आज की इस पोस्ट Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye के बारे में है जिसमें मै आपको बताऊँगा कि कैसे आप एक फोन में 2 WhatsApp चला सकते है क्योकि आज हर किसी के पास दो Sim Card होता है और वह दोनो सिम नंबर से Whatsapp चलाना चाहता है।
इसका कारण है नेटवर्क की समस्या और सभी Android Mobile में दो Sim Card लगाने का ऑप्शन होते है ऐसे में ये सभी को समस्या रहती है कि किस नंबर से Whatsapp बनायें क्योकि कुछ लोगो को हमारा पहला नंबर पता होता है कुछ लोगो को दूसरा नंबर पता होता है।
कुछ लोगो को ये समस्या रहती है की हम अपना पर्सनल नंबर या जॉब और वर्क से रिलेटेड नंबर को कैसे WhatsApp पर अलग-अलग रखे हम अपना पर्सनल नंबर सबके साथ शेयर नहीं कर सकते, मतलब जो हमारा पर्सनल नंबर है वो लोगों के साथ शेयर ना हो।
क्योकि हम जब पर्सलन WhatsApp बनाते है तो उसमें WhatsApp DP लगाते है अपनी पर्सनल जानकरी भी देते है और ये सब चीजें लोगो को दिखता है ऐसे में आप चाहे तो दोनो नंबर का Whatsapp एक ही मोबाइल फोन में चला सकते है इसके लिए मे़ैं तीन सबसे सरल तरीके बताऊँगा।
जिसे आप फॉलो करके एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए की समस्या से मुक्त होकर आराम से एक मोबाइल दो WhatsApp चला पायेंगे इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और दिए गये स्टेप को Carefully फॉलो करें।
Table of Contents
Ek Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalaye
किसी एक मोबाइल फोन में 2 WhatsApp कैसे चलाए का सिर्फ एक ही तरीका है कि आपको अपने मोबाइल फोन 2 WhatsApp Install करने होगे और इसके लिए मैं आपको यहाँ तीन तरीके बताउंगा।
अब आप कहेंगे एक मोबाइल फोन में 2 WhatsApp कैसे install करें तो इसके लिए मै तीन Method बताऊँगा जिसको आप उपयोग करके 2 क्या 4 Whatsapp या 10 WhatsApp भी install कर पायेंगे।
Method 1 – WhatsApp Business App करके
किसी भी Android Mobile Me 2 WhatsApp Chalane Ke Liye आपको अपने मोबाइल फोन में WhatsApp Business App डाउनलोड करके Install करना होगा, ये WhataApp Business App आप अपने playstore से डाउनलोड कर सकते है
ये WhatsApp Business App भी आपके WhatsApp की तरह ही काम करता है इसमें वो सभी ऑप्शन है जो आप अपने WhatsApp में उपयोग करते है बल्कि इसमें WhatsApp से कही ज्यादा फीचर और ऑप्शन है।
दूसरा WhatsApp शुरू कैसे करें?
WhatsApp Business App Download करने के बाद आपको उसी तरह इस App में भी लॉगइन करना होगा जैसा आप WhatsApp में करते है जो निम्नलिखित इस प्रकार है।
Step 1. सबसे पहले WhatsApp Business App Install करें और उसे Open करें
Step 2. अपना दूसरा मोबाइल नम्बर डाले और Send OTP पर कि्लक करें
Step 3. अब OTP डाले और Verify पर कि्लक करे
बस आप का दूसरा WhatsApp चालू हो जायेगा इस तरह आप एक मोबाइल फोन में 2 WhatsApp आसानी से चला सकते हैं।
वैसे तो इस App का उपयोग लोग बिजनेस करने के लिए करते है मतलब WhatsApp से पैसे कमाने के लिए लेकिन इसका उपयोग कोई भी कर सकता है अपने पर्सनल काम के लिए भी
Method 2 – Multiple Accounts : Dual Accounts & Parallel Space App
दूसरे Method में आपको अपने Playstore से एक App डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Multiple Accounts: Dual Accounts & Parallel Space आप इसे Playstore से डाउनलोड कर सकते है।
App डाउनलोड करने के बाद आपके कुछ Setting करनी होगी जो नीचे दिया गया है।
Step 1. सबसे पहले मल्टीपल एकाउंट को open करे जो इस तरह के इंटरफेस में दिखता है चित्र में देख सकते है।
Step 2. अब नीचे प्लस आइकन पर कि्लक करे अब जितने भी एप्स आपके मोबाइल फोन में होगें यहाँ पर दिखाई देंगे आपको WhatsApp पर कि्लक करना है।
Step 3. फिर कुछ प्रोसेसिंग होगी और इसी App में दूसरे WhatsApp का क्लोन बन जायेगा जो इस तरह दिखाई देगा चित्र में देख सकते है।
Step 4. अब इस क्लोन WhatsApp पर कि्लक करें और दूसरा नंबर Verify करें।
दूसरा नंबर Verify होने के बाद ये WhatsApp भी बिल्कुल पहले WhatsApp की दिखेगा इसके फीचर और ऑप्शन में कोई अंतर नही होगा।
इस तरह भी आप अपने फोन में 2 WhatsApp चला सकते हैै तो ये था Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye Method 2 का पूरा तरीका।
इसके अलावा भी इस तरह की क्लोन बनाने वाली बहुत सी App प्लेस्टोर पर उपलब्ध जिनका आप उपयोग कर के 2 क्या 10 WhatsApp भी आप अपने एक मोबाइल फोन में चला सकते है।
सभी में तरीका वही होगा अपने WhatsApp का क्लोन बना होगा और दूसरे नंबर से वेरिफाई करना होगा लेकिन सभी ऐप के ऑप्शन अलग – अलग हो सकते हैं।
Method 3 – WhatsApp का क्लोन बनाकर
इस Method आपको कोई भी दूसरी App डाउनलोड करने की जरूरत नही है आप के फोन मौजूद एक WhatsApp से ही हम 2 WhatsApp बना सकते है जिसे हम क्लोन कहते है ये फीचर सभी नये फोन मे आ गया है जिसकी मदद से हम किसी भी Apps का क्लोन बना सकते है।
इसके लिए हम फोन की सेटिंग में जायेंगे और सेटिंग में आप नीचे देखेंगे तो एक App Cloner का ऑप्शन दिखाई देगा।
App Cloner पर कि्लक करेंगे तो वो सभी App दिखाई देंगे जिनका क्लोन बनाया जा सकता है।
अब इसमें आप को WhatsApp भी दिखाई देगा अब आपको इस WhatsApp पर कि्लक करना है।
WhatsApp पर कि्लक करने के बाद Clone App On और Off का ऑप्शन आयेगा जिसे आपको On कर देना है।
सेटिंग On करने के बाद आपके फोन में 2 WhatsApp दिखाई देगा जिसे आप दूसरे नम्बर के साथ Verify करके बहुत आसानी ले चला सकते है।
ये App Cloner की सेटिंग शायद पुराने मोबाइल फोन मे ना मिले लेकिन नये मॉडल के जितने भी फोन है उन सभी में आप को मिल जायेगा।
अगर ये सेटिंग ढूढने मे दिक्कत हो या ना मिले तो सेटिंग मे जाकर ऊपर सर्चबार में लिखेंगे App Cloner तो तुरन्त मिल जायेगा।
FAQs: कुछ सवालो के जवाब
एक फोन में कितने व्हाट्सएप चला सकते हैं?
एक फोन में आसानी से 3 Whatsapp चला सकते है लेकिन अगर आपको तरीका पता है तो 10 या इससे भी ज्यादा चला सकते है
एक फोन में 3 से 4 WhatsApp कैसे चलाए
इस पोस्ट में मैने तीन Whatsapp चलाने का तरीका बताया है जिसमें Whatsapp, Gb Whatsapp डॉउनलोड करके और Whatsapp का क्लोन बनाकर तीन Whatsapp चला सकते है
एक फोन में दूसरा व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें
अगर आप अपने फोन में Whatsapp Download किये है तो आप दूसरा GB Whatsapp भी डॉउनलोड कर सकते है या फिर इसी Whatsapp का क्लोन बनाकर भी दूसरा Whatsapp डॉउनलोड कर सकते है
निष्कर्ष – एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए
यह था आज का हमारा लेख जिसमें आपने जाना Ek Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalaye जिसमें हमने तीन तरीके बतायें है आप को जो तरीका सबसे बड़िया लगे उस तरीके से आपना दूसरा WhatsApp शुरू कर सकते है।
और हमें भी कमेंट में बताएं कि आप को कौन सा तरीका सबसे बेहतर लगा ये लेख आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ दोनो WhatsApp, Facebook अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें
@ धन्यवाद @