ब्लूहोस्ट से होस्टिंग कैसे खरीदें (Bluehost Review in Hindi)

Bluhost Se Hosting Kaise Kharide (Bluehost Review in Hindi) हम सभी जानते है कि WordPress पर कोई Website या Blog बनाने के लिए एक Hosting की जरूरत होती है जहाँ इंटरनेट पर तमाम तरह की अलग – अलग कंपनियाँ है जो Web Hosting सेल करती है आज की पोस्ट में हम Bluehost की होस्टिंग खरीदने के तरीके के बारे में जानेंगे।

यह पोस्ट टोटल Bluehost Review होने वाली है जहाँ हम इस होस्टिंग के फायदे और नुकसान दोनो के बारे में विस्तार से जानेंगे तो अगर आप भी कोई WordPress Website या Blog बनाने की सोच रहे है।

जहाँ आप किसी अच्छी होस्टिंग की तलास कर रहे है तो Bluehost की Hosting आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है जो अपने India की Best Hosting में से एक है जो आपको काफी किफायती दर में अच्छी होस्टिंग उपलब्ध करवाती है।

भारत में इस समय सबसे ज्यादा सेल होने वाली होस्टिंग है Hostinger, Hostgator Or Bluehost Company लेकिन अगर इसके सबसे कम Price की होस्टिंग की बात करे तो वह Hostinger ही है जिसकी होस्टिंग भी काफी दमदार है जो नये ब्लॉगर के लिए काफी बेहतर है क्योकि इसका इंटरफेस काफी Easy है।

अगर आपको Hostinger के बारे में ज्यादा जानना है तो आप यह पोस्ट Hostinger Se Hosting Kaise Buy Kare? पढ़ सकते है फिलहाल तो हम ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदेने के तरीके जानने वाले है तो आइए शुरू करते है।

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide

Bluehost भारत की सबसे अच्छी होस्टिंग में एक बेहतर होस्टिंग मानी जाती है जिसको Use करने वाले लॉखो लोग है गूगल पर आपको जितनी भी साइट देखने को मिलती है वो ज्यादा तर इसी होस्टिंग पर होस्टेड है।

Bluehost की होस्टिंग Daily 20000 से 1 लाख या उससे भी कही ज्यादा की Traffic को आसानी से Handle कर लेती है यह Hosting Fast Loading के साथ – साथ Server Connectivity में भी काफी Powerful और अच्छी मानी जाती है।

इसमें आपको लगभग सभी तरह की होस्टिंग देखने को मिलती है जैसे – Linux Hosting, Windows Hosting, WordPress Hosting, Linux Reseller Hosting Or Windows Reseller Hosting Provide करती है।

यहाँ पर आपको छोटे – बड़े सभी तरह की होस्टिंग मिलती है जो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है लेकिन एक सामान्य ब्लॉग बनाने के लिए Linux Hosting सबसे ज्यादा खरीदी जाती है जो ब्लॉगिंग सीखने वाले नये ब्लॉगर के लिए काफी बेस्ट है।

ये तो रही कुछ बात Bluehost की Hosting के बारे में कि यह कैसी है तो आइए अब इसे खरीदने के तरीके जानते है कि Bluehost Website से आप Hosting कैसे खरीद सकते है।

Step 1. सबसे पहले ब्लूहोस्ट की साइट पर जायें

Bluehost से Hosting खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Bluehost की Official Website जाना होगा जिसके लिए आप Google में सर्च करें Bluehost और पहले लिंक पर कि्लक करें।

या आप इस लिंक पर कि्लक करके भी Bluehost की Official पर जा सकते है जो आपके सबसे आसान रहेगा जहाँ आपको इस तरह से होस्टिंग प्लॉन दिखाई देगा।

Step 2. अपना देश सेलेक्ट करे (India & Us)

ब्लूहोस्ट में होस्टिंग खरीदने का यह फीचर बाकी होस्टिंग कंपनी से अलग है यहाँ से आपको Country Select करना है लेकिन अपनी अपना देश सेलेक्ट करने से पहले आपको ये देखना होगा कि आप इस होस्टिंग पर किस तरह के ब्लॉग बनाना चाहते है और उसे किस देश में रैंक कराना चाहते है।

जैसे – अगर आप एक हिंदी ब्लॉग बनाना चाहते है तो हिंदी ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफिक India से आता है क्योकि हिंदी ब्लॉग India में ही रैंक करता है इस परिस्थि में आपको अपना Country India को Select करके होस्टिंग खरीदना चाहिए।

लेकिन अगर आप एक English Blog बनाना चाहते है तो English Blog US जैसे देश में ज्यादा रैंक होते है और वही से ज्यादा ट्रॉफिक भी आता है ऐसे में आपको अपना Country Us को Select करके होस्टिंग खरीदना चाहिए।

क्योकि जिस देश से ज्यादा ट्रॉफिक आता है और उसी देश की आपकी होस्टिंग होती है तो वह ज्यादा Fast काम करती है क्योकि वह User के काफी नजदीक होती है जहाँ समय कम लगता है।

Step 3. अपना बेस्ट होस्टिंग प्लॉन चुनें

BlueHost में WordPress Blog या Website बनाने के लिए Bluehost में आपको चार तरह के प्लॉन मिलते है जो इस तरह के होते है।

  • Basic plans
  • Plus Plan
  • Choice Plus Plan
  • Pro Plan

लेकिन इसमें से किसी प्लॉन को Buy करने के लिए सबसे पहले इसके बारे में जानना चाहिए क्योकि ये प्लॉग अलग – अलग ब्लॉग वेबसाइट के लिए दिये गये है जो ट्रॉफिक के हिसाब ट्रॉफिक को हेंडल करने के लिए अलग – अलग प्लॉन है जिनकी कीमत भी अलग – अलग होती है तो सबसे पहले हम Bluehost Hosting के प्लॉन जानते है।

1. Basic Plan

इस बेसिक प्लॉन में आप सिर्फ एक Website Host कर सकते है यहाँ आपको एक SSL Certificate, 50 GB SSD Storage, एक साल के लिये Free Domain जिसमें .com, .in के साथ कोई भी डोमेन ले सकते है, 5 Parked Domains और 25 SubDomains मिलते है।

इस Basic Plan की कीमत मतलब Price ₹179/month* से शुरू होती है जोकि Bluehost में यह सबसे सस्ता होस्टिंग है इससे सस्ता आपको Bluehost में दूसरा नही मिलेगा।

GoDaddy Se Domain Kaise Kharide?

2. Plus Plan

Bluehost के Plus Plan में आपको Unlimited Websites Host करने का ऑप्शन मिलता है, Free SSL Certificate के साथ Unmetered SSD Storage भी मिलता है।

इसमें भी आपको Free Domain मिलता है एक साल के लिए जिसमें .com के साथ

कोई भी डोमेन ले सकते है Unlimited Domains को Parked कर सकते है और Unlimited Subdomains भी Add कर सकते है।

इस प्लॉन की कीमत Price ₹279/month* से शुरू होती है यहाँ अगर आप तीन साल के लिए यह होस्टिंग खरीदते है तब यह ₹279 में मिलेगी अन्यथा और भी महंगा पड़ेगा।

3. Choice Plus Plan

Bluehost के Choice Plus Plan में भी आपको Unlimited Websites को Host करने को विकल्प मिलते है और Free SSL Certificate के साथ Unmetered SSD Storage भी मिलता है।

इसमें भी आपको एक साल के लिये Free Domain मिलता है जहाँ .com के साथ कोई भी डोमेन ले सकते है इसके साथ आप Unlimited Domains को Oarked कर सकते है और Unlimited Subdomains भी Add कर सकते है।

इस Plan की सबसे खास बात यह है की इसमें आपको Code Guard Basic Backup भी मिल जाता है।

इस Choice Plus Plan की कीमत मतलब Price की बात करे तो यर ₹299/month* में ही मिल जाता है जो Features के हिसाब से काफी अच्छा Plan माना जा सकता है लेकि Next Renewal में इस होस्टिंग की कीम 919 रुपया हर महीने के हिसाब से देना होता है।

4. Pro Plan

Bluehost के इस Pro Plan में भी आप Unlimited Websites को Host कर सकते है इसमें भी आपको Free SSL Certificate के साथ Unmetered SSD Storage भी मिलता है।

एक साल के लिये Free Domain जहाँ आप .com के साथ कोई भी डोमेन ले सकते है इसके साथ-साथ आप Unlimited Domains को Parked कर सकते है और Unlimited Subdomains भी Add कर सकते है।

इस plan की खास बात यह है की इसमें भी Code Guard Basic Backup भी मिल जाता है जिससे आपका Performance काफी अच्छा होता है।

साथ ही 2 Expert, Domain Privacy के साथ Dedicated IP Address भी मिल जाता है।

इस Pro Plan की कीमत मतलब Price ₹859/Month में मिलता हो जो Features के हिसाब से काफी अच्छा Plan माना जा सकता है यह इस होस्टिंग कंपनी की सबसे महंगी होस्टिंग है।

Step 4. कौन सा प्लॉन चुनना सही रहेगा और क्यो?

दोस्तो इतने प्लॉन के बारे में जानने के बाद बहुत से लोगो को समझ में ही नही आता है कि वह ब्लूहोस्ट से होस्टिंग का कौन सा प्लॉन खरीदें जो उनके लिए इसमें से बेहतर रहेगा।

तो यहाँ पर मेरी राय है अगर आप एक नये Blogger हैं और Blogging सीखने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते तो बेसिक प्लॉन चुन सकते है वो भी तब जब आपको विश्वास ना हो कि आप Blogging में सक्सेज हो सकते है।

लेकिन अगर आप Blogging के बारे थोड़ा बहुत भी कुछ सीखा है और पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको Choice Plus Plan Buy करना चाहिए।

क्योकि आप यहाँ सिर्फ 100 रूपये ज्याद देकर अनलिमिटेड वेबसाइट को होस्ट कर सकते है और इसमें फीचर भी बेसिक प्लॉन से ज्यादा है जब आपका एक ब्लॉग सक्सेज होने लगता है तब मन करता है दूसरा ब्लॉग भी बना लू तब ये होस्टिंग आपके बड़े काम आती है लेकिन बेसिक प्लॉन में आप चाहकर फी दूसरा ब्लॉग नही बना सकते है।

Step 5. अपना फ्री का डोमेन चुनें

जब आप किसी प्लॉन पर कि्लक करके Bluehost से Hosting खरीदने के लिए आगे बढ़ते है तो सबसे पहले आपको अपना Free Domain Name Claim करना होता है जहाँ आपको एक Popup दिखाई देता है जिसमें लिखा होता है Do You Already Have A Domain For Your Hosting Plan?

जिसका मतलब है कि जो आप होस्टिंग खरीद रहे हैं उसके लिए आपके पास पहले से कोई डोमेन है यहाँ पर आपको Yes और No दो ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आपको No पर कि्लक करना है क्योकि हम यहाँ होस्टिंग के साथ मिल रही फ्री डोमेन को Use करने वाले है।

जब आप No पर कि्लक करेंगे तो एक सर्चबार Open होगा जहाँ आप कोई भी नाम लिखकर उस नाम की कोई फ्री डोमेन ले सकते है जो उपलब्ध हो।

या अगर आपके पास पहले कोई डोमेन है तो Yes पर कि्लक करे और अपना पहले रजिस्टर्ड डोमेन डालकर उसे Use कर सकते है और फ्री वाला डोमेने बाद कभी उपयोग कर सकते है।

Step 6. Additional Services को हटाये

ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदेने का यह पार्ट काफी महत्वपूर्ण है डोमेन लेने के बाद Additional Services को हटाना होगा जो Bluehost Hosting Plan के साथ जोड़ देता है और उसके अलग से चार्ज भी लगते है।

इसके लिए आपको जो Additional Services दिख रही हो उसको Uncheck कर दीजिए तो वो Additional Services हट जायेगी जहाँ आपको कोई Extra Charge नही देना होगा।

अपना Domain Name डालने और Additional Services हटाने मतलब Uncheck करने के बाद Continue Button पर Click करे।

Step 7. Bluehost होस्टिंग पर अपना ऑर्डर सारांश देखें

जैसे ही आप Continue Button पर कि्लक करते है आप Next Page पर पहुँच जाते है जहाँ आपको इस खरीदे जाने वाले Hosting का पूरा Summary दिखाई देता है कि आप क्या – क्या खरीद रहे है और उसका चार्जेस कितना लग रहा है।

यहाँ होसिंग की कीमत GST Charge और अगर कोई दूसरी सर्विस Buy कर रहे है तो सभी का चार्ज अलग – अलग आपको दिखाई देगा।

यहाँ पर आपको एक Coupon Code Add करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा इस समय Bluehost से Hosting Buy करने पर 30% तक का Discount Offer चल रहा है इसीलिए Bluehost के Coupon Code में जो Coupon Code उपलब्ध हो उसे डालकर फायदा उठा सकते है।

पूरा Detail अच्छे से Check करने के बाद और Coupon Code अप्लाई करने के बाद Proceed To Payment पर Click करे।

Step 8. Bluehost में Sign Up करे

अब यहाँ पर आपको Bluehost Account में लॉगइन करना होगा अगर आपका पहले से Bluehost Account बना हुआ है तो आप अपना Username और Password डालकर आसानी से लॉगइन कर सकते है।

लेकिन अगर आप एक नये User है तो आपको सबसे पहले Bluehost पर एकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आप Create An Account पर Click पर कि्लक करेंगे।

यहाँ पर एक Sign Up Page Open होगा जहाँ आपको अपना नाम, Email Id, Password, Mobile Number अपना देश, अपना Address और पिन कोड सभी कुछ सही से भर कर Bluehost पर एकाउंट बना सकते है और ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदने का प्रोसेस पूरा कर सकते है।

Step 9. अपना पेमेंट का ऑप्शन चुनें और पेमेंट करे

Bluehost पर अपना Account Create के बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेगे जहाँ आपको अपना Payment Option चुनना है कि किस चीज से पेमेंट करने वाले है।

यहाँ आप Debit Card/Credit Card, Net Banking या Upi से पेमेंट कर सकते है तो यहाँ पर आपके पास जो सुविधा उपलब्ध हो उसे सेलेक्ट करे Required Information डालकर Pay Now पर Click कर दे बस आपका Hosting Buy हो गया।

Payment पूरा होने में 1-5 Minute तक का समय लग सकता है जब आपका Payment पूरा हो जाने के बाद आपके Email Id पर एक Massage आ जाता है जिसमे Bluehost Hosting का User Name और Control Oanel का Details रहता है।

इस Details के जरिए आप अपने होस्टिंग में लॉगइन करके अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है अगर आपको ये नही पता कि WordPress ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाते है तो आप यह पोस्ट WordPress Blog Kaise Banaye पढ़ सकते है।

FAQs –

Q. WordPress Blog Website बनाने के लिए सबसे बेस्ट होस्टिंग कौन सी है?

Ans – दोस्तो इंटरनेट पर बहुत होस्टिंग है जो Wordpres Blog Website बनाने के लिए बेस्ट है जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट Best Hosting Kaise Buy Kare में मिल जायेगी लेकिन WordPress खुद BlueHost को रिकमेंट करता है क्योकि यह कम पैसे में काफी सही होस्टिंग है।

Q. क्या WordPress पर बिना होस्टिंग के ब्लॉग वेबसाइट नही बना सकते है?

Ans – बना सकते हैं, लेकिन इस ब्लॉग वेबसाइट में आपको ज्यादा सुविधा नही मिलती है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – ब्लूहोस्ट से होस्टिंग कैसे खरीदें

तो दोस्तो यह थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Bluehost से Hosting खरीदने के बारे में जिसमें आपने जाना कि ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदने का पूरा प्रोसेस जाना जिसमें मैने इसके प्लॉन की पूरी जानकारी दी है साथ आपके लिए कौन सा प्लॉन बेस्ट रहेगा उसको खरीदने रे तरीके स्टेप बाई स्टेप बताया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Bluhost Se Hosting Kaise Kharide – Bluehost Review in Hindi आपके लिए हेल्पफूल रही होगी जो आपको पसंद भी आई होगी जिसकी मदद से आप Bluehost से आसानी से होस्टिंग खरीद सकते है और अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरो सोशल मीडिया पर शेयर करे और कोई भी समस्या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment