How To Fix Blogger ?m=1 Problem In Hindi

अगर आपका ब्लॉग Blogger.com पर बना हो तो ब्लॉगर में एक प्रकार की समस्या आती है  ?m=1 ये आपके अपने ब्लॉग के URL और सभी पोस्ट के URL में दिखती है इसी इस पोस्ट में हम How To Fix Blogger ?m=1 Problem in hindi की पूरी जानकारी देने वाले है।

ब्लॉगर के इस ब्लॉग में अगर आप Custom Domain भी Add करेंगे तो भी ये समस्या बनी रहती है जैसा आप मेरे URL मैं देख सकते हैं ये URL मेरा उस समय का है जब मैं Blogger पर था।

इससे हमारा URL अच्छा भी नही लगता है और जब हम अपने Blog को Blogger से WordPress में Swich करते है तो redirect error आने लगता है जिसे आप अपने Google search console में देख सकते है।

इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है कि जब आपके ?m=1 problem URL Google में Index होते हैं और आप कि पोस्ट रैंक होती है तब आप Blogger से WordPress में Swich होते हैं तब ये रैंक आपके किसी काम की नही रहेगी।

क्योकि WordPress में जाकर आपके URL चेंज हो जाते है और ऐसा URL /?m=1 वाला आप नही बना सकते है आपके URl के लास्ट में Html है तो WordPress में भी Html बना सकते है लेकिन /?m=1 है तो आप इसको नही बना सकते हैं।

और इससे होगा ये कि जब भी कोई Usre आपके पुराने Url पर कि्लक करेगा तो वो पोस्ट Open नही होगी वहाँ पर 404 का error आयेगा।

वैसे Blogger से WordPress में Swich करने से सभी URL बिगड़ ही जाता है लेकिन आप चाहे तो उसको ठीक भी कर सकते है लेकिन अगर आपके URL में ?m=1 problem है तब आप उसे चाहकर भी ठीक नही कर सकते हैं।

इसलिए हमें इस ?m=1 problem को हटाना बहुत जरूरी है तो आइए जानते है How To Fix Blogger ?m=1 Problem को कैसे दूर करें।

High Quality Backlinks Kaise Banaye?

How to fix Blogger ?m=1 Problem in Blogger?

इस समस्या को दूर करने का कोई आसान तरीका नही है इसके लिए आपको अपने Theme के Html Coding में ही जाना होगा और वहाँ एक Code Add करना होगा।

1. इस समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Blogger के Dashboard जाना होगा और theme option पर क्लिक करना होगा।

2. फिर आपको Edit HTML पर कि्लक करना है अब आपको बहुत सारी Coding दिखाई देगी इस Coding में आपको सबसे नीचे जाना है सबसे नीचे आपको </body> दिख जायेगा।

3. इस </body> के ठीक ऊपर नीचे दिये गये Code को पेस्ट करना Code पेस्ट करने के बाद Save Theme पर कि्लक करना है बस इतना करना से आपके ब्लाग के URL से ?m=1 Problem दूर हो जायेगी।

नोट – ध्यान रहे इस पूरी Coding में दुसरा कुछ भी चेंज नही होना चाहिए नही तो आपके ब्लॉग में कई तरह की दिक्कते आ सकती हैं।

how to fix ?m=1 problem on blogger Code

<script type='text/javascript'>
//<![CDATA[
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
//]]>
</script>

How To Fix Blogger ?m=1 Problem In Hindi

आशा करता हूँ आज का लेख How To Fix Blogger ?m=1 Problem आपको पसंद आया होगा जिसमें दिये गये Code और तरीके से आपकी ?m=1 समस्या दूर हो जायेगी अगर आपकी समस्या दूर हो जाये तो हमें कमेंट में जरूर बतायें।

अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आती है तो निश्चिंत होकर कमेंट या हमारे सोशल मीडिया पर मैसेज कर सकते है और ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram और सभी सोशल मीडिया शेयर करें।।

FAQs – 

Q. क्या ब्लॉगर के ब्लॉग से ?m=1 हटाना जरूरी होता है?

Ans – जी हाँ यह काफी जरूरी है इसको नही हटाने से कई प्रकार की समस्या आती है जो मैने इस पोस्ट में बताया है।

Q. क्या ब्लॉग URL से ?m=1 हटाना सेफ है?

Ans – जी हाँ यह बिल्कुल सेफ है ?m=1 हटाने से आपके ब्लॉग में कोई समस्या नही होगी और इसके फायदे भी आपको मिलेगा।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment