Blogging से पैसे कैसे कमाए 2025 – ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके?

आज तक मैने आपको बहुत सी पोस्ट में Blog क्या है, ब्लॉगिंग क्या है और Blog Kaise Banaye, ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें की जानकारी दी है लेकिन आज की पोस्ट में आप Blog या Blogging से पैसे कैसे कमाए के तरीके जानने वाले है कि एक ब्लॉग से पैसे कमाने के कितने तरीके है और ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है।

दोस्तो एक ब्लॉग बनाने के पिछे लगभग सभी का मकसद होता है कि उस ब्लॉग से कमाई (Earning) करना, लेकिन एक ब्लॉग से भी अर्निंग करने के लिए भी आपको Blog से Earning कैसे करे के तरीके सीखना होगा कि कितने तरह से और कैसे ब्लॉग से पैसे कमाये जाते हैं तभी तो आप ब्लॉगिंग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इंटरनेट पर आपको ब्लॉग बनाने मतलब ब्लॉगिंग शुरू करने के जितने तरीके मिलते है उससे भी कही ज्यादा ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करे के तरीके है जहाँ आपको ये डिसाइट करना होता है कि आपने किस तरह का ब्लॉग बनाया है और उसपर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के कौन से तरीके अप्लाई कर सकते है और उससे अपने ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तो यहाँ पर कुछ User ऐसे भी है जो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके जानने के बाद ब्लॉगिंग शुरू कर लेते है शायद उनको लगता है ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीका सबसे आसान है।

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योकि वर्षो की मेहनत के बाद ब्लॉगिंग में कोई सफल ब्लॉगर बन पाता है जिसके लिए धैर्य के साथ काम करने के अलावा इसमें कुछ पैसे भी इनवेस्ट करने होते है।

बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है कि “Blogger Se Paise Kaise Kamaye” या ब्लॉगर बनकर ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाएं तो इसके लिए आपको ब्लॉगिंग शुरू करना होगा।

जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते है तो आप ब्लॉगर बन जाते है लेकिन अगर आप Blogger बनकर Blogger से ही पैसे कमाना चाहते है तो आपको ब्लॉगिंग Blogger.com पर शुरू करना होगा।

फिलहाल तो हम इस पोस्ट में शुरूआती लोगों के लिए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? का तरीका जानने वाले है तो अगर आपके पास कोई ब्लॉग है या आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को वूरा पढ़े तभी आप समझ पायेंगे कि ब्लॉग से कितना पैसा कमाया जा सकता है और किस तरह कमाया जा सकता है मतलब Blog से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं।

Blogging क्या होता है?

दोस्तो ब्लॉगिंग करने का मतलब होता है किसी ब्लॉग के काम करना है जब आप किसी ब्लॉग के लिए ब्लॉग बनाना या डिजाइन करना उसपर पोस्ट लिखकर पब्लिश करना, उसका Seo करना या उस ब्लॉग से पैसे कमाना जैसा कार्य करते है तो यही कार्य ही ब्लॉगिंग कहलाता है।

ब्लॉगिंग क्या है को ज्यादा बेहतर समझने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि ब्लॉग क्या होता है क्योकि Blog, Blogging और Blogger तीनो ही ब्लॉगिंग का ही पार्ट है।

Blog क्या होता है – ब्लॉग एक तरह का गूगल में प्रकाशित होने Website जैसा प्रोडक्ट है जो वेबसाइट के जैसा दिखता है, वेबसाइट के जैसा काम करता है और वेबसाइट के जैसा ही बनाया जाता है लेकिन यहाँ पर कुछ लोगो को वेबसाइट क्या हो वो भी पता नही है।

दोस्तो गूगल में जो कुछ भी आप सर्च करते है जो कुछ भी रिजल्ट आता है वो किसी न किसी ब्लॉग या वेबसाइट का ही होता है इसी को वेबसाइट या ब्लॉग कहते है।

वेबसाइट किसी कंपनी या प्रोडक्ट के होते है जबकि ब्लॉग किसी पर्शनल व्यक्ति का होता है जो Text के माध्यम से किसी टॉपिक की जानकारी देता है लेकिन आप ब्लॉग को वेबसाइट कह सकते है लेकिन वेबसाइट को ब्लॉग नही कहाँ जा सकता है।

आप आसान भाषा में यह समझ सकत है कि Amazon, Flipkart, जैसी साइट वेबसाइट है और इस समय जो पोस्ट आप पढ़ रहे है वह ब्लॉग है ब्लॉग का मतलब जहाँ किसी टॉपिक की जानकारी मिलती है।

अगर आपको कि बिषय की अच्छी जानकारी है तो आप उस जानकारी को ब्लॉग के माध्यम से लिखकर शेयर कर सकते है जिसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होता है और इस ब्लॉग पर किये जाने वाला कोई भी कार्य ब्लॉगिंग कहलाता है और इसी ब्लॉगिंग के जरिए आप ब्लॉग से पैसे कमाते है।

जिस तरह ब्लॉग एक गूगल का प्रोडक्ट है या यू कहिए की आपकी संपत्ति है और इसपर किये जाने वाला कार्य ब्लॉगिंग कहलाता है उसी तरह ब्लॉग पर काम करने वाले व्यक्ति को हम ब्लॉगर कहते है मतलब जब आप ब्लॉग के काम करने लगते है तो आप ब्लॉगर कहलाते है।

तो रही कुछ जानकारी ब्लॉगिंग के बारे में कि ब्लॉगिंग क्या होता है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Blog और Blogging क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ सकते है।

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?

एक ब्लॉग बनाने के इंटरनेट पर हजारो तरीके हो सकते है लेकिन उन सभी तरीको में Blogger और WordPress को ही सबसे बेहतर माना जाता है और इन्ही दोनो पर सबसे ज्यादा मोबाइल या कंप्यूटर से ब्लॉग बनाये जाते है।

लेकिन मेरी नजर में अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपना ब्लॉग WordPress पर ही बना चाहिए जहाँ आपको कुछ रूपये तो इनवेस्ट करने पढ़ सकते है लेकिन उसके बदले जो आपको फायदा होगा आप कल्पना तक नही कर सकते है।

Blogger में अक्सर वही लोग जाते है ब्लॉगिंग सिखना चाहते है जिसको पैसे कमाना है वह WordPress का चुनाव करता है जहाँ आपके Blogging करने के लिए Coding सीखने की भी जरूरत नही है।

Blogging कैसे शुरू करे?

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने तक एक प्लॉनिंग के साथ काम करना होता है तब आप कही जाकर ब्लॉगिंग में सक्सेज हो पाते है क्योकि ब्लॉगिंग और प्लॉनिंग एक ही कटेगरी में आते है जिसका वास्तविक मतलब भी यही है।

यहाँ पर आपको सोच समझ कर अपने इंनट्रेस्ट के साथ ऐसे टॉपिक चयन करना होता है जिसको आपको ज्यादा से ज्यादा Earning हो सकते है साथ अच्छे डोमेन और होस्टिंग के साथ ब्लॉग बनाना होता है जहाँ आपका ब्लॉग तो अच्छा होना ही चाहिए साथ ब्लॉग पर डाली गयी जानकारी उससे भी कही बेहतर होनी चाहिए।

तभी आप ब्लॉग से पैसे कमाने के सपने को साकार कर सकते है और इससे अच्छे पैसे कमा सकते है ब्लॉगिंग शुरू करने और उससे पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Blogging कैसे शुरू करें और पैसे कमाए पढ़ सकते है जिसमें ब्लॉगिंग शुरू करने की पूरी जानकारी दी गयी है।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

एक Blog को Monetize कैसे करे मतलब Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हो सकते है जिससे आप अपने ब्लॉग को Monetize करके पैसे कमा सकते है लेकिन यहाँ पर आपको समझना होगा कि आपका ब्लॉग किस टाइप का है और आप उस ब्लॉग को कौन – कौन से तरीके Monetize कर सकते है।

यहाँ पर ब्लॉग के Type का मतलब ब्लॉग कि क्वालिटी से है कि आपने किस तरह का ब्लॉग बनाया है जैसे – आपने किसी Affiliate Program को सेलेक्ट करके Affiliate Blog बनाया है।

तो उससे आप आसाना से अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है लेकिन वही पर आपका ब्लॉग शेयरो शायरी वाला है तो आप अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे नही कमा सकते है।

यहाँ पर बहुत से लोग गूगल में सर्च करते है कि WordPress Blog से पैसे कैसे कमाए, Free Blog से पैसे कैसे कमाएं या Google Blog से पैसे कैसे कमाए तो Free Blog, Gogle Blog और WordPress Blog से पैसे कमाने के तरीके अलग नही होते है आप इन्ही तरीको से सभी Blog को Monetize कर सकते है।

तो आइए जानते है कि Blog को Monetize करने के कितने तरीके है और आप उससे अपने ब्लॉग को कैसे मोनेटाइज कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Google Adsense या दूसरे Ads नेटवर्क2 से 4 लॉख रूपये
Affiliate Marketing3 से 5 लॉख रूपये
Sponsored Post40 से 50 हजार रूपये
Services देकर1 से 2 लॉख रूपये
Ebook बेंचकर60 से 70 हजार रूपये
Refer And Earn25 से 40 हजार रूपये
Direct Advertisement70 से 80 हजार रूपये
Social Media3 से 6 लॉख रूपये
Online Courses2 से 4 लॉख रूपये
Url Shortener15 से 20 हजार रूपये
Blog बेंचकर8 से 15 लॉख रूपये

1. Google Adsense या दूसरे Ads नेटवर्क

ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google Adsense ही है जोकि एक Ads नेटवर्क है जिससे आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है और पैसे कमा सकते है Google Adsense की तरह आपको इंटरनेट पर बहुत से Ads नेटवर्क मिल जायेगे जिससे आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है।

लेकिन इंटरनेट पर जितने भी Ads नेटवर्क है उन सभी में Google Adsense सबसे बेस्ट माना जा़ता है चाहे वो फीचर के मामले में हो, Easy to Use के मामले में हो या पैसे Pay करने के मामले में हो Google Adsense के जैसा आपको दूसरा Ads नेटवर्क नही मिलेगा।

लेकिन Google Adsense से ब्लॉग को मोनेटाइज करने के भी कुछ नियम है जिसको आप फॉलो करके ही Google Adsense का उपयोग कर सकते है तो आइए जानते है वो कौन से नियम है जिसको आप पूरा करके Google Adsense का Use कर सकते है।

1. इसके लिए सबसे पहले आपको Google Adsense की वेबसाइट पर जाना होगा और अपना Google Adsense का एकाउंट बनाना होगा।

2. यहाँ पर अपने ब्लॉग का URL देकर अपने ब्लॉग को Google Adsense से Aporovel करना होगा

3. Google Adsense से Aporovel पाने के लिए भी कई नियम है जिसमें आपके ब्लॉग बेहतर से बेहतर होना आवश्यक है तभी आपको Approvel मिल पायेगा।

4. जब आपको Google Adsense से Aporovel मिल जाता है तो इसकी Ads को अपने ब्लॉग पर लगना होगा

5. जब आप अपने ब्लॉग पर Google Adsnse की Ads को लगा देते है तो आपके ब्लॉग पर Ads दिखाना शुरू होती है जिसके आपको पैसे मिलते है।

6. यहाँ पर आपको CPC के हिसाब से कि्लक और इंम्प्रेशन के पैसे मिलते है जितना ज्यादा कि्लक और इंम्प्रेशन आयेगा आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है।

ये तो रही Google Adsnse की बात आइए अब दूसरे Ads नेटवर्क Ezoic की बात करते है।

Ezoic

Ezoic भी एक बेस्ट Ads नेटवर्क में से एक है जो आपको Google Adsense से भी अधिक पैसा देता है साथ ही इसमें आपको कई तरह के फीचर भी मिलते है जो आपको Google Adsense में नही मिलेगा।

इसके फीचर की बात की जाय तो ब्लॉग को मोनेटाइज करने का फीचर, रेफर एण्ड अर्न करके पैसे कमाने का फीचर, ब्लॉग की स्पीड को ओप्टिमाइज करने का फीचर इसके अलावा कई तरह के बोनस पाने का फीचर Ezoic में है जिसका आप उपयोग कर सकते है जबकि Google Adsense में सिर्फ ब्लॉग मोनेटाइज करने का फीचर है।

Ezoic का भी उपयोग करने के लिए आपको इसका Approvel लेना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको Ezoic का एकाउंट बना होगा और इसे अपने ब्लॉग के साथ कनेक्ट करना होगा।

दोस्तो Ezoic में एकाउंट बनाना उसे ब्लॉग से कनेक्ट करना और इसका उपयोग करना Google Adsense की तरह इतना आसान नही है खासकर के एक नये ब्लॉगर के लिए, क्योकि इसको समझना थोड़ा मुश्किल होगा जैसे शायद मुझे हुआ था कि Ezoic से Approvel मिलने के बाद भी मैं उसको उपयोग नही कर पा रहा था।

वैसे इस Ezoic की खासियत भी है कि आप Google Adsense के साथ भी Ezoic का उपयोग कर सकते है और दोनो से हाई Cpc के साथ पैसे कमा सकते है और Ezoic में ऱेफरल प्रोग्राम से भी अच्छी कमाई होती है बस आपको वो User ढूँढना है जिसके पास ब्लॉग हो और वह Ezoic का उपयोग करना चाहता हो जब वह आपके रेफरल लिंक से Ezoic का एकाउंट बनाकर Ezoic से Earning करेगा तो उसका 3% आपको लाइफ टाइम मिलता रहेगा।

Media.net

Media.net भी blog ko monetize kaise kare या ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के लिए एक अच्छा Ads नेटवर्क है लेकिन इसकी एक ही कमी मुझे समझ नही आती है कि यह सिर्फ English ब्लॉग को Approvel देता है हिंदी या किसी दूसरी भाषा के ब्लॉग को Approvel नही देता है।

तो अगर आपके पास English Blog है तो आप इसका उपयोग कर सकते है लेकिन मेरी राय है कि आपका ब्लॉग किसी भाषा में हो Google Adsense या Ezoic का उपयोग करे अगर किसी कारण इन दोनो का उपयोग नही कर पा रहे है तो ही Media.net का उपयोग करें।

2. Affiliate Marketing

ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके में Affiliate Marketing काफी फेमस है जिसको सभी ब्लॉगर Use करते है और इससे अच्छी खासी कमाई करते है क्योकि यह ब्लॉग से Earning करने का सबसे बेहतर तरीका है।

Google Adsense का Approvel मिलने के बाद किसी ब्लॉगर की सबसे बड़ी समस्या होती उसके ब्लॉग का ट्रॉफिक क्योकि ब्लॉग ट्रॉफिक से ही आपकी कमाई होती है जितना ज्यादा आपके ब्लॉग का ट्रॉफिक होगा आप उतना ज्यादा पैसे पैसे कमाते है।

लेकिन एक नये ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रॉफिक लाना किसी के लिए संभव नही है लेकिन “Affiliate Marketing ब्लॉग से पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जहाँ आपके ब्लॉग का ट्रॉफिक कम है तब भी आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है “ क्योकि Affiliate Marketing के लिए आपको ज्यादा टॉफिक की आवश्यकता नही होती है।

इसके लिए बस आपको कुछ Affiliate Program Join करना होता है जहाँ आपको एक Affiliate Link मिलता है और उस लिंक को अपने ब्लॉग में या ब्लॉग पोस्ट में कही पर Add कर देता होता है।

जब कोई User उस लिंक पर कि्लक करके कोई कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है जो सभी कंपनियो के अलग – अलग कमीशन होते है जहाँ आपको 60% तक भी कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing क्या है – तो यह एक ऐसी सेवा होती है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाते है जिसके बदले कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है जो आपके ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीका बनता है।

आइए अब हम कुछ अच्छे अफिलिएट प्रोग्राम के बारे में जानते है जिसमें आपको ज्यादा कमीशन मिलता है जिससे आपकी समस्या ब्लॉग से पैसे कमाने काफी हद तक दूर हो सकती है।

Affiliate Blog Kaise Banaye बिना Adsense से पैसे कैसे कमाए?

Amazon Affiliate program

आप Amazon के बारे में जानते ही होगे जहाँ से आप अक्सर शापिंग भी करते होगे इसी Amazon के Affiliate program को ज्वाइन करके आप इससे अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

Amazon में आपको बहुत से प्रोडकट मिलते है जिसको आप अपने ब्लॉग के जरिए सेल करवा सकते है यहाँ पर आपको प्रोडक्ट के हिसाब कमीशन मिलता है जो 1% से 15% या उससे भी ज्यादा हो सकता है।

Hosting Affiliates

यह तरीका अगर अगर आप ब्लॉगर हैं तो होस्टिंग के बारे में जानते ही होगे जो एक ब्लॉग बनाने के काम आती है इन्ही होस्टिंग कंपनियो के Affiliate program को आप ज्वाइन कर सकते है और उनकी होस्टिंग को सेल करवा कर आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है जहाँ आपको 60% तक कमीशन मिलता है।

क्योकि यहाँ एक ही प्रोडक्ट है जिसको आप सेल करवाते है और प्रोडक्ट सिर्फ वही लोग खरीदते हैं जो ब्लॉग बनाने वाले हो इसलिए इस प्रोडक्ट की ज्यादा सेल वही हो सकती है जिस ब्लॉग पर ब्लॉग बनाने की जानकारी दी जाती है जो आपको ब्लॉग कुछ इस टाइप का है तो आप इसको Use कर सकते है।

Blogging Tools Affiliates

एक ब्लॉग बनाने या ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत से Blogging Tools का उपयोग होता है जैसा आपको पता होगा जिसको ब्लॉगर पैसे देकर खरीदते है इन्ही टूल्स का आप अफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है और उनके टूल को सेल करवा कर उससे काफी अच्छी Earning कर सकते है।

क्योकि Blogging Tools में आपके सबसे ज्यादा कमीशन 70% तक मिलता है जो किसी अफिलिएट प्रोग्राम में आपको नही मिलेगा।

3. Sponsored Post

Paid reviews या Sponsored Post भी ब्लॉग से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग का पापुलर होना और उसपर ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफिक आना जरूरी है।

क्योकि Sponsored Post अक्सर बड़े – बड़े ब्लॉग को मिलता है जिनके ट्रॉफिक ज्यादा होते है क्योकि जब कोई कंपनी किसी Sponsored Post के लिए ऑफर करती है तो सबसे पहले उस ब्लॉग का ट्राफिक देती है उसके बाद ही किसी को Sponsored Post मिलते है।

जहाँ आप अपने हिसाब से चार्ज करते है कि आप Sponsored Post का कितना पैसा लेंगे यहाँ आपका ब्लॉग काफी पापुलर है जिसपर अच्छा खासा ट्राफिक है तो आप $100 से $500 चार्ज कर सकते है जो ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें का एक सबसे बेहतर तरीका है।

इस तरीके में आपको ज्यादा मेहनत या एफर्ट नही लगना होता है बस वो कंपनी जो कुछ भी प्रोडक्ट या सर्विस Sponsored करती है उसे अपने ब्लॉग के जरिए लोगो तक पहुँचाना होता है मतलब आप सिर्फ उस चीज को अपने ब्लॉग पर Add कर देना आपका काम खत्म हो जाता है।

4. Services देकर

यदि आपके अंदर कोई स्किल है जो लोगो के काम आ सकती है तो उस स्किल को सर्विस के रूप में लोगो को देकर भीब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है जहाँ आपको किसी थर्ड पार्टी को Use करने की जरूरत नही है जिससे आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है।

उदाहरण के लिए एक ब्लॉगर को लगभग ब्लॉगिंग करने का स्किल होता है जिसमें content writing, logo creation, SEO, Site Optimization आदि जिसको आप अपने ब्लॉग पर सर्विस के रूप लोगो को दे सकते है और उसके बदले ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए बस आपको अपने ब्लॉग में किसी ऐसी जगह इस सर्विस को देना होगा जहाँ ज्यादा से ज्यादा User उसे देख पायें जिसमें बस आपको उस सर्विस के बारे में बता देना है कि आप यह कार्य उनके लिए पैसे लेकर कर सकते है।

जैसे आपको ब्लॉग बनाना आता है तो आप इस कार्य को लोगो के लिए कर सकते है और इसके लिए आप अपने हिसाब से चार्ज कर सकते है क्योकि बहुत से User है जिसको ब्लॉग बनाना नही आता है वो आपसे ब्लॉग बनवायें जो आपको अच्छे पैसे भी देंगे।

दोस्तो किसी ब्लॉग को बनाने में कितना समय लगता है मुश्किल से 1 से 2 घण्टा जिसके लिए लोग 4000 रूपये से 5000 रूपये तक मिल सकते है।

5. Ebook बेंचकर

ब्लॉगिंग एक ऐसा कार्य है जिसमें बहुत कुछ सीखने साथ बहुत कुछ expertise और experience हो जाता जिसके दम पर आप बहुत से कार्य कर सकते है इसी कार्य में Ebook बनाना भी शामिल है।

बहुत से ब्लॉगर expertise और experience के दम पर Ebook बनाते है और उसे ब्लॉग के जरिए ही सेल करके ब्लॉग से पैसे कमाते है तो अगर आप भी Ebook बना सकते है तो इस तरह से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है।

Ebook बनाने से आपको दो तरह के फायदे होते है पहला जब User आपके ब्लॉग पर आता है तो ब्लॉग के जरिए Google Adsense से पैसे कमाते है और Ebook खरीदता है तो उससे आप पैसे कमाते है यहाँ पर आप अपने हिसाब से Ebook की कीमत निर्धारित कर सकते है कि आप कितने रूपये में Ebook Sell करना चाहते है।

6. Refer And Earn

जिस प्रकार आप Affiliate Marketing से पैसे कमाते है उसी प्रकार आप Refer And Earn के द्वारा पैसे कमा सकते है इंटरनेट पर बहुत से आपको Refer And Earn प्रोग्राम मिल जायेगे जिनको आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है और ब्लॉग को मोनेटाइज करके उससे पैसे कमा सकते है।

Refer And Earn में भी आपको बहुत से अच्छे – अच्छे प्रोग्राम मिलते है जिसमें आपको किसी प्रोग्राम में सिर्फ एक बार पैसा मिलता है तो Refer And Earn Program में आपको लाइफ टाइम भी पैसा मिलता है।

जैसे Groww App, Google Pay, Phone Pe आदि ऐसे प्रोग्राम है जो आपको रेफरल पर एक बार पैसे देते है जबकि Upstox, Ezoic, Shorte.st आदि कुछ ऐसे प्रोग्राम है जो आपको लाइफ टाइम भी पैसे देते है।

इन सभी प्रोग्राम को आप फ्री में ज्वाइन कर सकते है और इसके रेफरल लिंक को

अपने ब्लॉग में Add करके इससे पैसे कमा सकते है जो ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं 7 बेहतरीन तरीके में से एक तरीका यह भी है जिसमें आपको ज्यादा मेहनत या एफर्ट लगाने की आवश्यकता नही है।

7. Direct Advertisement

यह तरीका भी एक का बेस्ट तरीका है जो Ads के जरिए ही है और Google Adsense की तरह ही है लेकिन आप यहाँ Google Adsense या किसी भी Ads नेटवर्क से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Direct Advertisement का क्या मतलब है – जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा लोगो तक पहुँचाना चाहती है तो वह अपने सर्विस या प्रोडक्ट का Ads के माध्यम से प्रचार करवाती है जिसके लिए वह Google Adsense जैसे Ads नेटवर्क को पैसे देती है।

यहाँ पर एक तरह समझौता होता है कि इस प्रोडक्ट का प्रचार करना है और इतने दिन तक करना जिसके लिए Google Adsense कुछ पैसे चार्ज करता है जो कंपनी Ads चलवाने के बदले देती है अब Google Adsense उस Ads को हम जैसे ब्लॉगर के ब्लॉग पर दिखाता है जिसके बदले उस पैसे कुछ % हमें मतलब ब्लॉगर को देता है।

लेकिन Direct Advertisement में कोई कंपनी डायरेक्ट किसी ब्लॉगर से संपर्क करती है और उसके ब्लॉग पर अपने Ads दिखाने को बोलती है जहाँ आपको ज्यादा पैसे मिलते है लेकिन इसके लिए आपका ब्लॉग पुराना और फेमस होना चाहिए तभी आप इस तरह ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

8. Social Media

अगर आप Social Media पर काफ़ी एक्टीव रहते है और आपकी अच्छी Following हैं, तब आपको बहुत से brands आसानी से मिल जाते है और आप इनसे पैसे कमाते है क्यूंकि brands ऐसे sponsored social media posts के लिए बहुत ज्यादा पैसे प्रदान करते हैं.

यहाँ पर आप Post और Re-Post के लिए भी काफी पैसे charge कर सकते हैं इसके लिए पहले आपको अपने Socal Media Following के ऊपर काम करना होगा और साथ में उनमें अच्छा engagement भी प्राप्त करना होगा तभी आप इस तरीके से अपने बलॉग को मोनेटाइज कर सकते है।

यहाँ पर कंपनियो के अलावा भी बहुत User हैं जो अपने सोशल मीडिया को Groww करना चाहते है और वह आपके सोशल मीडिया और ब्लॉग से ट्रॉफिक चाहते है जिसके लिए वह अच्छी कीमत भी देते हैं जिसका उपयोग आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए सकते हैं।

यहाँ पर बस आपको उनके सोशल मीडिया एकाउंट का लिंक अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया पर लगाना है जिसके लिए आप उनसे एक हैवी एमाउंट चार्ज करते है।

9. Online Courses

आज के समय में Online Courses सभी के लिए एक जरूरी चीजें बन गयी है चाहे वह किसी पढ़ाई के कोर्स हो या किसी इंटरनेट की जानकारी का कोर्स हो सभी तरह के कोर्स बनाकर आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

लेकिन किसी भी कोर्स को बनाने के लिए आपको कुछ tools और technology की जरूरत होगी जिसे आप कुछ समय देकर इंटरनेट से सीख सकते है और अपना कोर्स बनाकर अपने ब्लॉग के जरिए सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

क्योकि आजकल लोगों को बहुत जल्दी है ऐसे में वो आपके paid courses की तलाश करते हैं और उसे Buy करते है जिससे कि वो आसानी से इसे follow करके सीख पायें वहीँ यदि आपके content को लोग पसदं करते हैं तब आप भी अपने Online Courses जरुर से launch कर सकते हैं और इससे अपने ब्लॉग मोनेटाज कर सकते है।

क्योकि यह कोर्स काफी महंगे होते है जिससे आप अच्छी खासी कमाई करते है जोकि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं के 7 बेहतरीन तरीके में से एक है जिसका आप उपयोग कर सकते है और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

10. Url Shortener

Url Shortener एक तरह की वेबसाइट होती है जहाँ से आप किसी Url के शार्ट कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है इस Url Shortener की खासियत होती है कि यह आपके Url को शार्ट करने के साथ उसमें एक छोटा सा Ads लगा देती है जिसके के द्वारा आपकी कमाई होती है।

इंटरनेट पर आपको बहुत सी Url Shortener वेबसाइट मिल जायेगी जैसे – Shorte.st, Za.gl, Za.gl, Ouo.io आदि को ज्वाइन करके यहाँ से आप किसी Url को शार्ट कर सकते है और उस शार्ट किये गये Url के अपने ब्लॉग में Add करके इससे ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

क्योकि जब कोई User उस लिंक पर कि्लक करता है उसे कुछ सेकेण्ड की एक Ads दिखाई देती है उसके बाद वह Url Open होता है और इसी Ads देखने आपको पैसे मिलते है।

यहाँ पर आपको कि्लक के हिसाब से पैसे मिलते है मतलब जितना उस लिंक पर कोई कि्लक करेगा आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी जो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने एक अच्छा तरीका हो सकता है जिसको आप अपने ब्लॉग पर अप्लाई कर सकते है।

11. Blog बेंचकर

ब्लॉग से पैसे कमाने का यह तरीका काफी निराला है जिससे आप जब चाहे अपने ब्लॉग को बेंचकर एक बड़ा एमाउंट कमा सकते है जैसे आप कोई संपत्ति बेंचर तुरंत पैसे प्राप्त कर लेते है उसी तरह ब्लॉग को बेंचकर भी तुरंत पैसे प्राप्त कर सकते है।

दोस्तो इंटरनेट पर ही बहुत सी ऐसी साइट है जहाँ आप अपने ब्लॉग को Easy रूप से तुरंत के तुरंत सेल कर सकते है और तुरंत पैसे भी प्राप्त कर सकते है जोकि आपके ब्लॉग के ट्रॉफिक के हिसाब से आपको तुरंत पैसे मिल जाते है।

यहाँ पर आपके ब्लॉग के हिसाब से उस ब्लॉग की कीमत तय होती है अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रॉफिक है और उसपर Google Adsense का Approvel मिला हुआ है तो आप उस ब्लॉग बहुत अच्छी कीमत पर बेंच सकते है।

मैने इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ब्लॉग देखें है दे करोड़ो रूपये में भी बिके है और कुछ सिर्फ लॉख तक सीमित रह गये जो ट्रॉफिक के हिसाब से वही कीमत उस ब्लॉग को मिली यहाँ पर बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो सिर्फ ब्लॉग बनाने और सेल करने का कार्य करते है इसी तरह आप भी करके ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है।

ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है?

यहाँ तक आपको यह अंदाजा तो हो ही गया होगा कि ब्लॉग से पैसे कमाने के कितने तरीके है जिसको आप अप्लाई करके कितने पैसे कमा सकते है लेकिन इन सभी तरीको से पैसे कमाने का मुख्य सोर्श आपके ब्लॉग का ट्रॉफिक है जितना आपके ब्लॉग का टॉफिक होगा आप उतना ज्या पैसे ब्लॉग से कमा सकते है।

आसान शब्दो में कहाँ जाय कि ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है? तो इसका कोई निश्चित अनुपात नही हो सकता है क्योकि इससे आप लॉखो – करोड़ो भी कमा सकते है या आप एक रूपये भी ना कमा सको।

क्योकि यहाँ टोटल कमाई आपके ब्लॉग ट्रॉफिक पर डिपेंड करता है कि आपके ब्लॉग पर कितने User आ रहे है क्योकि आप इन User से ही पैसे कमाते है तो सबसे पहले ब्लॉग ट्रॉफिक पर कार्य कीजिए उसके बाद इन तरीको को अप्लाई कीजिए।

जो इस तरह आप समझ गये होगे कि ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है? या ब्लॉग से कितनी Earning होती है और इसके तरीके क्या है और कैसे अप्लाई करना जिसका Use करके पैसे कमा सकते है उमीद है आपको इस पोस्ट में अपने पश्न का उत्तर मिल गया होगा अब कुछ जरूरी Question के उत्तर भी जान लीजिए।

FAQs –

ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?

ब्लॉग से इनकम करने का तरीका बहुत से है, जैसा आप पोस्ट में पढ़ चुके है जैसे AdSense, एफिलिएट मार्केटिंग, पेड पोस्ट, इत्यादि.

ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करे?

ब्लॉग को आप Google AdSense, Affiliate Marketing, Referral Program, Sponsorship, तमाम तरह से ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है

ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है?

ब्लॉग से लाखो और करोड़ों की कमाई भी हो सकती है जिसकी कोई लिमिट नही है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Blogging से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो यह थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके के बारे में कि ब्लॉग से Earning कैसे होती है या ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे कैसे करें के तरीके के बारे में जिसमें मैने आपको कुछ 11 तरीके तरीके बताया है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग मोनेटाइज करके ब्लॉगिंग से अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है।

आशा करता हूँ ये जानकारी ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं 7 बेहतरीन तरीके आपको पसंद आया होगा जिसमें मैने 7 क्या 10 से ज्यादा तरीका बताया है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा तरीके के बारे में जान सके और उसको अप्लाई करके ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके।

ये जानकारी Blogging Se Paise Kaise Kamaye आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके पढ़ सके और इसकी जानकारी ले सके।

साथ ही इस पोस्ट के बारे में जो या सुझाव हो कमेंट में लिख सकते है जिसका आपको अवश्य उत्तर दिया जायेगा।

मेरा नाम मनोज कुमार है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से "ब्लागिंग, टेक्नोलॉजी" से संबंधित सभी जानकारी साझा करता हूं जिसमें आपको बिलकुल सही जानकारी दी जाती है

Leave a comment