पूर्ण Levels खेलकर मनोरंजन कर सकते है

यह गेम आपको Play Store पर फ्री में मिल जायेगा जिसे आप बिना 1 रूपये खर्च किये अपने मोबाइल मे डॉउनलोड व Install कर सकते है इस गेम के काफी अच्छे फीचर है, लाइट, केलर आदि बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है

यह गेम ज्यादा बढ़ी साइज में भी नही मात्र 87 MB का है जिसे अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग प्लेस्टोर से डॉउनलोड कर चुके है जिसे 4.2 की अच्छी स्टार रेटिंग मिली है जिसमें 10 लॉख से ज्यादा लोगो से रेटिंग दिया है अपने Review दिये है जो इस Chidiya Wala Game को काफी अच्छा बताया है

4. Bird Short Colour Puzzle Game

Bird Short Colour Puzzle Game भी काफी अच्छी चिड़िया मारने वाली गेम है अगर Puzzle Game खेले हो तो यह Puzzle और Bird को मिलाकर बनाया गया यह गेम है जो मजेदार और मनोरंजक जो बाकी गेमो से थोड़ा अलग है

यह कोई नई गेम नही बल्कि काफी पुरानी और पापुलर गेम जिसको करोड़ो लोग प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके Use करते है और गेम खेलकर टाइम पास या मनोरंजन करते है इस App का साइज 92 MB, 4.0 की अच्छी रेटिंग जिसपर 50 लॉख से ज्यादा लोगो ने अपने रिव्यू दिये है

इसे आप भी प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है या फिर गूगल में सर्च करके भी इस गेम को डॉउनलोड कर सकते है लेकिन प्लेस्टोर से डॉउनलोड करना ज्यादा सही रहेगा क्योकि यहाँ रियल और भरोसेमंद गेम ही अपलोड होती है

5. Angry Birds Transformers

Angry Birds Transformers गेम प्लेस्टोर की एक जानी मानी गेम है जिसमें काफी बाई मात्रा में ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह गेम काफी ज्यादा 486 MB अर्थात साइज में है लेकिन इसके फीचर काफी लाजवाब है

यह Bird Game एक तरह रोबोट गेम है जो अलग – अलग रूप और अलग – आकार लेते है जो Hollywood फिल्म Transformers की तरह कार को रोबोट में बदलते है उसी प्रकार का फीचर इस गेम में उपलब्ध है

इस गेम प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड किया जा सकता है जिसे अभी तक 5 करोड से ज्यादा लोग डॉउनलोड कर चुके है जिसे 4.2 की अच्छी रेटिंग मिली है जिसमें लॉखो लोगो ने अपने रेटिंग और रिव्यू दिये है जो इस गेम को काफी अच्छी गेम बताते है

6. Birdstopia

Birdstopia एक काफी अच्छा चिड़िया वाला गेम है इसमें भी आपको Puzzles हल करने का बिकल्प दिया जाता है जहाँ आप चिड़िया के Blocks को फिट करके Puzzles को साल्व करते है यहाँ कई तरह के लेवल है जहाँ कुछ अच्छे खासे ब्लॉक दिए जाते हैं

इसमें आप ब्लॉग को घुमा – फिरा कर Blocks में फिट करते है ताकि वह सही से सेट हो सके कुल मिलाकर यह काफी मजेदार गेम है जो मेरी गारंटी है कि आपको जरूर पसंद आयेगा जिसको आप खेल सकते है और कुछ Point अर्न कर सकते है

इस गेम की एक ही कमी है कि यह प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है इसे आप गूगल में सर्च करके डॉउनलोड कर सकते है फिर मोबाइल में Install कर सकते है जो पूरी तरह फ्री है जिसे करोड़ो लोग डॉउनलोड करके खेलते है

7. Bird Land: Pet Shop Bird Games 

Bird Land: Pet Shop Bird Games प्लेस्टोर की एक जानी मानी Virtual Pet Game है जिसमें आप गेम कम खेलते है बल्कि चिड़ियो की सेवा करते है मतलब उनको खाना खिलाना, पानी मिलाना, उनकी देखरेख करना है यही गेम है

इस गेम को बनाने वाले Cute Mobile Games के निर्माता एक अलग सोच के साथ इस गेम को बनाया जहाँ बाकी गेमो में को चिड़िया को मारने काटने का गेम होता है जिससे बहुत से बच्छे भयभीत भी होते है इसीलिए उन्होने चिड़िया की देख लेख वाली गेम बनाया

यह गेम काफी पुरानी नही है बल्कि नये जमाने के हिसाब से नई सोच के जरिए बनाई गयी है जिसे आप प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है जिसे काफी कम समय में 10 लॉख से ज्यादा लोग डॉउनलोड कर चुके है और इस गेम पर काफी अच्छे रिव्यू और रेटिंग है

8. Kakapo Run: Animal Rescue Game

Kakapo Run: Animal Rescue Game यह पक्षियो वाला गेम काफी अजीब सा है क्योकि गेम में अक्सर पछी उड़ते हुए दिखाई देते है लेकिन इस गेम में पक्षी दौडते है जिसका कंट्रोल आपके पास है कि आप किस तरह कहाँ डौडाना चाहते है

अगर आपने Temple Run और Subway Surfers जैसे Games तो खेले तो इस गेम को खेलने में आपको ज्यादा दिक्कत नही आयेगी जिसमें आपको बाधाओ से बचकर चिड़िया को दौड़ाना होता है यही एक तरह की गेम है

इस गेम को आप प्लेस्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है जोकि यह 129 MB का गेम थोड़ा नया है इसलिए इसे अभी तक 1 लॉख से ज्यादा लोग ही डॉउनलोड कर पाये है लेकिन फिर भी इस गेम पर काफी अच्छे रिव्यू है और इसकी काफी अच्छी रेटिंग भी मिली है

9. Angry Birds Journey

दोस्तो यह Chidiya Wala Game Angry Birds Journey अर्थात क्रोधित पक्षी का गेम है जिसमें पक्षी क्रोधित होकर किसी वस्तु को नुकसान पहुचाते है चाहे वह कोई व्यक्ति हो, पेड, पौधे हो या फिर कोई खाने नीचे की चीजे जो आपको पक्षियो से बतावा होता है

वैसे तो Angry Birds वाले बहुत से गेम इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उन गेमो से अधिक खास यह गेम है जिसकी बनावट अलग है, खेल खेलने के तरीके अलग है, काफी बाई ग्राफिक्स है जो इस गेम को खास बनाता है

यह गेम भी प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप फ्री में डॉउनलोड कर सकते है मात्र 144 MB की यह गेम करोड़ो लोग डॉउनलोड कर चुके है और लॉखो लोगो ने इस गेम को अपने कीमती रिव्यू और रेटिंग दिये है जो बताते है कि यह एक खास किस्म की गेम है

10. Bird Jump

Bird Jump एक तरह की Jumping चिड़िया वाला गेम है जो काफी पॉपुलर आकस्मिक आर्केड गेम होने के साथ भरोसेमंद गेम है क्योकि इस गेम को बनाने वाले डेवलपर केचप्प जो Gaming Sector के बहुत बड़े व्यक्ति है जिनका गेमिंग का एक कंपनी है

लेकिन इस गेम की खास बात Jumping चिड़िया है जिनको Jump कराने का कंट्रोल आपके पास होता है जहाँ आप पक्षियो को जम्प कराकर उन्हे बाधाओ से बताते है जो उड़ते हुए पक्षी का गेम है जिसको खेलने में आपको काफी मजा आता है

लेकिन इस गेम का एक नुकसान कि यह गेम प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है इसे आप गूगल में सर्च करके फ्री में डॉउनलोड कर सकते है फिर मोबाइल में Install कर सकते है लेकिन मुझे आशा है जल्दी ही यह गेम प्लेस्टोर पर उपलब्ध हो जायेगी

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

उड़ने वाला चिड़िया फाइट गेम कौन सा है?

दोस्तो इस पोस्ट में हमने कई ऐसी गेम के बारे में बताया है जिसमें चिड़िया उड़ते हुए फाइट करती है या आपस में लड़ती है

चिड़िया चीर मार गेम कैसे खेले?

अगर आप तीर मारने वाला कोई गेम खेले है तो इस चिड़िया चीर मार गेम को भी आसानी से खेल सकते है जिसमें धनुस से चीर चलाकर चिड़िया को मारि जाता है

तोता या कबूतर चिड़िया रानी गेम कहाँ से डॉउनलोड करे

प्लेस्टोर पर इस तरह की तमाम गेम उपलब्ध है जहाँ से आप चिड़िया रानी या तोता गेम फ्री में डॉउनलोड कर सकते है

निष्कर्ष – चिड़िया वाला गेम डॉउनलोड करे

तो दोस्तो यह थी जानकारी पक्षियो वाले गेम के बारे में जिसमें हमने 15 + Birds Games के बारे में बताया है जिसे आप प्लेस्टोर से फ्री डॉउनलोड करके इस गेम को खेल सकते है अपना मनोरंजन कर सकते है साथ कुछ प्वाइंट भी कमा सकते है

आशा करता हूँ यह जानकारी Chidiya Wala Game Download करनेके बारे में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको कुछ बेस्ट गेम के बारे में पता चला होगा यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कुछ समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment